फुटपाथ पर बैठे मोची ने पक्षियों को खिलाया भरपेट खाना, लोग बोले- पैसों से नहीं, दिल से अमीर है!

दयालुता और इंसानियत के कई रूप हैं, कोई भूखे को खाना खिलाता है तो कोई प्यासे को पानी पिलाकर अपनी दयालुता दिखाता दिख जाता है... लेकिन जब बात आती है बेजुबान जानवरो के प्रति इंसानियत दिखाने की तो काफी कम लोग ही दिल के अमीर निकलते है। हम अमूमन लोगों के पैसों से उनकी अमीरी देखते हैं, जबकि सच्चाई ये है कि असली अमीरी आपके व्यवहार में झलकती है।
ऐसा ही कुछ इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इस बात का सबूत है कि इंसान वही है जो सिर्फ दूसरे इंसान की ही नहीं, पशु-पक्षियों (Man feeding birds) कि भी मदद करे। सड़क पर बैठ कर अमीरों के जूते सिलते इस मोची की हैसियत उन लोगों से कहीं ज़्यादा है, जो अपने अंहकार से बेजुबानो पर कहर ढाते रहते है। फ़िलहाल पक्षियों को दाना खिला रहे एक मोची का दिल जीत लेने बाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
मोची ने फुटपाथ पर बैठे पक्षियों को चुगाया दाना!
कुछ अच्छा करने के लिए आपका जेब से अमीर होना नहीं बल्कि दिल से अमीर होना जरुरी है। इस गर्मी के मौसम से जहां इंसानों का हाल-बेहाल है। वहीं जानवरों का भी चिलचिलाती धूप में जीना मुश्किल हो गया है। पशु-पक्षी भोजन और पानी के लिए हर दिन संघर्ष करते हैं। वहीं इन सबके बीच एक आदमी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पक्षियों को खाना खिलाता हुआ नजर आ रहा है।

दरअसल, इंस्टाग्राम पर एमडी उमर हुसैन नामक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमे एक मोची फुटपाथ पर रोजी रोटी कमाने के लिए बैठा हुआ है। उसके पास कई सारे पक्षियों का एक झुंड है। उसके हाथ में एक थैला है जिसमें अनाज है। वह उन पक्षियों के पास दाने का थैला रख देता है। देखते ही देखते सभी पक्षी अनाज की तरफ बढ़ते हैं और दाने को चुगने लगते हैं।
पक्षियों को दाना डालते नजर आया सड़क किनारे बैठा मोची, अभाव में जीने वाले उदार व्यक्ति की होने लगी तारीफ#सदभवनासेसमाधान #सदभवना #काइंडनेस #ह्यूमैनिटी #बर्ड्सलवर्स #पक्षी #पक्षियोंकोदानाडालना#sadbhavanasesamadhaan #sadbhavana #kindness #humanity #birdslovers #birds pic.twitter.com/cqp0nIZZxd
— SadbhavanaSeSamadhaan (@SadbhavanaN) September 13, 2022
अक्सर माना जाता है कि गरीब व्यक्ति अपनी ही जरूरतों को पूरा नहीं कर सकता तो वो दूसरों की जरूरतों को क्या पूरा करेगा, मगर सच तो ये है कि अमीरों से ज्यादा उदार वो लोग हैं जो निम्न वर्ग के हैं क्योंकि वो जानते हैं कि जब भूख लगती है और खाना नहीं मिलता तो कैसा मेहसूस होता है।
लोग बोले- पैसों से नहीं, दिल से अमीर!
यह वीडियो शेयर किए जाने के बाद से, अब तक 2.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं इसपर 1.4 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट के कमेंट करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “कोई इतना अमीर कैसे हो सकता है।” दूसरे यूजर ने लिखा “इंसानियत का सर्वश्रेष्ठ पल।” तीसरे यूजर ने कहा “यह वाकई में दिल का सबसे अमीर आदमी है।” कई अन्य यूजर्स भी उसकी सराहना करते हुए कॉमेंट्स कर रहे हैं।

आपको बता दे, स वीडियो से कई सबक भी सीखे जा सकते हैं। पहला सबक तो ये है कि कोई भी इंसानियत का काम करने के लिए पैसों से अमीर होना जरूरी नहीं होता है बल्कि अमीर दिल से होना जरूरी होता है।