टिकट माँगा तो रेलवे दरोगा ने दिया पीट, ट्रेन में फूट-फूटकर रोते हुए टीटीई का Video वायरल!

 | 
tt viral video

भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी बुजुर्ग टीटी को जीआरपी के एक एसआई ने बुरी तरह से पीटा। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खबर है कि टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने बाढ़ थाने में जीआरपी एसआई सुनील कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है। 

ट्रेन में फूट-फूटकर रोते हुए टीटीई का Video वायरल!

दरअसल, घटना बुधवार की बताई जा रही है। दिनेश कुमार सिंह (एसआरटीई) ने बताया कि उनकी ड्यूटी भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13402 डाउन) में ऑन ड्यूटी सी1 कोच में एसी चेयर कार तथा सीई 1 कोच से अपना कार्य करते हुए दानापुर से भागलपुर जा रहा था। एसी बोगी में तैनात टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्‍होंने केवल टिकट के बारे में दारोगा से पूछा था। 

tt viral video
Image Source: Social Media

और जब सीट के बारे में जीआरपी एसआई सुनील कुमार से पूछा गया कि ये आपका सीट है? यदि आपकी सीट नहीं है तो जिन लोगों का ये सीट है, उनके आने पर आप दूसरे बोगी में चले जाइयेगा। बस इसी बात पर बख्तियारपुर के रहने वाले एसआई सुनील कुमार गुस्‍सा गए और मारपीट करने लगे। 


टीटी ने आरोप लगाया कि कि पहले दारोगा सुनील कुमार ने उसके साथ गाली-गलौज की। कुछ देर बाद जब ट्रेन बख्‍त‍ियारपुर रेलवे स्‍टेशन पर पहुंची तो वहां कुछ और पुलिसकर्मी आ गए। जिसके बाद दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मार-पिटाई करना सुरु कर दिया। और जमकर लात-घूंसे से मारा। 

महिलाओ ने बचाया तो ट्रेन में रोते हुए आये नजर!


 टीटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जब दरोगा और उसके साथी उन्हें पीट रहे थे तो कोई उन्हें बचाने आगे नहीं आया। जब बाह पिटते हुए महिलाओ की सीट की तरफ बढे तो कुछ महिलाओ ने हिम्मत दिखाकर उन्हें दरोगा के चंगुल से छुड़वाया।  आपको बता दे, किसी ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ट्रेन में कई युवक भी थे जिन्होने इस घटना को देखा था और मारपीट की इस घटना की पुष्टि की। 

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल!

 

इस मामले को लेकर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक बाढ़ स्टेशन पर रुकी रही। टीईटी दिनेश कुमार सिंह के साथ हुए दुव्‍यवहार का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित टीटीई ने इस मामले में बाढ़ रेल पुलिस से लिख‍ित शिकायत की है। साथ ही इस मामले में आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।  इसके अतिरिक्त रेल अधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की बात कही है।