अंतरिक्ष यात्री के रूप में 'दुल्हन' की तस्वीरो ने जीता दिल, AI तकनीक का है ये कमाल!

 | 
dulhan ai image

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जंहा कब क्या हो जाय? कोई नहीं जानता। वंही इनसबके बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का यूज लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसका एक नमूना इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचाये हुए है। जिसमे दुल्हन की ड्रेस में अंतरिक्ष महिला यात्री की तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस तस्वीर को आर्टिस्ट जयेश सचदेव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। क्या है इसके पीछे का पूरा बाक्या चलिए हम आपको बताते है। 

दुल्हन की ड्रेस में अंतरिक्ष महिला यात्री!

हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस पोस्ट में महिला अंतरिक्ष यात्री को दुल्हन के रूप में दिखाया गया है। तस्वीर में फूलों और गहनों से अंतरिक्ष यात्री को सजाया गया है। बता दें कि ये तस्वीर (AI) विज़ुअल्स की मदद से तैयार की गई हैं। जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस  AI-जेनरेट तस्वीर में अंतरिक्ष यात्रियों को दुल्हन के रूप में दिखाया गया है। 

dulhan ai image
Image Source: thequirkbox

कलाकार ने अपने निजी इंस्टाग्राम पेज और अपनी डिजाइन एजेंसी क्वर्क बॉक्स के पेज पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “अंतरिक्ष यात्री दुल्हन ड्रेस वीक. फैशन को बताने के लिए दुनिया से बाहर देखना होता है।”

आपको बता दे, सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर अलग-अलग तस्वीरें बनाने का चलन वायरल हो रहा है। AI जनरेटिंग पिक्चर्स ऑफ ‘लोगों’ की पार्टी करने से लेकर भारतीय राज्यों में अलग-अलग वेडिंग लुक्स तक ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिन्होंने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है?


पहले आप ये जान ले कि आखिर (AI) मॉडल क्या होता है। दरअसल, AI एक ऐसी मशीन है, जो खुद किसी बात का विश्लेषण कर निर्णय लेने में सक्षम होती है। अगर आसान भाषा में कहें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दिमाग है, जिसकी मदद से वे सोच-समझकर निर्णय ले सकती हैं और बिना किसी मदद के स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकती है, यानि कि जिस तरह इंसान अपने दिमाग की मदद से किसी भी समस्या का हल ढूंढ लेते है, वैसे ही (AI) की मदद से मशीनें भी अपनी समस्याओं को खुद हल कर सकती हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर!

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस पोस्ट को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। वहीं, तस्वीरों के देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने सराहना करते हुए लिखा, ” बहुत ही प्यार है!! एक महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष यात्री के रूप में इस प्रकार का प्रतिनिधित्व वास्तव में घर पर हिट करता है! कला के इन कार्यों को बनाने के लिए धन्यवाद।” 

social media reaction
Image Source: thequirkbox

दूसरे यूजर ने लिखा, “काश मैं ऐसा कुछ सोच पाता,” तीसरे यूजर ने लिखा, “Omgg… यह एक यूनिक कॉन्सेप्ट है … मैं इसे प्यार कर रहा हूं।” चौथे यूजर ने लिखा, “यह आग है।” पांचवें यूजर लिखा, “वाह, बिल्कुल बहुत ही प्यार है।”