अंबानी के बेटे की सगाई में इंगेजमेंट रिंग लेकर पहुंचा डॉग, देखते रह गए सभी मेहमान!

मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की सगाई राधिका मर्चेंट से हो गई है। इस समारोह का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमे एक डॉग इंगेजमेंट रिंग लेकर स्टेज पर एंट्री करता है, जिसको देखकर सभी मेहमान हैरान हो जाते है। क्या है पूरा बाकया? चलिए हम आपको वीडियो में दिखाते है।
पेट डॉग की एंट्री रही सबसे खास!
उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी की सगाई पर जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा बह थी पेट डॉग की एंट्री। जी हां, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत की गुरुवार को राधिका मर्चेंट के साथ अंबानी परिवार के सबसे मशहूर घर एंटीलिया में एक पारंपरिक समारोह में सगाई हुई। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें अंबानी फैमिली के पेट डॉग की एंट्री देखि जा सकती है।
जब अनंत और राधिका की एंगेजमेंट रिंग लेकर अंबानी फैमिली का डॉग आया तो सभी मेहमान देखते रह गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अंबानी फैमिली का पेट डॉग सीढ़ियों से चलकर सीधे अनंत के पास पहुंच जाता है। पेट डॉग के पीठ पर अनंत और राधिका की सगाई के लिए एक रिंग बंधी होती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।
देखिये अंबानी फैमली का डांस!
इस दौरान इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुकेश अंबानी का परिवार स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस डांस में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, बड़े बेटे आकाश अंबानी, उनकी पत्नी श्लोका मेहता और बेटी ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल शामिल थे। उन्होंने फिल्म "हम आपके हैं कौन" के गीत 'वाह-वाह रामजी' के एक गाने पर एक साथ डांस किया।
रोमांटिक पोज देते दिखे अनंत और राधिका!
अनंत और राधिका ने एक-दूसरे को हमसफर चुन लिया है। कपल ने समारोह के दौरान जमकर रोमांटिक पोज दिए। वंही इस दौरान पूरा परिवार साथ नज़र आया। तस्वीरों में नीता अंबानी बहू का हाथ थामे दुलार करती दिख रही हैं। वहीं बेटे-बहू के लिए नीता अंबानी के चेहरे से खुशी साफ झलक रही थी। सोशल मीडिया पर अंबानी और राधिका की इंगेजमेंट सेरेमनी की फोटोज छाई हुई हैं।
अनंत अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी में टील ग्रीन कलर के ट्रेडिशनल कुर्ता में नजर आ रहे हैं। वहीं राधिका ने गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया है. कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था। आपको बता दे, इस समारोह में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड सेलेब्स ने भाग लिया था।