अपने भाई की आजादी के लिए पाकिस्तान से भिड़ जाने बाली सरबजीत सिंह की बहन का निधन!

 | 
dalbir kaur sister of sarabjit singh passed away

सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का शनिवार की रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज पंजाब के भिखीविंड में किया जाएगा। 60 साल की दलबीर कौर की निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) बताया जा रहा है। बता दें कि पंजाब के रहने वाले सरबजीत सिंह को पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए उनकी बहन ने मुहिम छेड़ी थी। 

पाकिस्तान की जेल में बंद भाई के लिए लड़ी थी लड़ाई!

बता दें कि सरबजीत को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवाद एवं जासूसी के लिए दोषी ठहराया था और 1991 में मौत की सजा सुनायी थी। हालांकि सरकार ने 2008 में सरबजीत को फांसी देने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी।  इसके बाद अप्रैल 2013 में लाहौर में कैदियों के हमले के बाद सरबजीत की मौत हो गई थी। 

dalbir kaur sister of sarabjit singh
Image Source: Bhaskar

सरबजीत की रिहाई के लिए दलबीर कौर ने लंबी लड़ाई लड़ी थी। सरबजीत के इस मामले ने अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं। भारत और पाकिस्तान सरकार के स्तर पर भी ये मामला उठा था। हालांकि भारत का कहना था कि ये गलत पहचान का मामला है। 


सरबजीत ने पाकिस्तान में दावा किया था कि वह एक किसान है और सीमा के निकट उसका घर है। वह भटक कर पाकिस्तान की सीमा में चला आया है, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे फांसी की सजा सुना दी गई। 

dalbir kaur sister of sarabjit singh
Image Source:AAJ TAK

सरबजीत ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति के सामने 5 बार दया याचिका लगाईं, जो खारिज कर दी गईं। मई 2013 में लाहौर की कोट लखपत जेल में कैदियों ने 49 साल के सरबजीत पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। 

सरबजीत सिंह पर बनी थी फिल्म!

dalbir kaur sister of sarabjit singh
Image Source: Jansatta

सरबजीत की जिंदगी पर एक बॉलिवुड फिल्म भी बनी थी, जिसमें सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया था और दलबीर कौर की भूमिका ऐश्वर्या राय ने की थी।