नौकरी के लिए लड़के ने भिड़ाया धांसू जुगाड़, बायोडाटा देखकर लोग बोले- ये बंदा तो तुर्रम खां निकला!

आज के समय में नौकरी ढूंढना काफी मुश्किल काम हो गया है। जनसंख्या के हिसाब से रोजगार नहीं है और अगर रोजगार के अवसर हैं भी तो वहां लोग अपन परिचितों को ही फिट करने के चक्कर में रहते हैं। ऐसे में एक इंसान को नौकरी मिले तो कैसे, बह ऐसा क्या करे कि उसको नौकरी मिल जाये। बस इसी का खयाल रखकर नौकरी पाने के लिए एक शख्स ने ऐसा अनोखा आइडिया खोज निकाला है जिसे ना आपने पहले सुना होगा ना देखा होगा। तो क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है।
ख़ास अंदाज में बॉस तक पहुंचाया रिज्यूमे!
दरअसल, एक ट्विटर (Twitter) यूजर जिसका नाम अमन खंडेलवाल (Aman Khandelwal) है उसने एम्प्लॉयर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जोमैटो डिलिवरी एक्जीक्यूटिव के कपड़े पहने और और हाथ में पेस्ट्री का डिब्बा लेकर उसे हर ऑफिस के हेड तक डिलीवर करवाया। इस डिब्बे के अंदर ही उसने अपने रिज्यूमे डाल दिया था।

ये साफ है कि अमन ने रिज्यूमे भेजने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है हालांकि, कुछ लोग सुरक्षा के तौर पर इसे गलत बता रहे हैं। वंही आपको बता दे, अमन ने खुद इसकी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। जिसमे अमन ने अपने रिज्यूमे को एक पेस्ट्री के डिब्बे में रखा और फिर उसमें दो पाइनएप्पल पेस्ट्री रख दी। जिसके बाद उसे बेंगलुरु के स्टार्टअप को भेज दिया।
पेस्ट्री बॉक्स पर अमन ने क्या लिखा?
इस बॉक्स में एक मैसेज लिखा दिखाई दे रहा है। इसमें लिखा है, "ज्यादातर रिज्यूमे कूड़ेदान में चले जाते हैं लेकिन मेरा वाला आपके पेट में जाएगा।" अमन ने इस तस्वीर के अलावा उस तस्वीर को भी शेयर किया जिसमें वो खुद जोमैटो की कपड़ों में दिख रहे हैं।
Dressed as a @zomato delivery boy I delivered my resume in a box of pastry.
— Aman Khandelwal (@AmanKhandelwall) July 2, 2022
Delivered it to a bunch of startups in Bengaluru.
Is this a @peakbengaluru moment.@zomato #resume pic.twitter.com/HOZM3TWYsE
अमन ने दो तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "जोमैटो के कपड़े पहन मैंने अपना रिज्यूमें पेस्ट्री के बॉक्स में बेंगलुरु के कुछ स्टार्टअप्स में भेजा है।" जानकारी के मुताबिक, अमन मैनजमेंट ट्रेनी के तौर पर नौकरी की तलाश में हैं।
जोमैटो को पसंद नहीं आया आईडिया!
जोमैटो का इस पर रिएक्शन आया है। जोमैटो अमन खंडेलवाल के इस पोस्ट और नौकरी के लिए उठाए इस कदम से खुश नहीं दिखा। जोमैटो की ओर से कहा गया कि, "विचार बहुत अच्छा था लेकिन तरीका ठीक नहीं। वंही अमन की इस हरकत पर लोगों का मिलाजुला रेस्पोंस आया है। कई लोगों ने इसे सुरक्षा के लिहाज से डेंजरस बताया।
एक ने लिखा कि क्या सिर्फ मैं हूं जिसे ये आइडिया अजीबोगरीब लगा या किसी और को भी ऐसी फीलिंग आई? साथ ही एक यूजर ने लिखा की जोमैटो या स्विग्गी के कपड़ों में क्या किसी भी ऑफिस के सिक्युरिटी सिस्टम को ध्वस्त किया जा सकता है?