अडाणी टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर, जानिये तोंरात कैसे घटती है रईसों की संपत्ति?

 | 
gautam adani

अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। आर्थिक जगत पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक जनवरी की शुरुआत से ही गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट हो रही थी। लेकिन पिछले तीन-चार दिनों में ये गिरावट नाटकीय रूप से बढ़ी है। रिपोर्टों के मुताबिक इस पूरे महीने गौतम अडानी की संपत्ति 36 अरब डॉलर यानी करीब 2.94 लाख करोड़ रुपये घट चुकी है। इनमें से करीब 2.78 लाख करोड़ का नुकसान बीते तीन दिनों में देखने को मिला। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

गौतम अडानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर!

अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एक दिन में अडाणी को 8 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। नतीजा ये हुआ कि इससे काफी समय तक दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी रहे गौतम अडानी अब दुनिया के 10 सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट से भी बाहर हो चुके हैं। 


आपको बता दे, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स से पता चलता है कि गौतम अडानी अब 84.4 अरब डॉलर (करीब 6.90 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर आ गए हैं। इतना ही नहीं, दुनिया के शीर्ष 500 सबसे अमीर पुरुष और महिलाओं की सूची में गौतम अडानी इतना पैसा गंवाने वाले इकलौते आदमी हैं। 


आपको बता दे, जब से अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने पिछले सप्ताह 32,000 शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की तब से लेकर अब तक अडानी समूह को अरबों का फटका लग चुका है। रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन, मनी लॉन्ड्रिंग और अकाउंटिंग फ्रॉड में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली।

अडाणी ग्रुप ने आरोपों को बताया झूठा!


गौतम अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को भारत पर साजिश के तहत हमला बताया है। ग्रुप ने 413 पन्नों का जवाब जारी किया। इसमें लिखा है कि अडाणी समूह पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। समूह ने कहा कि यह रिपोर्ट भारत पर आर्थिक हमला है  

अभी भी सबसे अमीर भारतीय हैं अडानी!

adani
Image Source: Bhaskar & bloomberg

कॉलेज ड्रॉपआउट गौतम अडानी अभी भी सबसे अमीर भारतीय हैं, क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी उनके एकदम नीचे 12 नंबर पर हैं। वंही बात करे दुनिया की तो अबतक दूसरे व तीसरे स्थान पर कव्जा जमाने बाले अडानी अब अंडर 10 में भी जगह नहीं बचा पाए है।