कड़ी धूप में नंगे पैर था बच्चा, डांसिंग कॉप ने अपने पैरों पर खड़ा कर लिया...फिर दिलाई चप्पल!

 | 
dancing cop ranjit

वसीम बरेलवी साहब का एक शेर है, 'उसूलों पे जहां आंच आये टकराना जरूरी है, जो जिन्दा हों तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है।' ये जो लास्ट वाली लाइन है वो बताती है कि अगर आप इंसान हो तो आपके अंदर एक इंसान नजर भी आना चाहिए। खासकर इस भीषण गर्मी में तो इंसानियत जरूर दिखानी चाहिए...जब मौषम का तापमान कहर ढा रहा हो। 

खैर ऐसी ही इंसानियत की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे एक पुलिसकर्मी का फोटो बड़ा वायरल हो रहा है। बच्चे का पैर तपती सड़क पर जल रहा था। इसी बीच पुलिसकर्मी ने बच्चे के लिए जो किया वो सच्ची में बता देता है कि हमें इंसानियत की कितनी जरूरत है।

कड़ी धूप में नंगे पैर था बच्चा, रंजीत ने इंसानियत दिखाई!

इंदौर में भीषण गर्मी का कहर जारी है, और इस भीषण गर्मी में सड़कों पर डांस कर ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले सिपाही रंजीत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। हमेशा की तरह रंजीत सिंह ने एक बार फिर दिल जीतने वाला काम किया है। जिसमे उन्होंने, दो गरीब बच्चो की ऐसी मदद की, जिसकी तारीफ आज पूरी दुनिया कर रही है। 

traffic ranjit
Image Source: Social Media

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदौर के हाईकोर्ट चौराहे पर दोपहर 11.45 बजे एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां से गुजर रहे लोगों ने डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह के साथ कचरा बीनने वाले दो बच्चों को देखा। इनमें से एक बच्चा नंगे पैर था और वह रंजीत के जूतों पर पैर रखकर खड़ा था।

"जब तक ट्रैफिक रुकता नहीं, मेरे पैर पर पैर रख लो"   

रिपोर्ट के मुताबिक चिलचिलाती धूप में आग सी तपती सड़क पर ड्यूटी दे रहे कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह ने जब देखा की दो गरीब बच्चे सड़क क्रॉस नहीं कर पा रहे हैं तो उन्होंने दोनों को अपने पास खड़ा कर लिया। एक बच्चे के पैर में चप्पल नहीं थी। सिग्नल बंद था और बच्चे के पैर जल रहे थे। 

ranjit
Image Source: Social Media

बच्चे ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही रंजीत सिंह से कहा, 'सर पांव जल रहे हैं, रोड क्रॉस करवा दो।' इसपर रंजीत सिंह बच्चे को अपने पैरों पर खड़ा कर लिया और कहा कि जब तक ट्रैफिक रुकता नहीं, मेरे पैर पर पैर रख लो। और जब ट्रैफिक क्लियर हो गया तो रंजीत ने दोनों बच्चो को रोड क्रोस करवा दिया। 

बच्चे को ले जाकर दिलाई चप्पल

वंही कुछ लोगों ने इसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बच्चे का नाम लक्की है, और वो गांधी हॉल के पीछे झुग्गी में रहता है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग रंजीत सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें, हाईकोर्ट चौराहे पर रंजीत की ड्यूटी सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे तक रहती है। ड्यूटी ऑफ होने के बाद रंजीत सिंह बच्चों को बाइक पर बैठाकर रानीपुरा ले गए और वहां लक्की को नई चप्पल दिलवाई। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर!

ट्विटर पर इस फोटो को @ShyamMeeraSingh ने शेयर किया है। उन्होंने इस फोटो का कैप्शन लिखा है:-

"ट्रैफिक पुलिस के इस सिपाही का नाम रंजीत सिंह है। 2 बच्चे रोड क्रॉस कर रहे थे सिग्नल बंद था, बच्चे के पांव जल रहे थे। बच्चे ने कहा- सर पांव जल रहे हैं, रोड क्रॉस करवा दो, रंजीत ने कहा- जब तक ट्रैफिक रुकता नहीं मेरे पैर पर पैर रख लो।"


 वहीं, ट्रैफिक कांस्टेबल रंजीत सिंह ने इसे अपने फेसबुक पर भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा-जैसे ही उस बच्चे ने मेरे पैरों पर पांव रखा, मुझे ऐसा लगा जेसे भगवान ने मेरे ऊपर पांव रख दिए, मैंने चप्पल खरीद के दे तो दी, पर आज का ये अहसास जिंदगी भर याद रहेगा।