काला धन: ममता बनर्जी के मंत्री की करीबी के घर छापेमारी में मिला नोटों का पहाड़!

पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। इस कार्रवाई में मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए। जिसके बाद बाद पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में सियासत गरमा गई है। जांच एजेंसी को शक है कि ये पैसे स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले में कमाए गए हैं। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
छापेमारी में मिला नोटों का जखीरा!
पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड भर्ती घोटाले के संबंध में की जा रही है। इस दौरान बंगाल सरकार मंत्री पार्थ चटर्जी के विभिन्न ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।

इस दौरान मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी छापेमारी की गई तो उनके घर नोटों का जखीरा मिला। छापेमारी में बरामद नोट इस कदर बरामद हुए कि जाँच अधिकारी भी देख कर हैरान हो गए। तस्वीरो में आप देख सकते है कि किस तरह नोटों के बंडल जमीन पर पहाड़ बनाये हुए पड़े है।
ED is carrying out search operations at various premises linked to recruitment scam in the West Bengal School Service Commission and West Bengal Primary Education Board. pic.twitter.com/i4dP2SAeGG
— ED (@dir_ed) July 22, 2022
हमारा देश चाहे कितना भी डिजिटाइज हो जाए ऐसी तस्वीरें बताती हैं जिसे गबन करना होगा वह कर ही लेगा। कीड़े पड़े घोटालेबाज़ों को।
— Meenakshi Joshi 🇮🇳 (@IMinakshiJoshi) July 23, 2022
(पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ कैश की बरामदगी.) pic.twitter.com/4tJLzlPPdS
ED ने ममता सरकार में मंत्री ‘पार्था चटर्जी’ के करीबी ‘अर्पिता मुखर्जी’ के यहां से नोटों का ढेर बरामद किया है। pic.twitter.com/B7p9sq9dja
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 22, 2022
प.बंगाल में मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के यहाँ ये काली कमाई ED को मिली।
— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) July 22, 2022
काला धन समाप्त करने के उद्देश्य से आए 2000 के नोट मार्केट से कहाँ ग़ायब हो गए, पता लगा ? शायद ऐसे ही दाब दिए गए! काले घन की शक्ल में। pic.twitter.com/cFXyauE5DD
बंगालः ED ने अर्पिता मुखर्जी को हिरासत में लिया है#ATVideo #WestBengalSSCscam #ArpitaMukherjee #ED pic.twitter.com/OQcKpZW2P2
— AajTak (@aajtak) July 23, 2022
बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ कैश बरामद किया गया है। ईडी को यह रकम अर्पिता के आवासीय अहाते से मिली है। छापा मारने पहुंची टीम इस रकम को गिनने के लिए बैंक कर्मचारियों और काउंटिंग मशीन की मदद ले रही है। इसके अलावा अर्पिता के घर से 20 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
अर्पिता के घर से 20 मोबाइल फोन भी मिले!

चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। हालांकि अभी तक यह नहीं साफ हो पाया है अर्पिता इतने फोन का इस्तेमाल किसलिए कर रही थीं। अधिकारी यह जानकारी निकालने में जुटे हैं कि आखिर इतने ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल होता किसलिए था? फोटो में दिखाई दे रहा है कि बड़ी संख्या में 500 और 2000 के नोट कमरे में पहाड़ की शक्ल में पड़े हुए है।
कौन हैं अर्पिता मुखर्जी?
अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी ने छापेमारी की तो करीब 20 करोड़ कैश बरामद हुए। वंही पार्थ चटर्जी के घर पर भी शुक्रवार से ही छापेमारी चल रही है। इस बीच सवाल खड़े हो रहे हैं कि अर्पिता मुखर्जी कौन हैं और वे पार्थ चटर्जी की करीबी कैसे बनीं?
ममता बैनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर से नोटों का जखीरा मिला है .
— Ajit Anjum (@ajitanjum) July 23, 2022
ED को 20 करोड़ से ज्यादा की नगदी गिनने में घंटों लगे हैं .
मंत्री की चहेती अर्पिता चटर्जी के अलावा और लोग भी भी छापों की जद में हैं .
बंगाल प्राथमिक शिक्षा भर्ती बोर्ड घोटाले का पैसा है . pic.twitter.com/tvisRDKxm2
अर्पिता मुखर्जी को लेकर कहा जा रहा है कि वो पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं। पार्थ चटर्जी, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे हैं। और फ़िलहाल, केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच के दौरान अर्पिता मुखर्जी की संलिप्तता की बात सामने आई थी।

ईडी की रेड से सु्र्खियों में आई अर्पिता मुखर्जी की बात करें तो वो बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं, हालांकि बेहद कम समय के लिए। अर्पिता मुखर्जी ने अपने फिल्मी कॅरियर में ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं। उन्होंने बांग्ला फिल्मों के अलावा ओडिया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है।

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी दक्षिण कोलकाता में लोकप्रिय दुर्गा पूजा समिति नकटला उदयन का संचालन करते हैं। वंही अर्पिता मुखर्जी इन्ही दुर्गा पूजा पंडालों में सिरकत करती रही, चूँकि बह फिल्मो में काम कर चुकी थी इसी बजह से धीरे धीरे उनका करीबी रिस्ता पार्थ चटर्जी से बनता चला गया।
इस छापेमारी पर ममता बनर्जी की पार्टी क्या बोली?
टीएमसी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर खुद को इस घोटाले से दूर कर लिया है। कहा गया है कि टीएमसी का इन पैसों से कोई लेना देना नहीं है। जांच में जिनके भी नाम सामने आए हैं, जवाब देना उनका और उनके वकीलों का काम है। टीएमसी अभी पूरे मामले को करीब से देख रही है। समय आने पर प्रतिक्रिया दी जाएगी। ममता की पार्टी ने तो ये कहकर पल्ला झाड़ लिया है, लेकिन बंगाल में बीजेपी इसे लेकर आक्रामक हो गई है।