काला धन: ममता बनर्जी के मंत्री की करीबी के घर छापेमारी में मिला नोटों का पहाड़!

 | 
ed arpita mukharji

पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। इस कार्रवाई में मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए। जिसके बाद बाद पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में सियासत गरमा गई है। जांच एजेंसी को शक है कि ये पैसे स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले में कमाए गए हैं। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

छापेमारी में मिला नोटों का जखीरा!

पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड भर्ती घोटाले के संबंध में की जा रही है। इस दौरान बंगाल सरकार मंत्री पार्थ चटर्जी के विभिन्न ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। 

parth chatarji
Image Source: NBT & ED

इस दौरान मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी छापेमारी की गई तो उनके घर नोटों का जखीरा मिला। छापेमारी में बरामद नोट इस कदर बरामद हुए कि जाँच अधिकारी भी देख कर हैरान हो गए। तस्वीरो में आप देख सकते है कि किस तरह नोटों के बंडल जमीन पर पहाड़ बनाये हुए पड़े है। 


बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी  के घर से 20 करोड़ कैश बरामद किया गया है। ईडी को यह रकम अर्पिता के आवासीय अहाते से मिली है। छापा मारने पहुंची टीम इस रकम को गिनने के लिए बैंक कर्मचारियों और काउंटिंग मशीन की मदद ले रही है। इसके अलावा अर्पिता के घर से 20 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। 

अर्पिता के घर से 20 मोबाइल फोन भी मिले!

ed parth chartarji
Image Source: ED (Twitter)

चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। हालांकि अभी तक यह नहीं साफ हो पाया है अर्पिता इतने फोन का इस्तेमाल किसलिए कर रही थीं। अधिकारी यह जानकारी निकालने में जुटे हैं कि आखिर इतने ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल होता किसलिए था? फोटो में दिखाई दे रहा है कि बड़ी संख्या में 500 और 2000 के नोट कमरे में पहाड़ की शक्ल में पड़े हुए है। 

कौन हैं अर्पिता मुखर्जी? 

अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी ने छापेमारी की तो करीब 20 करोड़ कैश बरामद हुए। वंही पार्थ चटर्जी के घर पर भी शुक्रवार से ही छापेमारी चल रही है। इस बीच सवाल खड़े हो रहे हैं कि अर्पिता मुखर्जी कौन हैं और वे पार्थ चटर्जी की करीबी कैसे बनीं? 


अर्पिता मुखर्जी को लेकर कहा जा रहा है कि वो पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं। पार्थ चटर्जी, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे हैं। और फ़िलहाल, केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच के दौरान अर्पिता मुखर्जी की संलिप्तता की बात सामने आई थी। 

ed parth chatarji
Image Source: Social Media

ईडी की रेड से सु्र्खियों में आई अर्पिता मुखर्जी की बात करें तो वो बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं, हालांकि बेहद कम समय के लिए। अर्पिता मुखर्जी ने अपने फिल्मी कॅरियर में ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं। उन्होंने बांग्ला फिल्मों के अलावा ओडिया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। 

ed parth chatarji
Image Source: Social Media

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी दक्षिण कोलकाता में लोकप्रिय दुर्गा पूजा समिति नकटला उदयन का संचालन करते हैं। वंही अर्पिता मुखर्जी इन्ही दुर्गा पूजा पंडालों में सिरकत करती रही, चूँकि बह फिल्मो में काम कर चुकी थी इसी बजह से धीरे धीरे उनका करीबी रिस्ता पार्थ चटर्जी से बनता चला गया। 

इस छापेमारी पर ममता बनर्जी की पार्टी क्या बोली?

टीएमसी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर खुद को इस घोटाले से दूर कर लिया है। कहा गया है कि टीएमसी का इन पैसों से कोई लेना देना नहीं है। जांच में जिनके भी नाम सामने आए हैं, जवाब देना उनका और उनके वकीलों का काम है। टीएमसी अभी पूरे मामले को करीब से देख रही है। समय आने पर प्रतिक्रिया दी जाएगी। ममता की पार्टी ने तो ये कहकर पल्ला झाड़ लिया है, लेकिन बंगाल में बीजेपी इसे लेकर आक्रामक हो गई है।