ग्राहक को पार्सल देने के लिए ट्रेन के पीछे दौड़ गया डिलीवरी बॉय, लोग बोले- याद आ गई DDLJ

ऑन डिमांड मल्टी डिलीवरी सर्विस कंपनी डंजो (Dunzo) के एक डिलीवरी एजेंट का नया वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। ये वीडियो शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुलहनियां ले जाएंगे (DDLJ)' के पॉपुलर ट्रेन पकड़ने वाले सीन की याद दिला रहा है। वीडियो में डिलीवरी एजेंट पैकेज देने के लिए जितनी तेजी से दौड़ सकता था, उसने पूरी कोशिश की। दौड़ते वक्त ट्रेन में मौजूद महिला उसे जल्द से जल्द आने के लिए कहती है। क्या है पूरा मामला? चलिए वीडियो देखते हुए आप जान लीजिये।
ये डिलीवरी बॉय तो 'दिलवाले दुल्हनिया' का शाहरुख़ निकला!
वायरल हो रहे वीडियो में, एक Dunzo डिलीवरी बॉय को पार्सल देने के लिए ट्रेन के पीछे दौड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में डिलीवरी एजेंट चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी एक महिला की तरफ दौड़ता दिख रहा है। वीडियो निश्चित रूप से आपको फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के ट्रेन-कैचिंग सीन की याद दिलाएगा।
वायरल हो रहे वीडियो में देख ऐसा मालूम पड़ रहा है कि ट्रेन में बैठी यात्री अपने घर का कोई सामान भूल गई थी और उसे मंगवाने के लिए डंजो ऐप का सहारा लिया। जैसे ही डिलीवरी बॉय स्टेशन पर पहुंचा तो उसने देखा कि ट्रेन चल चुकी थी। इसके बाद वह ट्रेन पर मौजूद महिला को सामान देने की पूरी कोशिश करता है, और डिलीवरी मैन ने सामान डिलीवर करने के लिए अपनी पूरी क्षमता दिखाई।
Just Came Across This Viral Video. His Dedication Is Really Amazing! #DDLJ #TrendingReels #SRK #Dunzo @DunzoIt @iamsrk @itsKajolD pic.twitter.com/GfGp0zmQLF
— Prathamesh Avachare (@onlyprathamesh) September 15, 2022
एक Dunzo डिलीवरी बॉय को पार्सल देने के लिए ट्रेन के पीछे दौड़ते हुए देखा जा सकता है। डिलीवरी मैन दौड़ते हुए महिला की बोगी तक पहुंचा और उसे पार्सल पकड़ा दिया। अंत में महिला ने अपनी खुशी का इजहार भी किया। वीडियो में आप गौर करेंगे तो यह जरूर देखेंगे कि जैसे ही ग्राहक को पैकेज मिलता है तो वह खुशी से जश्न मनाने लगती है।
सोशल मीडिया पर लोगो को याद आई DDLJ
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर @onlyprathamesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा “इस वायरल वीडियो के बारे में अभी पता चला है। उनका समर्पण वाकई अद्भुत है #DDLJ. इस पोस्ट में यूजर ने शाहरुख खान और काजोल को भी टैग किया है।
Hey #Dunzo Delivery boy? Are you Raj? Because it seems you are running after your Simran #DDLJ #SRK @DunzoIt @karanjohar pic.twitter.com/pC81Z4Wke1
— Anshika Malik (@malikanshika43) September 15, 2022
वीडियो को 600 से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स के साथ 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स ने शख्स के प्रयासों और उसके समर्पण की सराहना की। Sahilarioussss ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'यह हमारा मॉडर्न दिनों का शाहरुख है, इस डिलीवरी बॉय को प्रणाम।'
यूजर ने लिखा “अरे डंजो डिलीवरी बॉय? क्या आप राज हैं? क्योंकि ऐसा लगता है कि आप अपनी सिमरन के पीछे दौड़ रहे हैं" एक अन्य यूजर ने लिखा “वह प्रमोशन का हकदार है।" दूसरे ने लिखा “मुझे डीडीएलजे की याद आ गई।"
वहीं कई अन्य यूजर इस वीडियो को लेकर अलग-अलग तरह से कॉमेंट्स और पोस्ट कर रहे हैं।