भारत के इस राज्य में ग्रामीणों को मिला 'डीजल का तालाब', फ्री में डीजल लूटने भीड़..देखें VIDEO!

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने देश की आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में आपकों कहीं "डीजल का तालाब" का पता चल जाए, जहां मुफ्त में डीजल मिल रहा हो तो जाहिर सी बात है कि आप बिना कुछ सोचे समझें वहां कनस्तर लेकर पहुंचकर जाएंगे। वैसे तो ये कोरी कल्पना है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर ये कल्पना हकीकत जैसी लग रही है।
जी हां, छत्तीसगढ़ में भी ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है, कथित ‘डीजल का तालाब’ पाए जाने के बाद लोग अपने घरों से डिब्बे और ड्रम लेकर यहां पहुंचे गए और जितना संभव हो सका, उतना तेल लेकर फुर्र हो गए। क्या है पूरा मामला? और क्या है "डीजल तालाब" की सच्चाई? चलिए दोनों बाते हम आपको बता देते है।
डीजल तालाब का वायरल हुआ वीडियो!
जी हां सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो और कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में आप डीज़ल का एक तलाब बना हुआ देख सकते हैं। ये सिर्फ नाम का तालाब नहीं है बल्कि गांव वाले इस तालाब से डीजल ले भी जा रहे हैं। हालांकि ये कोई सच का तालाब नहीं है। इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है?
डीजल के तलाब की सच्चाई क्या है?
दरअसल, भास्कर की रिपोर्ट अनुसार, रायपुर के डिपो से 22 हजार लीटर डीजल भरकर टैंकर दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल जा रहा था। इस बीच गीदम-दंतेवाड़ा मुख्यमार्ग पर कारली में लाइवलीहुड कॉलेज के पास हादसा हो गया। जिसके कारण हजारो लीटर डीजल पानी की तरह बहने लगा। यह डीजल आस-पास के ही खेत मे जमा होने लगा, देखते ही देखते यह दृश्य किसी छोटे पोखरे और तालाब की तरह दिखाई देने लगा।
#Chhattisgarh #NEWS : डीज़ल का तालाब नहीं देखा है ये Video देख लीजिए pic.twitter.com/H0QtmbvP4Q
— THT Digital (@ThtDigital) July 10, 2022
वंही इस हादसे की खबर एकाएक पूरे गांव में फैल गई और लोग घर से खाली बर्तन, डब्बा, बाल्टी समेत अन्य सामान लेकर डीजल लूटने के लिए पहुंच गए। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद सब को हटाया गया। फिर क्रेन बुलाकर टैंकर को खड़ा किया गया। कहीं आग न लग जाए इसीलिए फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया था।
इधर, ग्रामीणों के डीजल लूटते हुए की किसी ने वीडियो बना दी और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। अब इसी वीडियो को डीजल बाला तालाब नाम से वायरल किया जा रहा है।
क्रेन के सहारे उठाया टैंकर!
क्रेन के सहारे टैंकर को उठाने की ये कोशिश 3 घंटे तक चली, तब जा कर टैंकर को उठाया जा सका। वंही पुलिस ने फैले हुए डीजल पर पानी डाल दिया जिससे आग लगने जैसी कोई स्थिति पैदा ना हो सके। गीदम पुलिस ने बताया है कि डीज़ल टैंकर के ड्राइवर संजय कुमार और कंडक्टर राजेश पाण्डे इसके पलटने से घायल हुए हैं। जिनका उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया।