बर्फ में फंसी बुजुर्ग महिला के लिए 'देवदूत' बनी सेना, कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल!

 | 
bujurg help by sena

बर्फबारी (Snowfall) से बेहाल जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना (Indian Army) एक बार फिर देवदूत बनकर आई है। चिनार कॉर्प्स के जवानों ने बीमार महिला को जम्मू कश्मीर के बारामुला के दूर-दराज के गांव से रेस्क्यू किया। भारी बर्फबारी के बीच सेना के जवानों ने महिला को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। और बर्फ में फंसी इस बुजुर्ग महिला को सेना के जवानों ने सुरक्षित बचा लिया। 

जवानों ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान!

भीषण सर्दी और बर्फ से ढंकी सड़कों के कारण बंद आवागमन के हालात के बीच जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे गांवों के बीमार बुजुर्ग रोगियों को अस्पताल तक पहुंचाना बहुत चुनौतीपूर्ण है। लेकिन जवानों ने अपने जान की परवाह नहीं की. भारी बर्फबारी के बीच, कई मीटर मोटी बर्फ पर चलते हुए सेना के जवान महिला के गांव तक पहुंचे। बीते शुक्रवार को जवानों ने महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल तक पहुंचाया। 


आपको बता दे, सुबह-सुबह पारो में भारतीय सेना के जवानों को सुदूर जाबरी गांव के निवासी मीर मोहम्मद का इमरजेंसी कॉल मिला। मीर मोहम्मद ने उनकी 80 वर्षीय पत्नी को अस्पताल पहुंचाने की अनुरोध किया। वे गंभीर बुखार, उल्टी और पेट दर्द से पीड़ित थीं। आपको बता दे, जाबरी गांव एक खड़ी ढलान पर स्थित है, और वहां भारी बर्फबारी के कारण आवागमन बेहद चुनौतीपूर्ण है। 

bujurg help by sena
image source: @ChinarcorpsIA

जिसके बाद चिनार कॉर्प्स के जवान घुटने तक जमा बर्फ में चलकर बीमार महिला के घर पहुंचे। उन्होंने बुजुर्ग महिला को अपनी पीठ पर लाद लिया ताकि पहाड़ी की खड़ी ढलान और भारी बर्फ गिरने के कारण रोगी को चोट कम से कम लगे। जिसके बाद सेना के जवान बुजुर्ग महिला को लेकर सुरक्षित और मेडिकल स्थान पर ले गए। 

bujurg help by sena
image source: @ChinarcorpsIA

चिनार कॉर्प्स ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सेना के जवान महिला को कंधे पर ले जाते नज़र आ रहे हैं। तस्वीरों में बर्फ़ से ढका आस-पास का इलाका भी नज़र आ रहा है। 

लोगो की प्रतिक्रिया!

user reaction
image source: @ChinarcorpsIA

सेना के इस साहसिक कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। वंही दिल खोल कर यूजर्स सेना के जवानो को दुआएं देते दिखे। बाकई यह एक सुखद अहसास है कि देश सीमा की रखवाली करने बाले हमारे जवान, किस तरह दुर्गम रास्तो पर भी हमारे व हमारे परिवार व जानने बालो की मदद के लिए हर समय तात्पर्य रहती है।