नाराज पत्नी चली गई मायके, मनाने के लिए छुट्टी चाहिए', कानपुर क्लर्क का अनोखा लेटर हुआ वायरल!

 | 
ruthi patni

उत्तर प्रदेश के कानपुर में छुट्टी के लिए एक अनोखे लेटर की चर्चा हो रही है। कानपुर  इस चिट्ठी में प्रेमनगर के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू शमशाद अहमद ने अपनी पत्नी को मनाने के लिए छुट्टी मांगी गई है, जो प्यार-मोहब्बत की बात को लेकर हुए तकरार के बाद नाराज होकर मायके चली गई थी। जिसके बाद से छुट्टी के लिए लिखा प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो आइये जानते है कि क्या है पूरा माजरा?

नाराज पत्नी को मनाने के लिए मांगी छुट्‌टी!

उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक बाबू का छुट्टी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई चिट्ठी वायरल हो रही है। खंड शिक्षा कार्यालय में तैनात लिपिक ने यह पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को लिखा है। दरअसल लिपिक ने छुट्टी के लिए जो वजह बताई है वह खास है। उसने पत्र में लिखा कि पत्नी रूठ कर मायके चली गई है, वापस लाने के लिए 3 दिन का अवकाश चाहिए। 

chutti
Image Source: Social Media

कानपुर BSA में क्लर्क के पद पर पदस्थ शमशाद अहमद ने 4 अगस्त से 6 अगस्त तक अवकाश पर रहने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम नगर को लेटर लिखा है। उसमें उन्होंने अवकाश की वजह बताई है कि, "पत्नी से प्यार और मोहब्बत की बात को लेकर कुछ विवाद था, इसके बाद पत्नी, बड़ी बेटी और अपने दो बच्चों को लेकर मायके चली गई है। उनकी पत्नी से उनकी लड़ाई हो गई है। जिस वजह से वह मानसिक रूप से बहुत आहत है। 

शमसाद ने आगे लिखा, "पत्नी रूठकर मायके चली गई है, पत्नी को मनाकर वापस लाने के लिए गांव जाना पड़ रहा है। वापस लाने के लिए तीन दिन की छुट्टी चाहिए। एक साल से छुट्टी नहीं मिलने के कारण पत्नी कि नाराजगी ज्यादा बढ़ गई। उसे वापस लाने के लिए मुझे छुट्ठी चाहिए।" बताया जा रहा है कि बाबू की छुट्टी मंजूर कर ली गई है। 

पत्नी को मनाने के लिए दिया जाए अवकाश!

बताया जा रहा है कि बाबू शमशाद अहमद ने कोई और कारण बताकर छुट्टी के लिए कई दिन पहले आवेदन किया था, लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी। इसके बाद उसने सच्चाई बताते हुए चिट्ठी लिखी। फ़िलहाल, BSA क्लर्क का सच बयां करता पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शमशाद रूठी पत्नी और बच्चों को ससुराल से वापस लाने के लिए अवकाश मांग रहे हैं। 


BSA के प्रेम नगर कार्यालय में शमशाद लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। शमशाद का कहना है कि उन्हें पिछले एक साल से किसी भी तरह की छुट्टी नहीं मिली है। इसी बात को लेकर पत्नी से बीते कई महीनों से मामूली कहासुनी चल रही थी। दो दिन पहले बात ज्यादा बढ़ गई। विवाद बढ़ने पर वह कार्यालय आ गए थे और जब शाम को घर गए तो पत्नी मायके जा चुकी थी। साथ में बेटी और दोनों बेटों को भी ले गई है।

पहले भी ऐसे पत्र हुए वायरल!

आपको बता दे, कि सोशल मीडिया पर छुट्टी और त्याग पत्र के लेटर अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इससे पहले बलिया जनपद में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की छुट्टी का आवेदन वायरल हो गया था। इसमें सिपाही ने अपने अधिकारी को लिखा है कि शादी को सात महीने हो गए हैं, अभी तक कोई 'खुशखबरी' नहीं मिली है।  

chutti
Image Source: Social Media

इसलिए 15 दिन का अवकाश देने की कृपा करें। जिले की डायल 112 में तैनात गोरखपुर के सिपाही ने यह आवेदन दिया था। सिपाही ने लेटर में लिखा, "प्रार्थी की शादी को 7 महीने हो गए हैं, अभी तक कोई खुशखबरी नहीं मिली है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा ली है। अब उनके (पत्नी) साथ रहना है। इसलिए घर जाना होगा। निवेदन है कि मुझको 15 दिवस की छुट्‌टी देने की कृपा करें।"