Zee News के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने उनके घर में घुस गई छत्तीसगढ़ पुलिस, वीडियो वायरल!

एक नाटकीय घटनाक्रम में जी न्यूज चैनल (Zee News) के एंकर रोहित रंजन (Rohit Ranjan) के घर मंगलवार सवेरे छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची। आरोप है कि राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से पेश करने को लेकर वे हिरासत में लिए जा सकते है। इसके बाद नोएडा पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस आमने-सामने हो गए। क्यूंकि आरोप है कि छत्तीसगढ़ की पुलिस ने बिना यूपी पुलिस को बताए जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने की कोशिश की है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
ZEE NEWS के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी की कोशिश!
Zee News के मशहूर शो DNA के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी की कोशिश की गई है। इस बारे में रोहित रंजन ने ट्वीट कर कहा, ‘बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है?"
आपको बता दे, रोहित रंजन गाजियाबाद की जिस सोसायटी में रहते हैं उसके गार्ड के मुताबिक सुबह सवा 5 बजे तीन गाड़ियों में 14-15 लोग पहुंचे और उन्होंने गेट पर कोई एंट्री भी नहीं की। गार्ड ने बताया कि सभी लोग सादी वर्दी में थे। जिसके बाद ज़ी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गाजियाबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार करने की कोशिश की गई।
ज़ी न्यूज़ की एक रिपोर्ट अनुसार, छत्तीसगढ़ पुलिस के 10-15 सदस्य बिना वर्दी के सुबह 6 बजे के करीब रोहित रंजन को गिरफ्तार करने पहुंचे थे।
राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया!
आपको बता दे, ज़ी न्यूज़ का मशहूर शो DNA जिसे पहले मशहूर एंकर सुधीर चौधरी होस्ट किया करते थे लेकिन उनके इस्तीफे के बाद DNA को ज़ी न्यूज़ के एंकर रोहित रंजन होस्ट करने लगे। इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के बयान को तोड़ मरोड़कर DNA में दिखाने का आरोप रोहित रंजन पर लगा। हित के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने का आरोप है। इसी मामले को लेकर उन पर छत्तीसगढ़ में केस भी दर्ज है।
Zee news के एंकर रोहित रंजन के घर बिना नोएडा पुलिस को बताए सुबह सुबह पहुंची CG police, @UPpolice की इजाजत के बिना जबरदस्ती गिरफ्तार करने की कोशिश.@irohitr @ashwani_dube @ZeeNews @Zee_Hindustan @myogiadityanath @Uppolice @narendramodi @PIBHomeAffairs @subhashchandra pic.twitter.com/NVzgY2vbYA
— TODAY XPRESS NEWS (@Today_Xpress) July 5, 2022
Zee Hindustan LIVE | Tries to arrest Zee NEWS anchor Rohit Ranjan #ZeeJhukegaNahi @irohitr https://t.co/L4bI3CQxyG
— Arpana Srivastava (@ArpanaSrivast14) July 5, 2022
Zee News के एंकर रोहित रंजन के मामले में बोले बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा - ये काम पुलिस का नहीं गुंडागर्दी का होता है@TajinderBagga | #ZeeJhukegaNahi | #DNA | #ZeeNews | #Rohitranjan pic.twitter.com/lVYYghAyej
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) July 5, 2022
क्या ये है राहुल गांधी का असली रूप! बिना वर्दी Zee News के एंकर रोहित रंजन के घर पहुंची पुलिस #ZeeJhukegaNahi @Mimansa_Zee @rajurajjee @capt_ivane pic.twitter.com/olMZh0bT8x
— Zee News (@ZeeNews) July 5, 2022
आपको बता दे, इससे पहले रोहित रंजन ने ट्वीट कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ से मदद मांगी थी। इस पर जवाब देते हुए गाजियाबद पुलिस ने कहा कि प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर है, नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
बिना वर्दी के थी छत्तीसगढ़ पुलिस!
आपको बता दे, जब छत्तीसगढ़ पुलिस रोहित रंजन के घर पहुंची तो बह बिना वर्दी के थी। ऐसे में रोहित की शिकायत पर नोयडा पुलिस भी पहुँच गई, जिसने छत्तीसगढ़ पुलिस से रोहित की गिरफ्तारी को लेकर सवाल-जवाव हुए। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एंकर को गिरफ्तार करने के लिए नोएडा और छत्तीसगढ़ पुलिस में छीनाझपटी। आखिरकार नोएडा पुलिस ने एंकर रोहित को हिरासत में लिया।#RohitRanjan #noida #Chhatishgarh pic.twitter.com/G5ai743vlf
— Hindustan (@Live_Hindustan) July 5, 2022
वहीं रायपुर की पुलिस ने भी रोहित रंजन की ओर से बिना जानकारी के पहुंचने के आरोपों पर जवाब दिया और कहा कि ऐसा कोई नियम ही नहीं है। रायपुर पुलिस ने लिखा, 'ऐसा कोई नियम नहीं है कि आरोपी को जानकारी दी जाए। अब आपको जानकारी मिल गई है। पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का वॉरंट दिखाया है। अब आपको इस मामले में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपनी बात को अदालत में रखना चाहिए।'
छत्तीसगढ़ CM के आदेश पर हुई कार्रवाई: रमन सिंह
'CM बघेल के आदेश पर एंकर को गिरफ्तार करने की कोशिश'- Zee News से बोले पूर्व सीएम रमन सिंह | #BreakingNews @drramansingh #ZeeJhukegaNahi pic.twitter.com/OGaTa9q9up
— Zee News (@ZeeNews) July 5, 2022
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा रोहित रंजन (Rohit Ranjan) को गिरफ्तार करने पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के आदेश पर हुई है। इसमें कोई आईपीसी या सीआरपीसी के नियमों का पालन नहीं किया गया है।
रोहित की गिरफ्तारी पर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने!
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा यूपी पुलिस को बिना जानकारी दिए रोहित रंजन (Rohit Ranjan) के घर पहुंचने पर छत्तीसगढ़ के नेता-प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि छत्तीसगढ़ इमरजेंसी की राह पर चल रहा है।
छत्तीसगढ़ इमरजेंसी की राह पर चल रहा है', राज्य में नेता-प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक की दो टूक @dharam_kaushik #ZeeJhukegaNahi @Mimansa_Zee pic.twitter.com/a8y2boUbXM
— Zee News (@ZeeNews) July 5, 2022
'ये कांग्रेस का तानाशाही रवैया है', बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर हमला @KailashOnline @Mimansa_Zee #ZeeJhukegaNahi pic.twitter.com/LQ1dHpnRIE
— Zee News (@ZeeNews) July 5, 2022
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले पर कहा कि कांग्रेस का चरित्र यही है। इंदिरा गांधी ने देश के अंदर आपातकाल लगाया। ये इसी प्रकार की तानाशाही चाहते हैं। लोकतंत्र में एक पत्रकार के साथ इस प्रकार का व्यवहार बिल्कुल उचित नहीं है। मैं छत्तीसगढ़ सरकार की इस हरकत की निंदा करता हूं।