VIDEO: दो बार पास किया CTET लेकिन नहीं मिली नौकरी, तो परिवार पालने को चलाने लगा रिक्सा!

 | 
ctet paas riksa bala

देशभर में बेरोजगारी किस तरह अपनी चरम सीमा पर है, इसका अंदाजा इस वायरल वीडियो से लगाया जा सकता है। जिसमे एक CTET पास युवक रिक्सा चलाते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं इसका वीडियो खुद भाजपा सांसद वरुण गाँधी ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर कर सरकार का ध्यान युवाओ की तरफ आकर्षित करने की कोसिस की है। 

बेगूसराय में CTET पास रिक्शावाला का वीडियो इन दिनों ना सिर्फ वायरल हो रहा है बल्कि चर्चा में भी है। भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने भी वीडियो ट्वीट कर सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी को लेकर तंज कसा है। तो आइये जानते है इस वायरल वीडियो और इस बेरोजगार युवक के बारे में थोड़ा विस्तार से। 

सीटेट पास युवक चला रहा ई-रिक्शा!

वरुण गांधी ने एक सीटेट पास युवक का वीडियो शेयर किया है, जो नौकरी नहीं मिलने की वजह से ई-रिक्शा चलाने को मजबूर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में दिखाई देने बाले युवक का नाम जहांगीर बताया जा रहा है। बड़े भाई नौकरी करते हैं व छोटा गांव में ही कपड़े की दुकान चलाता है। वंही पिता गद्दा-रजाई तैयार कर परिवार चलाते थे।


जहांगीर बचपन से पढ़ने में तेज थे, ऐसे में जहांगीर ने ने शिक्षक बनने का सपना देखा। सपने में रंग भरने के लिए तैयारी की, और  इंटर के बाद डीएलएड कर लिया। स्नातक के साथ सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तैयारी की, और साल 2019 में पहली बार सीटेट पास किया, मगर नौकरी नहीं मिली। 

एक नहीं दो बार पास किया सीटेट!

दरअसल बेगूसराय जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर भगवानपुर थाना क्षेत्र के चंदौर गांव निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद जहांगीर के दो बार CTET पास करने के बावजूद शिक्षक नहीं बन पाए हैं। 


तब साथियों के साथ पटना के गर्दनीबाग में सात से 26 मई तक धरना-प्रदर्शन कर बहाली की मांग उठाई, लेकिन पुलिस लाठीचार्ज के बाद घर लौट आए। इसके बाद परिवार के भरण-पोषण के लिए वह ई-रिक्शा चलाने लगे। वंही जहांगीर ने अपने ई-रिक्शा पर 'CTET पास रिक्शा वाला' लिख रखा है, ताकि कोई भी यात्री जहांगीर को पढ़ा लिखा समझ कर उसके साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सके।

लोग कर रहे जहांगीर की तारीफ!

फ़िलहाल, 'CTET पास रिक्शा वाला' इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जिस जहांगीर को शिक्षक बनकर बच्चों के भविष्य को बढ़ाना चाहिए, आज वे ई-रिक्शा से यात्रियों को गंतव्य की ओर बढ़ा रहे हैं। और बह भगवानपुर प्रखंड से लेकर तेघड़ा बाजार के बीच चलाने का काम कर रहे हैं। 

ctet paas riksa bala
Image Source: Bhaskar

इसके आलावा स्थानीय लोग भी जहांगीर की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि जिसे स्कूल में पढ़ाना चाहिए वह सरकार की ओर दी गई बेरोजगारी की वजह से रिक्शा चलाने को मजबूर है लेकिन कहावत है कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है, जज्बा होना चाहिए कुछ कर दिखाने का। वही काम जहांगीर कर रहा है। 

सांसद वरुण गांधी ने कसा सरकार पर तंज!

varun gandhi share ctet paas riksa bala video

पीलीभीत (यूपी) के भाजपा सांसद वरुण गांधी ने वीडियो और फोटो ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दिया, जो देशभर में वायरल हो चुका है।