दिल्ली CM केजरीवाल बोले- मनीष सिसोदिया को मिलना चाहिए 'भारत रत्न', वीडियो हुआ वायरल!

 | 
arvind kejriwal

गुजरात में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता लगातार राज्य के दौरे कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए भारत रत्न दिया जाना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार राजनीतिक उद्देश्यों के कारण उन्हें परेशान कर रही है। आपको बता दे, फ़िलहाल केजरीवाल का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। तो आइये जानते है पूरा माजरा क्या है?

केजरीवाल बोले- सिसोदिया को मिलना चाहिए 'भारत रत्न'

आपको बता दे, गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी इस बार गुजरात पर बड़ा दाव खेल रही है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी गुजरात पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेस को संबोधित किया है। इस दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए भारत रत्न दिया जाना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार राजनीतिक उद्देश्यों के कारण उन्हें परेशान कर रही है। 


गुजरात दौरे पर आये केजरीवाल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क टाइम्स ने हमारे शिक्षा मॉडल की सराहना की है। ’ केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि सिसोदिया की सराहना करने के बजाय उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। केजरीवाल ने यह भी आशंका जतायी कि सिसोदिया को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। 

अपनी और सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल!

केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है, किसे पता मुझे भी गिरफ्तार किया जा सकता है। यह सब गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया जा रहा है। केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात के लोग दुखी हैं और राज्य में पिछले 27 वर्षों के भाजपा शासन के अहंकार का खामियाजा भुगत रहे हैं।  उन्होंने वादा किया कि अगर राज्य में उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो गुजरात के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी।


केजरीवाल ने आगे कहा क‍ि गुजरात के स्‍टेट ट्रांसपोर्ट के कच्चे कर्मचारियों की तनख़्वाह बहुत कम है। वो हड़ताल कर रहे हैं। मैं एलान करता हूँ आप की सरकार बनने के 1 महीने के अंदर सभी मांगे मानी जाएंगी सभी कंडक्‍टर, ड्राइवर, कंडक्‍टर, ड्राइवर्स हर यात्री से कहे कि वो झाड़ू को वोट देकर गुजरात में बदलाव लाएं।

आम आदमी तोडना चाहती है भाजपा: सिसोदिया 

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है, आप तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई और ईडी के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं, सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों- षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।


सिसोदिया ने कहा, 'भाजपा की पेशकश थी कि मैं पार्टी तोड़ दूं, तो वे मुझे मुख्यमंत्री बनाएंगे। मैंने उन्हें स्पष्ट राजनीतिक जवाब दिया और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेरे राजनीतिक गुरु हैं और मैंने उनसे राजनीति सीखी है। मैं मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं।'