योगी का जबरा फैन है ये मुस्लिम युवक, CM साहब के जन्मदिन पर अपने सीने पर गुदवाया उनका टैटू!

फैन शब्द तो आपने सुना ही होगा, बोले तो दीवानगी। और ये दीवानगी आपने अक्सर फिल्म कलाकारों या खिलाड़ियों के प्रति देखि होगी जो लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। लेकिन किसी राजनेता को लेकर ऐसा क्रेज नहीं देखा होगा कि लोग उनका टैटू बना लें, या शायद बहुत कम ही देखा या सुना होगा। लेकिन ऐसा हुआ है, और बह भी यूपी में। जंहा सीएम योगी के एक जबरा फैन ने उनका टैटू अपनी छाती पर गुदवा लिया है। तो क्या है इस टैटू और टैटू छपवाने बाले शख्स की कहानी? आइये जानते है।
मुस्लिम युवक ने सीने पर गुदवाया CM का टैटू!
आपमें से बहुत से लोगों ने फिल्म कलाकारों या खिलाड़ियों की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती देखी होंगी, लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह प्रशंसक बाकी चाहने वालों से कुछ अलग है। इस शख्स का नाम है यामीन सिद्दीकी, जो जनपद फर्रुखाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर पर स्थित तहसील अलीगंज के कस्बा सराय अगस्त के निवासी हैं।

23 साल के यामीन योगी को अपना आदर्श मानते हैं। और स्थानीय कस्बे में फुटवियर का कारोबार करते है। यामीन सिद्दीकी के मुताबिक, बह उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उनकी कार्यशैली और जन योजनाओं से काफी प्रभावित हैं।

यामीन की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सीएम योगी के जन्मदिवस (5 जून) पर उन्हें विशेष उपहार देने के लिए अपने शरीर पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा लिया। और यामीन चाहते है कि सीएम योगी से एकबार मिलना हो जाए, जिससे बह उन्हें अपना टैटू दिखा सके। हालांकि यामीन की मुलाकात अभी तक योगी आदित्यनाथ से नहीं हुई है।
योगी आदित्यनाथ का जबरा फैन है यामीन!
आपको बता दे, यामीन खुद को सीएम योगी का जबरा फैन बताते है। इसीलिए उन्होंने अपने सीने पर योगी का टैटू बनवाया। हालाँकि जब टैटू बनवाने की खबर उनके अन्य मुस्लिम दोस्तों को पता चली, तो उन्होंने इसकी आलोचना की और नाराजगी भी जताई लेकिन यामीन ने इन सब बातो को नजरअंदाज करना ही बेहतर समझा। उनके मुताबिक आलोचक अपना काम कर रहे है और बह अपना।

यामीन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यूपी में जबसे योगी सरकार आई है तब से प्रदेश की दशा और दिशा दोनों बदल गई है। उनका कहना है कि योगी सरकार की योजना सभी गरीबों के लिए समान है, गरीबो को घर दिया, शौचालय दिया, महामारी में राशन दिया तो कभी जाति धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं किया।

सरकार ने जो भी योजनाएं चलाई उनका समान रूप से सभी धर्म-जाति बालो को फायदा हुआ है। हिंदू हो या मुस्लिम, योजनाओं का लाभ सभी को बराबर मिला। योजनाओं में योगी आदित्यनाथ ने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया। आपको बता दे, यामीन सीएम योगी से पूरी तरह प्रभाबित है और बह उन्हें अपना आदर्श मानते है।
मुस्लिम युवको में बढ़ती सीएम योगी की लोकप्रियता!
आपको बता दे, यह कोई पहलीवार नहीं है जब किसी मुस्लिम शख्स ने यूपी सरकार के प्रति अपनी दीवानगी दिखाई हो, इससे पहले भी ऐसी खबरे आ चुकी है जब यूपी में सीएम योगी की दुबारा सरकार बनी तो ताजनगरी आगरा के युवाओं में सीएम योगी के प्रति दीवानगी देखने को मिली थी। हालाँकि यह दीवानगी सीएम योगी का टैटू बनवाने से अलग बुलडोजर का टैटू बनवाने की दिखी।

दरअसल, जब यूपी में चुनावी माहौल था तब भाजपा ने सीएम योगी के मॉडल "बुलडोजर" को लेकर "बुलडोजर बाबा" को खूब भुनाया। इसी का नतीजा रहा कि एक तरह से भाजपा की जीत का प्रतीक बन गया। हालात यह हो गए कि चुनाव के समय योगी की सभा में बुलडोजर खड़े होने लगे और अब उन बुलडोजर का युवाओं में काफी क्रेज हो गया है।

आगरा के युवा अपने शरीर पर बुलडोजर के टैटू बनवा रहे हैं। सबसे अधिक संख्या में मुस्लिम युवा बुलडोजर और योगी के फोटो का टैटू अपने शरीर पर गुदवा रहे हैं। उनका कहना था कि बह भी सीएम योगी की कार्यशैली के जबरा फैन है। उसका कारण यह है कि जो काम पिछले पांच सालों में योगी जी ने किया वह किसी सरकार ने नहीं किया। पिछले पांच सालों में सरकार के द्वारा जो योजनाएं चालू की गईं, उसमें सभी वर्ग का ध्यान रखा गया और जिसका लाभ मुस्लिम समाज को भी मिला है।