टिकट माँगा तो रेलवे दरोगा ने दिया पीट, ट्रेन में फूट-फूटकर रोते हुए टीटीई का Video वायरल!

भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी बुजुर्ग टीटी को जीआरपी के एक एसआई ने बुरी तरह से पीटा। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खबर है कि टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने बाढ़ थाने में जीआरपी एसआई सुनील कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है।
ट्रेन में फूट-फूटकर रोते हुए टीटीई का Video वायरल!
दरअसल, घटना बुधवार की बताई जा रही है। दिनेश कुमार सिंह (एसआरटीई) ने बताया कि उनकी ड्यूटी भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13402 डाउन) में ऑन ड्यूटी सी1 कोच में एसी चेयर कार तथा सीई 1 कोच से अपना कार्य करते हुए दानापुर से भागलपुर जा रहा था। एसी बोगी में तैनात टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने केवल टिकट के बारे में दारोगा से पूछा था।

और जब सीट के बारे में जीआरपी एसआई सुनील कुमार से पूछा गया कि ये आपका सीट है? यदि आपकी सीट नहीं है तो जिन लोगों का ये सीट है, उनके आने पर आप दूसरे बोगी में चले जाइयेगा। बस इसी बात पर बख्तियारपुर के रहने वाले एसआई सुनील कुमार गुस्सा गए और मारपीट करने लगे।
GRP या बिहार के गुंडे! यात्री की कौन कहे यहां तो TTE भी असुरक्षित… भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की घटना है. जीआरपी के दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मियों ने TTE दिनेश कुमार सिंह को पीट दिया. टीटीई ने केवल टिकट के बारे में पूछा था. फिर सुनिए क्या क्या हुआ.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/iVedaUTiJn
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) July 7, 2022
टीटी ने आरोप लगाया कि कि पहले दारोगा सुनील कुमार ने उसके साथ गाली-गलौज की। कुछ देर बाद जब ट्रेन बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहां कुछ और पुलिसकर्मी आ गए। जिसके बाद दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मार-पिटाई करना सुरु कर दिया। और जमकर लात-घूंसे से मारा।
महिलाओ ने बचाया तो ट्रेन में रोते हुए आये नजर!
बिना टिकट यात्रा कर रहे #जीआरपी के दरोगा को टीटी दिनेश सिंह ने पैसेंजर आने के बाद सीट खाली करने को कहा तो दरोगा ने #बख्तियारपुर स्टेशन पर अन्य जीआरपी जवानों के साथ मिलकर ट्रेन में ही टीटी की पिटाई कर दी।#दानापुर #भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का मामला है. #भारतीयरेल@DrmDnr pic.twitter.com/0AmvaZEr3Q
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) July 7, 2022
टीटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जब दरोगा और उसके साथी उन्हें पीट रहे थे तो कोई उन्हें बचाने आगे नहीं आया। जब बाह पिटते हुए महिलाओ की सीट की तरफ बढे तो कुछ महिलाओ ने हिम्मत दिखाकर उन्हें दरोगा के चंगुल से छुड़वाया। आपको बता दे, किसी ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ट्रेन में कई युवक भी थे जिन्होने इस घटना को देखा था और मारपीट की इस घटना की पुष्टि की।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल!
इस मामले को लेकर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक बाढ़ स्टेशन पर रुकी रही। टीईटी दिनेश कुमार सिंह के साथ हुए दुव्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित टीटीई ने इस मामले में बाढ़ रेल पुलिस से लिखित शिकायत की है। साथ ही इस मामले में आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके अतिरिक्त रेल अधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की बात कही है।