मालदीव्स नहीं....इंडिया में है यह खूबसूरत जगह! आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कहा- मैं यहां क्यों नहीं गया!

गर्मियों की छुट्टी में हर कोई एक ऐसी जगह जाना चाहता है जो उनके लिए एक यादगार पल साबित हो। ऐसे में अगर किसी ऐसी जगह के बारे में पता चल जाए, जहां का नजारा पहली नजर में ही सीधा दिल में उतर जाए तो फिर बात ही क्या। कुछ ऐसा ही हुआ है आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) के साथ।
जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर एक खूबसूरत लोकेसन को शेयर किया है। जिसमे बह लिखते है कि महिन्द्रा "भारत की एक ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में जान-सुन लिया है कि उनका कहना है कि मैंने पहले यहां छुट्टियां मनाने के बारे में क्यों नहीं सोचा।"
यंहा देखिये वायरल वीडियो!
इस वीडियो में कार्ल रॉक नामक एक शख़्स नज़र आ रहा है। कार्ल जिस जगह पर पर है वो एक समुद्री तट है लेकिन ख़ास बात ये है कि ये जगह विदेश में नहीं, बल्कि भारत में है। कार्ल ने वीडियो में बताया कि यहां जीवित कोरल रीफ़ है। इस आईलैंड का नाम है मिनिकॉय, इस आईलैंड को मलिकु भी कहा जाता है।
This is ridiculously exotic! Why haven’t I thought about holidaying here before?? Anyone been out there? If you have, please share photos of your visit. pic.twitter.com/ZayQ3atsph
— anand mahindra (@anandmahindra) April 21, 2022
लक्षद्वीप के इस आईलैंद में मालिकू भाषा बोली जाती है। 11 गांव वाले इस द्वीप का प्राचीन नाम महिलाडू था और यहां की संस्कृति स्त्री केन्द्रित है। महिलाडू का मतलब है महिलाओं का द्वीप। ये आईलैंड मालदिव्स से ज़्यादा नज़दीक है लेकिन यहां जाकर आप मालदिव्स को भूल जाएंगे।
Namaste Ji. I filmed an entire series across 3 islands. It’s out of this world beautiful and untouched. This is Minicoy Island https://t.co/3RTAzliTsp
— Karl Rock (@iamkarlrock) April 21, 2022
आनंद महिन्द्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से 'द बैटर इंडिया' का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारत के लक्षद्वीप में स्थित आयलैंड मिनीकॉय (Minicoy) के बारे में बताया गया है। इस इंडियन पैराडाइज पर आनंद महिन्द्रा फिदा हो गए हैं और ट्विटर पर लोगों से वहां के दौरे की फोटो मांग रहे हैं।
क्या-क्या कर सकते हैं?
द बैटर इंडिया के मुताबिक, यहां लोग स्कूबा डाइविंग, स्नॉरकेलिंग, कायाकिंग, शिपरेक डाइविंग, ग्लास बॉटम बोट राइड्स और डीप सी फिशिंग कर सकते हैं। मिनीकॉय को लकड़ी की हाथ से बनी स्नेक बोट के लिए भी जाना जाता है, जिन्हें जहाधोनिस कहते हैं।

आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। अभी तक इस वीडियो को 3 लाख 67 हजार से ज्यादा बार देखा गया है और 13 हजार बार लाइक किया गया। कुछ लोगों ने वीडियो और तस्वीर भी साझा की।