VIDEO: 'सर, प्रणाम...' ट्यूशन से जो कमाते हैं, पिताजी शराब पी जाते हैं...पढ़ाई में मदद कीजिए सरकार!

 | 
Sonu nitish Kumar

फिल्म नायक के उस दृश्य को शायद ही आप भूले होगें, जिसमें रानी मुखर्जी ने मुख्यमंत्री के समक्ष गांव में बिजली नहीं आने की शिकायत की थी। उसी तरह कुछ आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह कल्याणबीघा गांव में देखने को मिला, जहां छठी क्लास के एक छात्र ने मुख्यमंत्री के सामने बिहार में शराबबंदी और अच्छी शिक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है। 

CM से लगाई गुहार...पढ़ाई में मदद कीजिए सरकार!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार अपनी दिवंगत पत्नी मंजू सिन्हा की 16वीं पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा के कल्याण बिगहा गांव पहुंचे थे। इस दौरान सीएम साहब ने जान सुनबाई का भी काम लगे हाँथ निपटाने का सोचा और चल दिए फरियादी जनता की तरफ। इस दौरान सीएम ने कई लोगों की समस्याएं सुनीं। तभी उनका टकराव हुआ एक 11 साल के बच्चे...सोनू से। 

Sonu nitish Kumar
Image Source: Bhaskar

जो कि फरियादियो की लाइन में लगाकर इन्तजार कर रहा था कि कब सीएम साहब आएं और बह अपनी परेशानी उनके साथ शेयर करे। जैसे ही सीएम साहब आगे बढे, सोनू तपाक से बिना झिझक के सीएम की आंखों में आंखें डालकर बोल पड़ा- ''सर, सुनिए न..प्रणाम, हमको पढ़ने के लिए हिम्मत दीजिए...गार्जियन नहीं पढ़ाते हैं...'' आप इसका वीडियो भी नीचे देख सकते है। 

बच्चे का वायरल वीडियो:-


लगे हाँथ बच्चे ने दारुबाज पिता और शराबबंदी की खोली पोल!

वीडियो में नजर आता है कि बच्चे ने नीतीश कुमार से कहा, सर सुनिए न, प्रणाम। मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, हां... बोलो। बच्चे ने कहा- ''सर हमको पढ़ने के लिए हिम्मत दीजिए। गार्जियन हमको पढ़ाना नहीं चाहते हैं सर। सर, मैं बहुत गरीब हूं। मेरे पिताजी दही बेचते हैं और मैं ट्यूशन पढ़ाता हूं, जो कमाई होती है, उससे पिताजी शराब पी जाते हैं। मैं पढ़ना चाहता हूं।'' 

Nitish kumar
Image Source: NBT

छात्र सोनू कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि गरीब परिवार से होने के कारण मध्य विद्यालय नीमा कौल के सरकारी स्कूल में पढ़ता है। जहां मास्टर साहब को भी अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना नहीं आता है। बच्चे ने सीएम नीतीश से कहा कि अगर सरकार हमारी मदद करे तो मैं भी पढ़ लिखकर आईएएस आईपीएस बनना चाहता हूं।


सोनू ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ''हमारी मांग है कि हमें शिक्षा दी जाए। सरकारी स्कूल में अच्छी शिक्षा नहीं मिलतीं है, ये हम जानते हैं। हमारे पापा शराब और ताड़ी पीते हैं तो हमारा सारा पैसा उसी में खत्म हो जाता है। मैं खुद ट्यूशन पढ़ाकर जो पैसा लाता हूं वो भी पापा ही ले लेते हैं।

आपको बता दे, इस इस दौरान बच्चा थोड़ा भाबुक जरूर नजर आया, लेकिन तुरंत बड़ी फुर्ती से खुद को संभाल, सरकार पर एक के बाद एक सवाल दाग दिए। इसके बाद नीतीश कुमार ने तुरंत अधिकारियों को इशारा किया कि वे बच्चे की शिकायत सुनें और उसका हल निकालें।

कक्षा 5 तक के बच्चों को ट्यूशन देता है सोनू!

Sonu Nitish Kumar
Image Source: AAJ Tak

अब जरा इस बच्चे की पढ़ाई के प्रति लगन देखिये, बच्चे के अनुसार बह खुद कक्षा 6 में पढ़ता है। लेकिन दारुबाज पिता की बजह से उसे अपनी पढ़ाई का खर्च कक्षा 1 से लेकर 5बी तक के बच्चो को ट्यूशन देकर निकालना पढ़ता है। बह खुद पढ़-लिखकर IAS-IPS जैसा बनना चाहता है, लेकिन उसकी बचपन की मेहनत की कमाई भी बाप छीन कर दारु में उड़ा देता है। अब जरा सोचिये उस बच्चे पर क्या गुजरती होगी?

कौन है यह वायरल बच्चा?

Sonu Nitish Kumar
Image Source: Video Screen Shot

पता चला कि 6वीं क्लास में पढ़ने वाला सोनू कुमार मुख्य रूप से हरनौत प्रखण्ड के नीमा कौल गांव का रहने वाला है। सोनू के पिता रणविजय यादव दही बेचते हैं। वहीं इस छोटे से बच्चे के सीएम के सामने हिम्मत को देखकर अधिकारी से लेकर नेता तक दंग रह गए। सोशल मीडिया पर इस बच्चे की जमकर तारीफ हो रही है। कई सारे IAS-IPS अफसर फ़िलहाल इस बच्चे की मदद की बात करते सोशल मीडिया पर नजर आ रहे है।