डुप्लीकेट सलमान खान को हीरोपंती पड़ी भारी, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार...जानिए वजह!

 | 
Duplicate salman khan

देशभर में जबसे सोशल मीडिया का दौर सुरु हुआ, रील्स बनाने का एक अलग ही दौर सुरु हो गया। यंहा कई बार सोशल मीडिया स्टार बनने की इच्छा रखकर कई लोग ऐसा काम कर जाते है, जिससे समाज और कानून दोनों को दिक्कत हो जाती है। उसके बाद स्टार बने या ना बने हवालात कैदी जरूर बन जाते है। अब इन्ही जनाव को देख लीजिये, सोशल मीडिया पर लोग इनको डुप्लीकेट सलमान खान कहते है, लेकिन अब जेल की हवा खा रहे है। क्या है पूरा माजरा? आइये हम आपको बताते है। 

डुप्लीकेट सलमान खान को पुलिस ने हिरासत में लिया!

यूपी की राजधानी लखनऊ, अक्सर अपने शानो शौकत के लिए जाना जाता है। यंहा सीएम आवास है तो पुलिस मुख्यालय भी। और यही रहते है सलमान खान, अरे असली बाले नहीं...असली से बहुत कम, सोशल मीडिया बाले डुप्लीकेट सलमान खान। जो अपने आप को सोशल मीडिया स्टार समझकर, अक्सर ऐसी-बैसी हरकते कर देते है कि समाज और कानून दोनों को सहन नहीं होता। 


फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए सलमान का डुप्लीकेट अक्सर वीडियो रील बनाते लखनऊ की सड़कों पर स्पॉट किया जाता है, कभी वह अर्धनग्न और कभी सिगरेट के साथ वीडियो बनाता और अपना रुतबा दिखाने की कोसिस बाला वीडियो शूट करता। इससे डुप्लीकेट सलमान के फैंस तो जरूर खुश हो जाते होंगे, लेकिन आम जनता को इनकी बजह से बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही थी। 


टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट अनुसार, अब हाल ही का उदहारण ले लीजिये, बह लखनऊ के घंटाघर पर सड़को पर वीडियो बनाते देखा गया। वंही नकली सलमान खान को देखने के चक्कर में रोड पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। जिससे ट्र्रैफिक जाम की स्थिति उत्त्पन्न हो गई, बस फिर क्या था वहां जाम की वजह से दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों में से किसी ने पुलिस से शिकायत कर दी। 


शिकायत के बाद ठाकुरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घंटाघर पर वीडियो बनाते समय डुप्लीकेट सलमान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिर उसे ठाकुरगंज थाने लाया गया। डुप्लीकेट सलमान पर धारा 151 के तहत शांति भंग कार्रवाई की गई है। 

सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग!


आपको बता दे, डुप्लीकेट सलमान खान की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यू ट्यूब पर डुप्लीकेट सलमान खान के 1 लाख 67 हजार फॉलोअर्स हैं। उसके वीडियो की व्यू लाखों में है। वंही इंस्टाग्राम पर भी 76.8k followers मौजूद है। आपको बता दे, डुप्लीकेट सलमान का असली नाम, Azam Ansari बताया जा रहा है। जो उनकी इंस्टाग्राम पर भी मौजूद है।