Zee News के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने उनके घर में घुस गई छत्तीसगढ़ पुलिस, वीडियो वायरल!

 | 
rohit ranjan

एक नाटकीय घटनाक्रम में जी न्यूज चैनल (Zee News) के एंकर रोहित रंजन (Rohit Ranjan) के घर मंगलवार सवेरे छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची। आरोप है कि राहुल गांधी के बयान को गलत तरीके से पेश करने को लेकर वे हिरासत में लिए जा सकते है। इसके बाद नोएडा पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस आमने-सामने हो गए। क्यूंकि आरोप है कि छत्तीसगढ़ की पुलिस ने बिना यूपी पुलिस को बताए जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने की कोशिश की है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

ZEE NEWS के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी की कोशिश!

Zee News के मशहूर शो DNA के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी की कोशिश की गई है। इस बारे में रोहित रंजन ने ट्वीट कर कहा, ‘बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है?"

rohit ranjan

आपको बता दे, रोहित रंजन गाजियाबाद की जिस सोसायटी में रहते हैं उसके गार्ड के मुताबिक सुबह सवा 5 बजे तीन गाड़ियों में 14-15 लोग पहुंचे और उन्होंने गेट पर कोई एंट्री भी नहीं की। गार्ड ने बताया कि सभी लोग सादी वर्दी में थे। जिसके बाद ज़ी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गाजियाबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार करने की कोशिश की गई। 

rohit ranjan

ज़ी न्यूज़ की एक रिपोर्ट अनुसार,  छत्तीसगढ़ पुलिस के 10-15 सदस्य बिना वर्दी के सुबह 6 बजे के करीब रोहित रंजन को गिरफ्तार करने पहुंचे थे। 

राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया!

आपको बता दे, ज़ी न्यूज़ का मशहूर शो DNA जिसे पहले मशहूर एंकर सुधीर चौधरी होस्ट किया करते थे लेकिन उनके इस्तीफे के बाद DNA को ज़ी न्यूज़ के एंकर रोहित रंजन होस्ट करने लगे। इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के बयान को तोड़ मरोड़कर DNA में दिखाने का आरोप रोहित रंजन पर लगा। हित के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने का आरोप है। इसी मामले को लेकर उन पर छत्तीसगढ़ में केस भी दर्ज है। 


आपको बता दे, इससे पहले रोहित रंजन ने ट्वीट कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ से मदद मांगी थी। इस पर जवाब देते हुए गाजियाबद पुलिस ने कहा कि प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर है, नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

बिना वर्दी के थी छत्तीसगढ़ पुलिस!

आपको बता दे, जब छत्तीसगढ़ पुलिस रोहित रंजन के घर पहुंची तो बह बिना वर्दी के थी। ऐसे में रोहित की शिकायत पर नोयडा पुलिस भी पहुँच गई, जिसने छत्तीसगढ़ पुलिस से रोहित की गिरफ्तारी को लेकर सवाल-जवाव हुए। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


वहीं रायपुर की पुलिस ने भी रोहित रंजन की ओर से बिना जानकारी के पहुंचने के आरोपों पर जवाब दिया और कहा कि ऐसा कोई नियम ही नहीं है। रायपुर पुलिस ने लिखा, 'ऐसा कोई नियम नहीं है कि आरोपी को जानकारी दी जाए। अब आपको जानकारी मिल गई है। पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का वॉरंट दिखाया है। अब आपको इस मामले में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपनी बात को अदालत में रखना चाहिए।'

छत्तीसगढ़ CM के आदेश पर हुई कार्रवाई: रमन सिंह


छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा रोहित रंजन (Rohit Ranjan) को गिरफ्तार करने पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के आदेश पर हुई है। इसमें कोई आईपीसी या सीआरपीसी के नियमों का पालन नहीं किया गया है। 

रोहित की गिरफ्तारी पर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने!

छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा यूपी पुलिस को बिना जानकारी दिए रोहित रंजन (Rohit Ranjan) के घर पहुंचने पर छत्तीसगढ़ के नेता-प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि छत्तीसगढ़ इमरजेंसी की राह पर चल रहा है। 


बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले पर कहा कि कांग्रेस का चरित्र यही है। इंदिरा गांधी ने देश के अंदर आपातकाल लगाया। ये इसी प्रकार की तानाशाही चाहते हैं। लोकतंत्र में एक पत्रकार के साथ इस प्रकार का व्यवहार बिल्कुल उचित नहीं है। मैं छत्तीसगढ़ सरकार की इस हरकत की निंदा करता हूं।