ऑटो ड्राइवर की चमकी किस्मत! शनिवार को खरीदा लॉटरी टिकट और रविवार जीता 25 करोड़!

 | 
auto driver wins rs 25 crore lottery prize

केरल में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर की किस्मत तब चमक गई, जब ऑटो रिक्शा चलाने वाले शख्स की लॉटरी लग गई। यह लॉटरी 1-2 लाख या 1-2 करोड़ की नहीं बल्कि 25 करोड़ रुपये की लगी है। इस ऑटो ड्राइवर ने पिछले सप्ताह शनिवार को लॉटरी का एक टिकट खरीदा, तब उसे भी शायद पता हो कि यह लॉटरी टिकट उसकी किस्मत को बदलने वाला है। उन्हें और उनके परिवार को यकीन ही नहीं हो रहा कि उन्हें 25 करोड़ की लॉटरी मिलने बाली हैं। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

केरल में ऑटो ड्राइवर की 25 करोड़ की लॉटरी लगी!

तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के रहने वाले अनूप ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते है। पिछले सप्ताह शनिवार को उन्होंने लॉटरी का एक टिकट खरीदा, तब उसे भी शायद पता हो कि यह लॉटरी टिकट उसकी किस्मत को बदलने वाला है। अगले दिन यानी रविवार को जब लॉटरी जीतने वालों के नाम का ऐलान हुआ तो उसमें इस ऑटो ड्राइवर का भी नाम शामिल था।  

auto driver wins krala lotery
Image Source: Bhaskar

यह जानकर आप भी हैरान हो सकते हैं कि ऑटो ड्राइवर को लॉटरी में कोई छोटी-मोटी रकम नहीं बल्कि सीधे 25 करोड़ रुपये की जीत मिली। टैक्स कटने के बाद अनूप को लगभग 15.75 करोड़ रुपए मिलेंगे। आपको बता दे, श्रीवराहम के रहने वाले अनूप ने यह लॉटरी ओणम बंपर लॉटरी में लगी है। 

keral auto driver wins 25 crore lottery
Image Source: NBT

उन्हें और उनके परिवार को यकीन ही नहीं हो रहा कि उन्हें करोडो रुपये मिलने वाले हैं। क्यूंकि बीते दिनों ही अनूप ने विदेश जाने के लिए लोन लिया था। 

लोन लेकर मलेशिया जाने वाला था ऑटो ड्राइवर!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑटोरिक्शा चलाने से पहले वह एक होटल में शेफ के तौर पर काम करता था और दोबारा शेफ का काम करने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी में था। मलेशिया जाने के लिए उसका 3 लाख का बैंक लोन भी सैंक्शन हो गया था। अनूप ने बताया कि एक दिन पहले शनिवार को उन्होंने लॉटरी टिकट (टी-750605) खरीदा था। 

keral auto driver wins 25 corer lottery
Image Source: AAj Tak

मजेदार बात यह भी है कि एक दिन पहले ही उसका तीन लाख रुपये कर्ज का आवेदन मंजूर हुआ था। अनूप ने जिस एजेंसी से लॉटरी टिकट खरीदा था वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को उसने बताया कि ‘टी-750605’ उसकी पहली पसंद नहीं था। एजेंसी ने बताया कि अनूप ने जो पहला टिकट खरीदा था वह उन्हें पसंद नहीं आया था इसलिए उन्होंने दूसरा टिकट लिया और उस पर जीत हासिल हुई। 

टैक्स काटकर मिलेंगे इतने करोड़!

मलेशिया यात्रा और कर्ज के बारे में अनूप ने कहा कि बैंक ने आज कर्ज के लिए कॉल किया तो मैंने बता दिया कि मुझे अब कर्ज लेने की जरूरत नहीं है। अब मैं मलेशिया भी नहीं जाऊंगा। जीते हुए पैसों से टैक्स देने के बाद अनूप को 15 करोड़ रुपये के आसपास मिलेंगे। अनूप ने कहा कि इन रुपयों से सबसे पहले वह अपना घर बनाएंगे और अपने ऊपर जो भी कर्ज है उसे चुकता करेंगे।


केरल लॉटरी के अनुसार, अनूप ने TJ750605 नंबर का लॉटरी टिकट लिया था।  संयोग से जब ड्रॉ निकला तो यही टिकट सबसे बड़े पुरस्कार यानी 25 करोड़ रुपये वाला था। इस तरह अनूप एक झटके में करोड़पति बन गए। हालांकि अनूप को यह पूरी रकम नहीं मिलने वाली है। चूंकि भारत में लॉटरी से हुई कमाई पर भारी-भरकम टैक्स देना पड़ता है, अनूप को भी टैक्स काटने के बाद बाकी की रकम मिलेगी। उन्हें टैक्स काटकर 15 करोड़ 75 लाख रुपये मिलने वाले हैं। 

इतने लोगों की खुली किस्मत

केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने राज्य के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर एवं वत्तियूरकावू के विधायक वीके प्रशांत की उपस्थिति में रविवार दोपहर को लॉटरी का लकी ड्रॉ निकाला। इस बार के ओनम बंपर में पहला पुरस्कार केरल लॉटरी के इतिहास में सबसे बड़ा था। इस बार के ओनम बंपर में पहला पुरस्कार 25 करोड़ रुपये का था. इसी तरह दूसरे पुरस्कार के लिए 05 करोड़ रुपये और तीसरे पुरस्कार के रूप में 10 लोगों को 01-01 करोड़ रुपये दिए जाने का ऐलान किया गया था। 


आपको बता दे, इस साल केरल में 67 लाख ओणम बंपर लॉटरी टिकट प्रिंट किए गए थे, एक टिकट की कीमत 500 रुपये थी और लगभग सारे टिकट बिक गए थे। ओनम के जश्न की शुरुआत 30 अगस्त को हुई थी। ओनम पौराणिक राजा महाबलि की याद में मनाया जाने वाला त्योहार है। इसे केरल में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।