डुप्लीकेट सलमान खान को हीरोपंती पड़ी भारी, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार...जानिए वजह!

देशभर में जबसे सोशल मीडिया का दौर सुरु हुआ, रील्स बनाने का एक अलग ही दौर सुरु हो गया। यंहा कई बार सोशल मीडिया स्टार बनने की इच्छा रखकर कई लोग ऐसा काम कर जाते है, जिससे समाज और कानून दोनों को दिक्कत हो जाती है। उसके बाद स्टार बने या ना बने हवालात कैदी जरूर बन जाते है। अब इन्ही जनाव को देख लीजिये, सोशल मीडिया पर लोग इनको डुप्लीकेट सलमान खान कहते है, लेकिन अब जेल की हवा खा रहे है। क्या है पूरा माजरा? आइये हम आपको बताते है।
डुप्लीकेट सलमान खान को पुलिस ने हिरासत में लिया!
यूपी की राजधानी लखनऊ, अक्सर अपने शानो शौकत के लिए जाना जाता है। यंहा सीएम आवास है तो पुलिस मुख्यालय भी। और यही रहते है सलमान खान, अरे असली बाले नहीं...असली से बहुत कम, सोशल मीडिया बाले डुप्लीकेट सलमान खान। जो अपने आप को सोशल मीडिया स्टार समझकर, अक्सर ऐसी-बैसी हरकते कर देते है कि समाज और कानून दोनों को सहन नहीं होता।
Meanwhile in Lucknow, Salman Khan's diehard fan Azam Ansari arrested by police for preventive measures. Ansari was famous for his reels and known as Lucknow's Salman Khan, also he has a huge following on Instagram.@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Js8kQR3OPf
— Qazi Faraz Ahmad (@qazifarazahmad) May 8, 2022
फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए सलमान का डुप्लीकेट अक्सर वीडियो रील बनाते लखनऊ की सड़कों पर स्पॉट किया जाता है, कभी वह अर्धनग्न और कभी सिगरेट के साथ वीडियो बनाता और अपना रुतबा दिखाने की कोसिस बाला वीडियो शूट करता। इससे डुप्लीकेट सलमान के फैंस तो जरूर खुश हो जाते होंगे, लेकिन आम जनता को इनकी बजह से बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
Duplicate #SalmanKhan detained by Lucknow police today after he was booked under sec 151 of CRPC. He is having habbits of making reels on the road, sometimes during traffic jam too. pic.twitter.com/6QxKYJzJZe
— Prashant Srivastava (@Prashantps100) May 8, 2022
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट अनुसार, अब हाल ही का उदहारण ले लीजिये, बह लखनऊ के घंटाघर पर सड़को पर वीडियो बनाते देखा गया। वंही नकली सलमान खान को देखने के चक्कर में रोड पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। जिससे ट्र्रैफिक जाम की स्थिति उत्त्पन्न हो गई, बस फिर क्या था वहां जाम की वजह से दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों में से किसी ने पुलिस से शिकायत कर दी।
Lucknow: Azam Ansari, 34, a resident of Old City, famous as the lookalike of Bollywood actor Salman Khan, was arrested by Thakurganj police on Sunday for breaching peace at a public place.
— TOI Lucknow News (@TOILucknow) May 8, 2022
शिकायत के बाद ठाकुरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घंटाघर पर वीडियो बनाते समय डुप्लीकेट सलमान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिर उसे ठाकुरगंज थाने लाया गया। डुप्लीकेट सलमान पर धारा 151 के तहत शांति भंग कार्रवाई की गई है।
सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग!
Lucknow: Azam Ansari, 34 year old resident of Old City, famous as the lookalike of Bollywood actor Salman Khan, was arrested by Thakurganj police on Sunday night for breaching peace at a public places. pic.twitter.com/sPoJXGFYyf
— Things2doinLucknow_ (@Things2doinLKO_) May 8, 2022
आपको बता दे, डुप्लीकेट सलमान खान की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यू ट्यूब पर डुप्लीकेट सलमान खान के 1 लाख 67 हजार फॉलोअर्स हैं। उसके वीडियो की व्यू लाखों में है। वंही इंस्टाग्राम पर भी 76.8k followers मौजूद है। आपको बता दे, डुप्लीकेट सलमान का असली नाम, Azam Ansari बताया जा रहा है। जो उनकी इंस्टाग्राम पर भी मौजूद है।