टेकऑफ से पहले पायलट बेटी ने छुए अपने पापा के पैर, छलक पड़े पिता के आंसू...देखिये वीडियो!

 | 
father daughter love

सोशल मीडिया एक बेहद दिल छूने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी भावुक हो जाएंगे। दरअसल, बेटी ने पिता के पैर छुए और वीडियो वायरल हो गया, ये बेटी पायलट है। बेटी जिस प्लेन को उड़ाने (Pilot Daughter Video) वाली है, उसमें उसके पिता बैठे हैं। यह पल किसी भी माता-पिता के लिए अहम होता है। जब उनके बच्चे सफलता के शिखर पर पहुंच जाते हैं। माता-पिता के लिए दुनिया में इससे बड़ी खुशी और कोई नहीं हो सकती है। 

father daughter love
Social Media

वहीं, जब बच्चे अपने काम का श्रीगणेश करने से अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेना. इस पायलट बेटी ने भी यही किया। साथ ही, इस प्यारे से पल को कैमरे में कैद कर लिया। और जब सोशल मीडिया पर डाला, तो इस वीडियो पर लोगों ने भी प्यार बरसाना शुरू कर दिया। इसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक पायलट टेक-ऑफ से पहले अपने पिता का आशीर्वाद ले रही है।

बेटी का समपर्ण देख छलक पड़े पिता के आंसू!

किसी भी माता-पिता के लिए सबसे कीमत पल वो होता है जब उसका बच्चा तरक्की करता है। इंसान के सिर से कभी उसके माता-पिता के आशीर्वाद का हाथ नहीं उठता। यही वजह है कि जब एक महिला पायलट उड़ान भरने के लिए जाती है तो सबसे पहले अपने पिता (father-daughter duo) के पैर छूती है। बेटी के इस कदम से उसके पिता भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखें नम हो जाती है।

 


वीडियो में आप देख सकते है कि एक विमान दिख रहा है। विमान में एक महिला पायलट है। वो कैमरे को देखते हुए पहले अपना हाथ हिलाती है, और फिर वो प्लेन में विंडो सीट पर बैठे अपने पिता के पास जाती है। उनके पैर छूने के लिए झुकती है, और अपने पापा का आशीर्वाद लेती है। पायलट बेटी को आशीर्वाद देते हुए पिता के होठों पर मुस्कान आती है और उनकी आंखें नम हो जाती हैं। पिता के पैर छूकर बेटी उनके गले जाती है। 

पायलट बेटी ने क्या बोला?

आपको बता दे, खुद महिला पायलट ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। Airbus 320 की Captain Krutadnya Hale ने हाल ही में इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। ये वीडियो फ्लाइट के अंदर का है। वो लड़की अपने पिता को फ्लाइट में लेकर जाती है। हालांकि, जो चीज इस पूरे पल को खास बनाती है वो है कि कैसे वो उड़ान भरने से पहले अपने पिता के पैर छूती (touch father's feet) और उनसे गले मिलती है।

father doughter love
Social Media

पायलट ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- “पायलट बेटी अपने पिता को लेकर फ्लाइट उड़ा रही है। उनकी आंखों में खुशी के आंसू हैं। टेक-ऑफ करने से पहले आशीर्वाद ले रही हूं। मैं कभी अपने पैरेंट्स के आशीर्वाद के बिना घर से नहीं निकलती। मैं सुबह 3-4 बजे घर से निकलती हूं जब वे सो रहे होते हैं। हालांकि, उनके पैर छुए बिना घर से निकलना अधूरा लगता है।”

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

father aughter love
Social Media

ये खबर लिखे जाने तक वीडियो को 85 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर 6 लाख 33 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स किए जा चुके हैं। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा, 'आपको सारी खुशियां मिलें बेटा, आप पर गर्व है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे रोना आ रहा है, पता नहीं क्यों? आप पर गर्व है।'