72 करोड़ रुपये की बिकी ‘AA8’ नंबर वाली VIP प्लेट, देखिये नीलामी का वीडियो!

जिस तरह लोगों को महंगी कारों का शौक होता है, उसी तरह नंबर प्लेट का शौक भी अलग ही लेवल का होता है। इसके लिए अक्सर लोग लाखो-करोड़ रूपये यूँ ही उड़ा देते है। इसीलिए अनोखे या कम नंबर वाली लाइसेंस प्लेट की डिमांड काफी ज्यादा होती हैं और इनके लिए लाखों-करोड़ों रुपये की बोली लगाई जाती है। जो भी बोली जीतता है नंबर प्लेट उसकी हो जाती है।

हाल में ऐसा ही एक मामला दुबई में सामने आया है जहां AA8 नंबर वाली लाइसेंस प्लेट के लिए एक शख्स ने 35 मिलियन दिरहाम उड़ा दिए, जिसकी कीमत भारतीय करंसी में 72 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बनती है।
वायरल हुआ नीलामी का वीडियो
दुबई में AA8 नंबर प्लेट की नीलामी की गई जिसके बाद इसकी बोली 72.08 करोढ़ रुपये तक पहुंच गई। वहीं V66 नंबर प्लेट को Dh4 मिलियन में बेचा गया। इसके अलावा एक अन्य नंबर प्लेट Y66 भी Dh3.8 मिलियन यानि करीब 7,91 करोड़ रुपये में बिकी। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
unotsva iwe. One thing about Dubai number plates, the lower the number, the more powerful the person is. Highest bidder getting the AA8 number plate for almost 10million usd 🙌🏾😂 pic.twitter.com/LSdSR0EeEc
— ᵍᵒʳⁱˡˡᵃ ᵍᵒⁿᵉ ᵃᵖᵉ☘ (@mugwisitom) April 20, 2022
आपको बता दे, इस नीलामी का आयोजन दुबई में Emirates Auction और रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार यह रकम 50 से अधिक देशों में कमजोर समुदायों को भोजन प्रदान करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
इन पैसो से होगी गरीबो की मदद!
"AA8" Number Plate Fetches R150 Million At Auction
— Zero2Turbo (@Zero2Turbo) April 25, 2022
This makes it the third most expensive car license plate in the world.
Read More: https://t.co/inhsqJa2FY pic.twitter.com/z0LXK8V8vM
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीआईपी कार नंबर प्लेट की वीआईपी की नीलामी के पीछे एक मुख्य वजह है। इस कैंपेन के जरिए 50 से अधिक देशों में कमजोर समुदायों को खाना दिया जाएगा। यानि इस नीलामी का इस्तेमाल जरूरतमंदों के लिए किया जाएगा।
भारत में भी बिकते रहते है महंगे नंबर प्लेट
आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि सिर्फ विदेश ही नहीं भारत में भी अनोखे नंबर्स की भारी डिमांड है और ग्राहक भी जोरदार बोली लगाकर इन्हें खरीदते हैं। हाल में चंडीगढ़ के एक शख्स ने 71 रुपये कीमत वाली अपनी होंडा एक्टिवा के लिए 15 लाख रुपये की नंबर प्लेट खरीदी है।

इस लाइसेंस प्लेट का नंबर CH01-CJ-0001 है। 42 साल के बृजमोहन ने ये नंबर प्लेट खरीदी है जो विज्ञापन के पेशेवर हैं। उनका कहना है कि भविष्य में इस नंबर प्लेट का इस्तेमाल अपनी कार के लिए करेंगे। वंही इससे पहले दुबई में रहने वाले भारतीय मूल के बिजनेसमैन बलविंदर साहनी ने 2016 में 3 करोड़ दिरहम (करीब 68 करोड़ रुपए) देकर 'D5' नंबर प्लेट खरीदी थी।