नौकरी के लिए लड़के ने भिड़ाया धांसू जुगाड़, बायोडाटा देखकर लोग बोले- ये बंदा तो तुर्रम खां निकला!

 | 
job idea

आज के समय में नौकरी ढूंढना काफी मुश्किल काम हो गया है। जनसंख्या के हिसाब से रोजगार नहीं है और अगर रोजगार के अवसर हैं भी तो वहां लोग अपन परिचितों को ही फिट करने के चक्कर में रहते हैं। ऐसे में एक इंसान को नौकरी मिले तो कैसे, बह ऐसा क्या करे कि उसको नौकरी मिल जाये। बस इसी का खयाल रखकर नौकरी पाने के लिए एक शख्स ने ऐसा अनोखा आइडिया खोज निकाला है जिसे ना आपने पहले सुना होगा ना देखा होगा। तो क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है। 

ख़ास अंदाज में बॉस तक पहुंचाया रिज्यूमे!

दरअसल, एक ट्विटर (Twitter) यूजर जिसका नाम अमन खंडेलवाल (Aman Khandelwal) है उसने एम्प्लॉयर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जोमैटो डिलिवरी एक्जीक्यूटिव के कपड़े पहने और और हाथ में पेस्ट्री का डिब्बा लेकर उसे हर ऑफिस के हेड तक डिलीवर करवाया। इस डिब्बे के अंदर ही उसने अपने रिज्यूमे डाल दिया था। 

aman naukri
Image Source: Social media

ये साफ है कि अमन ने रिज्यूमे भेजने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है हालांकि, कुछ लोग सुरक्षा के तौर पर इसे गलत बता रहे हैं। वंही आपको बता दे, अमन ने खुद इसकी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। जिसमे अमन ने अपने रिज्यूमे को एक पेस्ट्री के डिब्बे में रखा और फिर उसमें दो पाइनएप्पल पेस्ट्री रख दी। जिसके बाद उसे बेंगलुरु के स्टार्टअप को भेज दिया। 

पेस्ट्री बॉक्स पर अमन ने क्या लिखा?

इस बॉक्स में एक मैसेज लिखा दिखाई दे रहा है। इसमें लिखा है, "ज्यादातर रिज्यूमे कूड़ेदान में चले जाते हैं लेकिन मेरा वाला आपके पेट में जाएगा।" अमन ने इस तस्वीर के अलावा उस तस्वीर को भी शेयर किया जिसमें वो खुद जोमैटो की कपड़ों में दिख रहे हैं। 


अमन ने दो तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "जोमैटो के कपड़े पहन मैंने अपना रिज्यूमें पेस्ट्री के बॉक्स में बेंगलुरु के कुछ स्टार्टअप्स में भेजा है।" जानकारी के मुताबिक, अमन मैनजमेंट ट्रेनी के तौर पर नौकरी की तलाश में हैं। 

जोमैटो को पसंद नहीं आया आईडिया!

जोमैटो का इस पर रिएक्शन आया है। जोमैटो अमन खंडेलवाल के इस पोस्ट और नौकरी के लिए उठाए इस कदम से खुश नहीं दिखा। जोमैटो की ओर से कहा गया कि, "विचार बहुत अच्छा था लेकिन तरीका ठीक नहीं। वंही अमन की इस हरकत पर लोगों का मिलाजुला रेस्पोंस आया है। कई लोगों ने इसे सुरक्षा के लिहाज से डेंजरस बताया। 

aman khandelwal

एक ने लिखा कि क्या सिर्फ मैं हूं जिसे ये आइडिया अजीबोगरीब लगा या किसी और को भी ऐसी फीलिंग आई? साथ ही एक यूजर ने लिखा की जोमैटो या स्विग्गी के कपड़ों में क्या किसी भी ऑफिस के सिक्युरिटी सिस्टम को ध्वस्त किया जा सकता है?