इसे कहते है इंसानियत! टिकट काटने से पहले बस कंडक्टर यात्रियों को पिलाता है पानी... देखिये वीडियो!

 | 
bus conductor surendra sharma

कहते है जल है तो जीवन है, और किसी प्यासे को पानी पिलाने से अच्छा पुण्य कार्य नहीं होता। ऐस ही एक कहानी आज हम आपके लिए लेकर आये है हरियाणा से। जंहा का एक बस कंडक्टर रोजाना टिकट काटने से पहले यात्रियों को पानी पिलाकर उनका दिल जीतता है। ज़रा सोचिए इस तपिश, गर्मी में अगर आप बस में चढ़ें और कंडक्टर आपको टिकट थमाने से पहले एक गिलास पानी पकड़ा दे तो आप कैसा महसूस करेंगे? तो चलिए जानते है इस कंडक्टर के बारे में थोड़ा विस्तार से। 

कंडक्टर ने पानी पिलाकर जीता यात्रियों का दिल!

सोशल मीडिया पर रोज कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है जिससे लोगों की दुनिया बदल जाती है आज एक ऐसा ही मामला हरियाणा से सामने आया है जहां एक बस कंडेक्टर ने यात्रियों को पानी पिलाकर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बस कंडक्टर का नाम सुरेंद्र शर्मा बताया जा रहा है। 

bus conductor surendra sharma
Image Source: Social Media

खबर है कि सुरेंद्र की बस में जब कोई यात्री सवार होता है तो वे उन्हें पहले पानी पिलाते हैं। फिर उसके बाद उनका टिकट काटते हैं। ऐसा देख लोग हैरान हो गये कंडक्टर साहब टिकट काटने की बजाय ये क्या कर रहे हैं। ये सब देख वहां एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया। जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हो रही है। 

दरअसल हरियाणा से कांग्रेसी नेता राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने सुरेंद्र की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी कहानी को बताया है कि:-

“हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर पद पर सेवारत सुरेंद्र जी की खासियत यह है कि जिस बस में ड्यूटी होती है उसमें पानी के कई कैन रखते हैं। यात्रियों को बस में चढ़ते ही पीने को पानी देकर लोगों के मन में अमिट छाप छोड़ देते हैं।”


आपको बता दे, ऐसा ही एक ट्वीट 2009 बैच के IAS ऑफिसर अविनाश शरण ने भी सुरेंद्र की नेक दिल स्टोरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमे उन्होंने लिखा:-

"वह सुरेंद्र शर्मा हैं। वह हरियाणा रोडवेज में बस कंडक्टर के रूप में काम करते हैं और रोहतक के रहने वाले हैं। जैसे ही कोई यात्री बस में चढ़ता है, वह सबसे पहले एक गिलास पानी देते हैं। 12 साल पहले इस सेवा में शामिल होने के बाद से धार्मिक रूप से इस रिवाज का पालन कर रहे हैं।"

देखिये यूजर्स का रिएक्शन!

फ़िलहाल बस कंडक्टर सुरेंद्र शर्मा की नेकदिली सोशल मीडिया पर लोगो का दिल जीत रही है। सोशल मीडिया यूजर्स अपने विचार और राय साझा करने के लिए कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि सुरेंद्र भाई को दिल से सलाम! तो दूसरे यूजर्स ने लिखा- भाई को भगवान खुश रखें और हमेशा ऐसे ही अच्छे काम करता रहे। 

bus conductor surendra sharma
Image Source: Social Media
bus conductor surendra sharma
Image Source: Social Media

एक यूजर्स ने लिखा- समाज में मानव जाति के लिए रोल मॉडल हैं। दूसरे यूजर्स ने लिखा- ये हैं भारत के असली हीरो।