ट्रक को बना दिया चलता फिरता मैरिज हॉल, महिंद्रा बोले- इसे बनाने वाले से मिलना चाहता हूं!

 | 
anand mahindra

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। बह अक्सर अपने ट्विटर हैंडल से ऐसे अनोखे वीडियो पोस्ट करते हैं जो लोगों के प्रेरणा देने का भी काम करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक चलते-फिरते मैरिज हॉल का वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो काफी अनोखा है, जिसकी बजह से सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। और इस वीडियो पर जमकर चर्चा होने लगी। क्या है वायरल वीडियो की पूरी कहानी? तो चलिए हम आपको बताते है। 

ट्रक को बना दिया चलता-फिरता मैरिज हॉल!

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया। इस वीडियो के साथ ही आनंद महिंद्रा ने इस गाड़ी के डिजाइनर से मिलने की इच्छा भी जता दी। जिसके बाद इस वीडियो की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर होने लगी। दरअसल, ये वीडियो एक ट्रक का है, जिसके पीछे एक कंटेनर को चलते फिरते बैन्‍क्वेट हॉल में तब्दील कर दिया गया है। 

anand mahindra

उन्होंने जो वीडियो साझा किया है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यह कोई विज्ञापन हो। वीडियो में एक शादी समारोह की छोटी सी झलक दिखाई गई है। ट्रक के अंदर पूरा मैरिज हॉल बनाया गया है। खास बात यह है कि इस मैरिज हॉल में दो सौ लोग आराम से आ सकते हैं। इसके भीतर एसी और शानदार लाइटें लगी हुई हैं। 


ये मैरिज हॉल जरूरत के हिसाब से कहीं भी पहुंच सकता है। ये ऐसे छोटे शहरों और गांवों के लिए अच्छा है जहां सुविधाएं नहीं हैं। ये कुछ ही देर में फटाफट तैयार हो जाता है। ये इसलिए भी खास है क्योंकि इस मैरिज हॉल में 200 लोग आराम से आ सकते हैं। इस वीडियो में एक शादी समारोह की छोटी सी झलक भी दिखाई गई है। वहीं आयोजनों के दौरान होने वाली बारिश या आंधी से बचने के लिए भी ये एक काफी अच्छा उपाय है। 

महिंद्रा बोले- इसे बनाने वाले से मिलना चाहता हूं!

स मैरिज हॉल को देखकर आनंद महिंद्रा बहुत प्रभावित हुए हैं। उन्होंने इसे बनाने वाले शख्स की खूब तारीफ की है। उन्होंने वीडियो के बारे में लिखा है कि इस प्रोडक्ट के पीछे जिस आदमी का क्रिएटिव माइंड लगा है वह उससे मिलना चाहते हैं। वंही लोग इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं।

anand mahindra

इस मॉडीफाइड ट्रक को देखकर आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं इस कॉन्सेप्ट और डिजाइन को बनाने वाले व्यक्ति से मिलना चाहूंगा। वे बेहद क्रिएटिव हैं। ये न केवल दूर दराज के इलाकों में एक बड़ी सुविधा के तौर पर अपनी पहचान बनाएगा बल्कि ये ईको फ्रैंडली भी होगा क्योंकि ये एक निश्चित जगह पर नहीं होगा और जहां पर पॉपुलेशन ज्यादा है वहां पर ये काफी कारगर सिद्ध होगा। 

सोशल मीडिया पर लोगो ने दिए रिएक्शन!

anand mahindra

आनंद महिंद्रा के ट्वीट करने के बाद ये वीडियो जमकर वायरल हो गया। जिस पर यूजर्स जमकर रिएक्शन और कमेंट करते दिख जाते है।