दुबई में हिंदू मंदिर देखने के लिए जुट रही भारी भीड़, वीडियो हुआ वायरल!

 | 
dubai hindu mandir

दुबई (Dubai) में पहला विशाल हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया है. संयुक्त अरब अमीरात (United States Of Arab Emirates) जैसे इस्लामिक देश में इतने खूबसूरत और भव्य मंदिर (Grand Temple) का बनना किसी अजूबे से कम नहीं है। यूएई में बसे हजारों लोगों को नए हिंदू मंदिर की पहली झलक मिली और इसे देखते ही वो इसकी खूबसूरती में खो गए। मंदिर बनकर तैयार है, हालाँकि अधिकृत रूप से इस मंदिर को पांच अक्टूबर को खोला जाएगा। तो आइये तस्वीरो के माध्यम से आपको भी दिखाते है दुबई का हिन्दू मंदिर। 

दुबई में बनकर तैयार हुआ हिंदू मंदिर!

dubai hindu mandir
Image Source: @HSajwanization

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में बना हिंदू मंदिर दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है। पांच अक्टूबर से ये भव्य हिदू मंदिर खुल जाएगा। ये मंदिर जबेल अली में रिडोर ऑफ टॉलरेंस में है, यहां हिंदू मंदिर के अलावा कई और धर्मों के भी धार्मिक स्थल जैसे गुरुद्वारा और चर्च भी हैं। दिवाली के महीने में इस मंदिर का बनना हिंदुओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

वायरल हुई मंदिर की पहली झलक!


1 सितंबर को दुबई के इस मंदिर में भगवान की मूर्तियों की प्रतिष्ठा की गई। इस मंदिर में हिंदू धर्म के 16 देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना के साथ एक ज्ञान कक्ष और अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए सामुदायिक केंद्र होगा। मंदिर की बनावट बेहद सुंदर है। इसके गुंबद पर 3डी प्रिंटेड (3d Printed) गुलाबी कमल है, जो मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।  

मंदिर की भव्यता!

मंदिर 7853 गज के एरिया में फैला हुआ है। दुबई के इस मंदिर में एक नहीं बल्कि सोलह देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों जैसे भजन-कीर्तन के लिए एक सामुदायिक भवन भी बनाया गया है। न्यूज़ 18 की रिपोर्ट अनुसार, मंदिर में पूजा के लिए 8 पुजारी मौजूद रहेंगे। मंदिर में वैदिक श्लोकों के जाप या उच्चारण के लिए 14 पंडितों का एक समूह विशेष रूप से भारत से गया है। 


यह जप हर दिन सुबह साढ़े सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और फिर अपराह्न साढ़े तीन बजे से रात साढ़े आठ बजे तक होता है। आगंतुकों को भी मंत्रोच्चार में भाग लेने की अनुमति है। मंदिर में करीब 16 हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाई गई है। 

dubai hindu mandir
Image Source: Twitter/sameersharmaa

फोटो में देखा जा सकता है कि मंदिर में श्री राम, उनकी पत्नी सीता और भगवान राम के भाई लक्ष्मण की एक खूबसूरत मूर्ति बनाई गई है और लाल रंग के फूलों की माला पहनाई गई है। मूर्ति के किनारे हनुमान जी को भगवान राम-लक्ष्मण और माता सीता को प्रणाम करते हुए दिखाया गया है। 

dubai hindu mandir
Image Source: Twitter/sameersharmaa

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शिव के वाहन या अवतार कहे जाने वाले द्वारपाल नंदी की मूर्ति भी है। कई श्रद्धालु अपनी बात इनके कान में आकर कहते हैं, ताकि उनकी मांगी दुआ पूरी हो जाए।   

हिन्दू मंदिर को देखने उमड़ी भीड़!

दुबई के जेबेल अली में वर्शिप विलेज में स्थित नए हिंदू मंदिर की पहली झलक पाने के लिए यूएई के हजारों निवासी कतार बनाए हुए हैं। इस महीने के शुरआत में दुबई में नया हिंदू मंदिर खुलने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के हजारों निवासी यहां दर्शन के लिये उमड़ रहे हैं। मंदिर में पहले दिन से ही और विशेष रूप से सप्ताहांत में बड़ी संख्या में आगंतुक आ रहे हैं। 

dubai hindu mandir
Image Source: Twitter/sameersharmaa

इस मंदिर में सभी धर्मों के लोगों को आने की अनुमति होगी। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धालु पूजा कर सकेंगे जबिक दूसरे आगंतुकों को 16 देव प्रतिमाओं एवं भीतरी सज्जा देखने की अनुमति होगी। 

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंधु गुरु दरबार मंदिर के ट्रस्टी राजू श्रॉफ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस साल पांच अक्टूबर को दशहरे के मौके पर इस भव्य मंदिर को आधिकारिक तौर पर लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। मंदिर के ट्रस्टी श्रॉफ ने कहा, यूएई सरकार के कई अधिकारी और गणमान्य लोग इस आधिकारिक उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। हमने कुछ अनुष्ठानों की भी योजना बनाई है।

dubai hindu mandir
Image Source: Twitter/sameersharmaa

उन्होंने बताया, मंदिर को दो चरणों में जनता के लिए खोला जाएगा, पहले चरण में हम सिर्फ जनता के लिए पूजास्थल को खोलेंगे। दूसरा चरण 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर शुरू होगा। इस दौरान हम जनता के लिए ज्ञान कक्ष और सामुदायिक कक्ष खोलेंगे। मंदिर आने वाले लोग यहां शादी, हवन या निजी कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं। 

आधुनिक तरीके से होंगे मंदिर में दर्शन!

भीड़ प्रबंधन के लिए क्यूआर कोड से प्रवेश नियंत्रित रखने और शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया गया है। मंदिर सुबह 6:30 बजे से रात आठ बजे तक खुला रहता है। खास बात है कि अक्टूबर के अंत तक सप्ताहांत के दिन खाली नहीं हैं। अक्टूबर के अंत तक बुकिग प्रणाली काम करती रहेगी और इसके बाद लोग मंदिर खुले रहने के दौरान आने के लिए स्वतंत्र रहेंगे। यानी अक्टूबर के बाद फ्री एंट्री मिल सकेगी।


दिलचस्‍प बात है कि अक्‍टूबर के अंत तक म‍ंदिर में दर्शन करने के लिए अप्वाइंटमेंट्स फुल हो गए हैं। पांच अक्‍टूबर से जिन लोगों ने वेबसाइट के जरिए बुकिंग कराई है, उन्‍हें असीमित समय तक के लिए एंट्री मिल सकेगी। आंगुतकों से अनुरोध किया गया है कि वो मंदिर तक आने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें।