बच्चे ने रख दिया पैर तो फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, हिम्मत दिखाते हुए मां ने बचा ली जान!

कहते हैं मां सबसे बड़ा योद्धा होती है। उसके बच्चे पर अगर किसी तरह का खतरा मंडराए तो वो काल से भी लड़ सकती है, ऐसी ही एक मां का वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चे को कोबरा सांप काटने ही वाला था कि मां ने कुछ सेकेंड पहले ही उसे गोदी में उठा लिया और सुरक्षित दूरी पर खड़ी हो गई। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
मां ने बचा ली बच्चे की जान!
सांप कितने खौफनाक हो सकते हैं इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। सांप का एक वार इंसान को पल भर में मौत दे सकता है। लेकिन अगर किसी के साथ उसकी मां हो तो जान बचना तय है क्योंकि मां अपने बच्चे के लिए किसी भी जीव से लड़ जाने को तैयार है। इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक मां अपने बच्चे को कोबरा सांप से बचाती नजर आ रही है।
दरअसल, पूरा मामला कर्नाटक के मांड्या छेत्र का बताया जा रहा है। जंहा एक मां ने अपने बेटे को कोबरा से बचा लिया। बताया जा रहा है कि मां बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी। वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि महिला अपने बच्चे के साथ घर से बाहर निकल रही है। बच्चा मां के आगे चल रहा है।
Her presence of mind saved the kid..
— Anu Satheesh 🇮🇳 (@AnuSatheesh5) August 12, 2022
Mother ❤️
But be safe all, this is an eye opener to all pic.twitter.com/tPm6WbGc8g
इसी दौरान घर के बाहर काफी लंबा सांप रेंगते हुए निकल रहा था। इसी बीच अंदर से मां अपने बेटे को लेकर निकली। बच्चा आगे आगे जा रहा था। तभी बच्चे ने रेंगते हुए कोबरा पर गलती से पैर रख दिया। बरा तुरंत फन फैलाकर खड़ा हो गया। इससे पहले कि वह बच्चे पर हमला करता, तुरंत मां ने बेटे को खींच लिया। अगर जरा-सी भी देर होती तो कोबरा बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता था।
मां की हो रही तारीफ!
दिल दहला देने वाली ये घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ पड़ा है, लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। लोग मां की सूझ-बूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने कहा कि मां ने कितनी तेजी से बच्चे को वहां से हटाया है, ये देखने लायक नजारा है। एक ने कहा कि मां का प्रेजेंस ऑफ माइंड बहुत अच्छा है। एक ने कहा कि बच्चा बेहद किस्मतवाला है कि उसके पास बहादुर मां है।
आपको बता दे, सोशल मीडिया यूजर्स इस मां की जानकर तारीफ कर रहे हैं और इसके त्वरित लिए गए एक्शन को देखकर सैल्यूट (Salute) भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट किया कि अगर एक सेकेंड की भी देरी हो गई होती तो शायद सांप बच्चे को काट चुका होता। बच्चे के प्रति मां के इस प्यार को मेरा सलाम है। अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह कमेंट करते हुए महिला की तारीफ की।