गले लग मनाया, दोनों गाल पर किस... बच्चे के सॉरी बोलने के अंदाज़ ने जीता टीचर का दिल!

 | 
cute viral video

बच्चों की मासूमियत किसी का भी दिल जीत लेती है। ऐसा ही एक मासूम बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे छोटी कक्षा में पढ़ने वाला एक बच्चा मैडम से अपनी गलती पर माफी मांग रहा है। बार-बार माफी मांगने पर भी जब उसकी मैम नहीं मानती है तो वह उन्हें दोनों गाल पर किस भी करता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कहा कि ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

मैडम को मना रहे मासूम का क्यूट वीडियो!

अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए ज्यादातर लोगों को एक बात जरूर याद आती है। वो ये, कि उनके कौन से टीचर कितने सख्त थे और कैसी-कैसी सजा देते थे। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि काश, उनका स्कूल और उनके टीचर भी ऐसे ही होते। दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल की क्लास रूम में एक बच्चा गलती करने पर अपनी टीचर से क्यूट अंदाज में माफी मांगता है। 

cute child viral video

बार-बार माफी मांगने पर भी जब उसकी मैम नहीं मानती, तो वह उन्हें मनाने के लिए गाल पर किस भी करता है। वीडियो में दिख रहा है कि एक क्लासरूम में एक टीचर अपने छात्र से कहती हैं, “मैं आपसे बात नहीं करूंगी, आप बार-बार ये करते हो।" जिस पर वो बच्चा माफी मांगते हुए कहता है “अबसे ऐसा नहीं करुंगा।” 

cute child viral video

बातचीत का ये सिलासिला कई बार चलता है। वहीं, बच्चे की मासूम शैतानियों से नाराज मैम कहतीं हैं कि आप हमेशा कहते हो कि आगे से नहीं करुंगा- आगे से नहीं करुंगा लेकिन आप उसे रिपीट कर देते हो। इस बीच बच्चा अपनी टीचर को मनाने के लिए गाल पर किस करता हैं। आखिर में बच्चा वादा करता है कि अब वह शैतानी नहीं करेगा, तब जाकर टीचर उसे माफ करती हैं और दोनों गालों पर किस करने को कहती हैं।

कौन है ये क्यूट बच्चा और टीचर?

आजतक की एक रिपोर्ट अनुसार, वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है। और वीडियो में दिखाई दे रही स्कूल टीचर का नाम श्रिया त्रिपाठी और वीडियो में दिख रहा बच्चा एलकेजी का छात्र अथर्व सिंह है। आपको बता दे, श्रिया का एक इंस्टग्राम पर अकाउंट है जिस पर ये वीडियो 4 सितंबर को पोस्ट हुआ और देखते ही देखते पूरे देश में वायरल हो गया। 


रिपोर्ट के अनुसार, श्रिया त्रिपाठी प्रयागराज के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में पढ़ाती हैं और बह अथर्व की क्लास टीचर है। इस वीडियो के बारे में उन्होंने बताया कि “उस दिन स्कूल में ‘एक्टिविटी पीरियड’ चल रहा था। अथर्व असल में एक प्यारा लेकिन शरारती बच्चा है जो अकसर कोई ना कोई शैतानी करने के बाद टीचर्स से ऐसे ही वादा करता है कि वो दुबारा शरारत नहीं करेगा, उस दिन भी ऐसा ही हुआ। 

cute viral video

लेकिन उस समय एक दूसरी टीचर निशा दीनू वहां मौजूद थीं जिसने ये वीडियो बना लिया। श्रिया ने बयाता कि उन्होंने जब ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो ये वायरल हो गया। आपको बता दे, श्रिया के इंस्टग्राम अकाउंट पर उनकी क्लास और छोटे बच्चो से जुड़े ढेरो वीडियो देखे जा सकते है। 

वीडियो ने जीता यूजर्स का दिल!

लगभग 1 मिनट 26 मिनट के इस वीडियो को देखकर लोगों ने भी तरह-तरह के रिएक्शन दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने भी अपने-अपने तरीके से मजे लिए। वंही कई लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए इस टीचर के पढ़ाने के तरीके की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इस तरीके पर सवाल भी उठा रहे हैं। 

cute child viral video

सुखदेव नामक यूजर ने लिखा कि हमे खुशी इस बात की है जो हमें नहीं मिला वो हमारे वारिस को तो मिलेगा। अंशुल नाम के यूजर ने लिखा कि हमने तो टीचर्स को सिर्फ़ हाथ में झड़ी लिए ही देखा है। पता नहीं कौन से नए स्कूल है ऐसे जहाँ ऐसे टीचर्स आते है। संघमित्रा नामक यूजर ने बच्चे की क्यूटनेस से इंप्रेस होकर लिखा कि नर्सरी से क्लास 2 तक के बच्चे बहुत cute होते हैं। उनको पढ़ाने में बहुत अच्छा लगता है।

viral cute child

सुधांशु नाम के यूजर ने लिखा कि ए भाई.... लगता है आपन सब कुछ पहले ही न आ गए इस गोला पे...आपन सब को तो इस जनरेशन/पीढ़ी के समय आना था। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अभी मुझे टाइम मशीन की कमी खल रही है। एक यूजर ने दुखी होकर लिखा कि हमारे स्कूल में ऐसे मैडम नहीं थी इसीलिए सक्सेस नही हुए अभी तक। इसके साथ उसने एक लड़के की तस्वीर भी लगाई और लिखा दिल से बुरा लगता है भाई।