अनोखा विरोध: गुस्साए ग्राहक ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को गधे से बांधा और पूरे शहर में घुमाया!

देशभर में बढ़ती पेट्रोल-डीज़ल व सीएनजी की कीमतों से तंग आकर ज्यादातर ग्राहक अब इलैट्रिक कार व स्कूटर की तरफ बढ़ रहे है। जिसकी बजह से इन बाहनो की खरीद में बीते सालो में काफी तेजी भी देखि गई। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तो दिनों-दिन बढ़ रही है लेकिन कस्टमर को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाल ही में पार्क्ड ई-स्कूटर, ओला स्कूटर में आग लगने जैसी कई घटनाएं घट चुकी हैं। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए।
इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं के मद्देनजर ईवी से जुड़े सुरक्षा के सवालों का अभी जवाब भी नहीं मिला है। लेकिन इस बीच इलेक्ट्रिक स्कूटरों में खराबी की एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
ओला स्कूटर को गधे से बांधा और पूरे शहर में घुमाया!
ज़िला बीड, महाराष्ट्र के सचिन गिट्टे भी ऐसे ही एक शख़्स हैं जो अपने ओला स्कटूर से परेशान हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सचिन ने सितंबर 2021 में 20,000 रुपये देकर स्कूटर बुक किया और जनवरी 2022 में 65,000 रुपये का अंतिम भुगतान करके स्कूटर खरीदा। लेकिन स्कूटर ने मात्र 6 दिनों में ही नखरे दिखाना सुरु कर दिया।

व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि डिलीवरी के कुछ दिनों बाद ही उसके ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने काम करना बंद कर दिया। सचिन ने कंपनी से संपर्क किया, मैकेनिक आया लेकिन स्कूटर ठीक नहीं हुआ। कस्टर केयर सर्विस से संपर्क करने पर भी जब कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिला। जिसके बाद, सचिन गिट्टे ने ओला इलेक्ट्रिक के साथ अपनी निराशा जाहिर करने के लिए विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया।
24 अप्रैल को सचिन ने स्कूटर को गंधे से बंधवाया और शहर में घुमाया। गधे पर बैनर भी लगा था जिसमें ओला से स्कूटर न खरीदने की हिदायत दी गई थी। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के यूजर गिट्टे का आरोप है कि डिलीवरी लेने के छह दिन बाद ही स्कूटर ने काम करना बंद कर दिया।
Video: गधे से बांध कर ग्राहक ने चलाई स्कूटी pic.twitter.com/S2aEvwO4e8
— Yashveer Singh🇮🇳 (@iyashveer) April 25, 2022
इस पूरे प्रकरण का वीडियो एक स्थानीय न्यूज चैनल ने इंस्टाग्राम पर डाल दिया। वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गिट्टे ओला स्कूटर को गधे से बांध कर शहर में घुमा रहे हैं।

गिट्टे ने स्कूटर को गधे से बांधा और कंपनी के विरोध का बैनर लगाकर उसे शहर भर में घुमाया। एक बैनर पर लिखा हुआ था, ओला जैसी धोखेबाज कंपनी से सवाधान। वहीं एक अन्य बैनर में लिखा था, ओला कंपनी के टू-व्हीलर्स नहीं खरीदें।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन गिट्टे महाराष्ट्र के एक कारोबारी हैं और उन्होंने 24 मार्च को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी ली थी। हालांकि, छह दिन बाद ही स्कूटर ने काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक से संपर्क किया। लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। PTI से बात-चीत में सचिन ने कहा:-
"8 अप्रैल को स्कूटर ने काम करना बंद कर दिया। मैंने कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन ठीक-ठाक जवाब नहीं मिला। कोशिश करने पर भगवान भी मिल सकते हैं लेकिन इन कंपनियों के लोगों का मिलना मुश्किल है।"
गिट्टे ने अपनी परेशानी दर्ज कराने के लिए ओला इलेक्ट्रिक के कस्टमर केयर को बार-बार कॉल किया। लेकिन इसके बावजूद उन्हें निराशा ही हाथ लगी और कस्टमर केयर से टाल-मटोल का जवाब मिल रहा है। चूँकि जिला या संभाग स्तर पर भी ओला का कोई भौतिक डीलर नेटवर्क या शोरूम नहीं है, जहां वह अपनी समस्याओं को ठीक करने के लिए जा सके।
कंज्यूमर फोरम में भी शिकायत
इसके बाद ई-स्कूटर मालिक ने एक विरोध प्रदर्शन करने और अपनी दुर्दशा पर ध्यान खींचने का फैसला किया। गधे और बैनर ने निश्चित रूप से इस मामले में बहुत ध्यान आकर्षित करने में मदद की है। सचिन गिट्टे ने कथित तौर पर कंज्यूमर फोरम में भी शिकायत की है कि निर्माता ने स्कूटर की मरम्मत या रिप्लेसमेंट नहीं किया है।
A video went viral on social media in which "A frustrated man tied his Ola scooter to a donkey and drove around the city in Beed, Maharashtra.
— Electric Vehicle Info (@evehicleinfo) April 26, 2022
For a long time, the company has been in the news for its e-scooter fire incident and its poor customer service.@olaelectric @bhas pic.twitter.com/giJ4v9Ziyh
उन्होंने आरोप लगाया कि ओला कंपनी की ओर से ग्राहकों को कोई फाइनेंशियल प्रोटेक्शन नहीं मिलता है। शिकायत के बाद भी न तो खराब स्कूटर को रिप्लेस किया, न ही उसे ठीक किया गया। गिट्टे ने सरकार से ओला के खिलाफ जांच और उचित कार्रवाई की भी मांग की। इस मामले में अभी कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ओला इलेक्ट्रिक में पहले भी आई समस्याएं!
जब 90 km/h की रफ्तार से रिवर्स मोड में भागने लगा ओला का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर pic.twitter.com/RgberdF1eV
— The Netizen News (@NetizenThe) April 5, 2022
कई यूजर्स ने Ola Electric के S1 Pro स्कूटर में आ रही दिक्कतों की जानकारी दी है। कस्टमर्स ने बॉडीवर्क, कर्कश शोर, हेडलैंप, राइडिंग रेंज से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया है। लेकिन इससे पहले इन शिकायतों के मुताबिक, आम तौर पर स्कूटर बिना कमांड दिए रिवर्स ड्राइविंग और बैटरी डिस्चार्जिंग तरीके से बहुत तेजी से चलने लगे हैं। इन सबके अलावा ओला स्कूटर में आग लगने की भी शिकायते और वीडियो सामने आ चुके है।