VIDEO: दो बार पास किया CTET लेकिन नहीं मिली नौकरी, तो परिवार पालने को चलाने लगा रिक्सा!

देशभर में बेरोजगारी किस तरह अपनी चरम सीमा पर है, इसका अंदाजा इस वायरल वीडियो से लगाया जा सकता है। जिसमे एक CTET पास युवक रिक्सा चलाते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं इसका वीडियो खुद भाजपा सांसद वरुण गाँधी ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर कर सरकार का ध्यान युवाओ की तरफ आकर्षित करने की कोसिस की है।
बेगूसराय में CTET पास रिक्शावाला का वीडियो इन दिनों ना सिर्फ वायरल हो रहा है बल्कि चर्चा में भी है। भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने भी वीडियो ट्वीट कर सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी को लेकर तंज कसा है। तो आइये जानते है इस वायरल वीडियो और इस बेरोजगार युवक के बारे में थोड़ा विस्तार से।
सीटेट पास युवक चला रहा ई-रिक्शा!
वरुण गांधी ने एक सीटेट पास युवक का वीडियो शेयर किया है, जो नौकरी नहीं मिलने की वजह से ई-रिक्शा चलाने को मजबूर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में दिखाई देने बाले युवक का नाम जहांगीर बताया जा रहा है। बड़े भाई नौकरी करते हैं व छोटा गांव में ही कपड़े की दुकान चलाता है। वंही पिता गद्दा-रजाई तैयार कर परिवार चलाते थे।
BJP सांसद वरुण गांधी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा-
— News24 (@news24tvchannel) June 6, 2022
'जब देश में 60 लाख से अधिक ‘स्वीकृत पद’ खाली पड़े हैं, तब CTET पास यह नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है'@varungandhi80 pic.twitter.com/XzeskH2uJ9
टेट ctet पास युवा pic.twitter.com/2innWaaXgc
— सचिन द्विवेदी (@dwivedisachin83) June 2, 2022
जहांगीर बचपन से पढ़ने में तेज थे, ऐसे में जहांगीर ने ने शिक्षक बनने का सपना देखा। सपने में रंग भरने के लिए तैयारी की, और इंटर के बाद डीएलएड कर लिया। स्नातक के साथ सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तैयारी की, और साल 2019 में पहली बार सीटेट पास किया, मगर नौकरी नहीं मिली।
एक नहीं दो बार पास किया सीटेट!
दरअसल बेगूसराय जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर भगवानपुर थाना क्षेत्र के चंदौर गांव निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद जहांगीर के दो बार CTET पास करने के बावजूद शिक्षक नहीं बन पाए हैं।
शर्म आनी चाहिये बिहार सरकार को, राज्य मे पढ़े लिखे टैलेंटेड युवा सड़क पर भटक रहे हैं! B,ed और CTET पास करके मजदूरी और रिक्सा चलाना पड़ रहा है! @NitishKumar,आख़िर कब तक रोजगार मिलेगा! @Jduonline @btetctet @karankashyap90 @ChitranjanGaga1 @pushpampc13 @ZeeBiharNews @ermanishkasyap pic.twitter.com/e7A6MZC2Ec
— Anand Gautam (@ag_bihar) June 6, 2022
तब साथियों के साथ पटना के गर्दनीबाग में सात से 26 मई तक धरना-प्रदर्शन कर बहाली की मांग उठाई, लेकिन पुलिस लाठीचार्ज के बाद घर लौट आए। इसके बाद परिवार के भरण-पोषण के लिए वह ई-रिक्शा चलाने लगे। वंही जहांगीर ने अपने ई-रिक्शा पर 'CTET पास रिक्शा वाला' लिख रखा है, ताकि कोई भी यात्री जहांगीर को पढ़ा लिखा समझ कर उसके साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सके।
लोग कर रहे जहांगीर की तारीफ!
फ़िलहाल, 'CTET पास रिक्शा वाला' इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जिस जहांगीर को शिक्षक बनकर बच्चों के भविष्य को बढ़ाना चाहिए, आज वे ई-रिक्शा से यात्रियों को गंतव्य की ओर बढ़ा रहे हैं। और बह भगवानपुर प्रखंड से लेकर तेघड़ा बाजार के बीच चलाने का काम कर रहे हैं।

इसके आलावा स्थानीय लोग भी जहांगीर की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि जिसे स्कूल में पढ़ाना चाहिए वह सरकार की ओर दी गई बेरोजगारी की वजह से रिक्शा चलाने को मजबूर है लेकिन कहावत है कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है, जज्बा होना चाहिए कुछ कर दिखाने का। वही काम जहांगीर कर रहा है।
सांसद वरुण गांधी ने कसा सरकार पर तंज!
पीलीभीत (यूपी) के भाजपा सांसद वरुण गांधी ने वीडियो और फोटो ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दिया, जो देशभर में वायरल हो चुका है।