ऑस्ट्रेलियाई PM ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए बनाई ये खास डिश, बोले- "यह मेरे दोस्त मोदी को पसंद"

 | 
Australian PM made khichdi for PM Modi

पीएम मोदी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। वंही उनकी पार्टी भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है। बात करे सोशल मीडिया की, तो भी दुनिया के कई बड़े बड़े नेता पीएम मोदी को दूर-दूर तक टक्कर देते नहीं दिखते। पीएम मोदी को जंहा करोडो लोग फॉलो करते है वंही ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन उन्हें अपना ख़ास दोस्त मानते है। 

और अपने इसी ख़ास दोस्त को खुश करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने एक ख़ास डिस तैयार कर सोशल मीडिया पर शेयर कर पीएम मोदी को निमंत्रण दिया। जिसकी चर्चा भारत से लेकर विदेशो तक हो रही है। क्या है खास डिस और ऑस्ट्रेलियाई पीएम है इतने खुश? तो आइये पढ़ते है ये रिपोर्ट। 

ऑस्ट्रेलियाई PM ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए बनाई ये खास डिश!

दरअसल, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए व्यापार समझौते की ख़ुशी वंहा के पीएम स्कॉट मॉरिसन के चेहरे पर साफ़ देखि जा सकती है। इसीलिए उन्होंने शनिवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ECTA) का अलग अंदाज में जश्न मनाया। दोनों देशों के बीच ट्रेड पैक्ट पर साइन होने के बाद उन्होंने डिनर के लिए एक खास डिश बनाई और इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया। 

australia pm Scott Morrison made khichdi for pm modi
Image Source: Scott Morrison/Instagram

दरअसल स्कॉट मॉरिसन ने पीएम मोदी का पसंदीदा भोजन खिचड़ी बनाई और कहा कि भारत के साथ नए व्यापार समझौते का जश्न मनाने के लिए उन्होंने आज रात करी पकाने का विकल्प चुना। इस दौरान उन्होंने 'खिचड़ी' बनाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ पोस्ट शेयर करते हुए स्कॉट मॉरिसन ने लिखा कि:-

"भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच नया व्यापार समझौते होने की खुशी में आज खिचड़ी बनाई है, जो कि मेरे गुजरात प्रांत के मेरे प्रिय मित्र पीएम नरेंद्र मोदी की पसंदीदा डिश है। पत्नी, बच्चे और मां समेत सभी ने इसका स्वागत किया है।"

आपको बता दे, इस सप्ताह की शुरुआत में पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को अहम करार दिया था और कहा था कि अगले 5 वर्षों में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार 27 बिलियन डॉलर से 45-50 बिलियन डॉलर तक ले जाएंगे। जिसके तहत कैनबेरा, कपड़े, चमड़े, गहने और खेल संबंधित उत्पादों जैसे 95 प्रतिशत से अधिक भारतीय सामान के अपने बाजार में कर मुक्त प्रवेश सुनिश्चित करेगा।

australia pm Scott Morrison made khichdi for pm modi

इस समझौते के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री ने कहा था कि, यह भारत के साथ संबंधों को लेकर यह ऑस्ट्रेलियाई सरकार का सबसे बड़ा निवेश है और इस समझौते पर हस्ताक्षर द्विपक्षीय संबंधों में एक और मील का पत्थर है। 

मोदी खिचड़ी को बता चुके हैं अपना पसंदीदा भोजन!

आपको बता दे, पीएम मोदी कई साक्षात्कारों में चावल, दाल, सब्जियों और घी से बने पारंपरिक भारतीय व्यंजन खिचड़ी के लिए अपने प्यार का इजहार किया है और कहा कि उन्हें इसे पकाना पसंद है। वंही अगर बात करे ऑस्ट्रेलियाई PM की तो यह पहली बार नहीं है जब मॉरिसन ने अपने पाक कौशल से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

australia pm Scott Morrison made khichdi for pm modi
Image Source: Scott Morrison/Instagram

उन्हें खाना बनाना बहुत पसंद है। वह अक्सर खाना बनाने की तस्वीरें शेयर करते हैं। मई 2020 में मॉरिसन ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह आलू से भरा एक तला हुआ स्नैक स्कोमोसास की एक ट्रे पकड़े हुए थे। इसके बारे में उन्होंने कहा था कि ये शाकाहारी हैं और मैं इन्हें मोदी के साथ साझा करना पसंद करता। आम की चटनी के साथ संडे स्कोमोसा, चटनी! ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने ट्विटर पर इसे शेयर किया था।