जंगल में बोलेरो को हाथी ने दौड़ाया, वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा बोले- 'ये वर्ल्ड का बेस्ट ड्राइवर'

 | 
anand mahindra

आप जंगल सफारी (Jungal Safari) में सैर कर रहे हैं और इस बीच आपके सामने विशाल हाथी (Elephant) आ जाए और वो आपकी ओर आगे बढ़ता ही जाए, सोचिए ऐसे समय में आपकी क्या हालत होगी? ऐस ही कुछ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे मशहूर उधोगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया तो देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। और यूजर्स जमकर कमेंट करने लग गए। क्या है पूरा मामला? तो चलिए वीडियो के साथ हम आपको बताते है। 

जंगल में बोलेरो को हाथी ने दौड़ाया!

आप किसी जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे हों और अचानक विशालकाय हाथी आपके पीछे पड़ जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर है कुछ पल के लिए शायद आपकी सांस धम जाए, दिमाग काम करना बंद कर दे या आप गाड़ी को तेजी से भगाएं जिससे उस हाथी से बचा जा सके। आप अपनी जान बचाने के लिए सैर बीच में छोड़ बाहर की ओर भागेंगे।  हम आपको यह इसलिए बता रहे हैं क्योंकि कर्नाटक के काबिनी रिजर्व में बीते गुरुवार ऐसी ही घटना का एक वीडियो सामने आया है।

anand mahindra

जंहा एक ड्राइवर ने ऐसे समय पर जो बहादुरी दिखाई, कि देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी उसके कायल हो गए। जिसके बाद यह वीडियो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया और ड्राइवर को कैप्टन कूल नाम दिया है।

जंगल सफारी में बोलेरो-हाथी की रेस!

आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में जंगल सफारी का मजा लूटने आ लोगों के पीछे अचानक एक हाथी पड़ गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सफारी गाड़ी के तौर पर कन्वर्ट की गई बोलेरो में दो पर्यटक भी ड्राइवर के साथ मौजूद थे और इस दौरान हाथी पूरे गुस्से में गाड़ी पर हमला करने के लिए आगे आ रहा था। 


ऐसे में अपने सामने हाथी को बढ़ते देख इस ड्राइवर ने बोलेरो को रिवर्स में चलाना शुरू कर दिया। गाड़ी रिवर्स होते देख हाथी ने भी अपनी रफ्तार तेज कर दी, लेकिन ड्राइवर घबराया नहीं और स्पीड से गाड़ी को पीछे लेता रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि बोलेरो में यात्री भी सवार है, यानी ड्राइवर को न केवल खुद की बल्कि सवारी की भी जान बचानी थी। 

हार गया हाथी...Bolero चालक ने दिखाई हिम्मत!

हांथी के गुस्से के आगे भी बोलेरो के ड्राइवर ने डर नहीं दिखाया और गाड़ी को तेजी से रिवर्स गियर में ही कच्ची पगडंडी पर भगाता हुआ ले गया। खास बात ये थी कि इस गाड़ी में कोई रिवर्स कैमरा भी नहीं लगा था और ड्राइवर अपने ओवीआरएम की मदद से ही कार को पीछे लेता हुआ चला गया। 

anand mahindra

हाथी ने काफी देर तक रिवर्स में चल रही इस बोलेरो से दौड़ की, लेकिन आखिरकार महिंद्रा की इस कार से जीत नहीं पाया। वीडियो में दिख रहा है कि तेजी से दौड़ते हुए हाथी को जब लगा कि बोलेरो को नहीं पकड़ पाएगा, तो थक-हारकर वह रुक गया, बड़े-बडे़ दांतों वाले इस जंगली हाथी ने गाड़ी में बैठे लोगों का कुछ दूर तक पीछा किया। कुछ देर बाद हाथी ने अपना रास्ता बदल लिया और दूसरी ओर जंगल में भाग गया। 

लेकिन ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए स्पीड को मेंटेन रखा और ड्राइवर ने आपा न खोते हुए सूझबूझ से काम लिया और बोलेरो गाड़ी को हाथी से दूर ले गया। गाड़ी में बैठे दोनों पर्यटक हाथी के इस हमले के बाद दहशत में आ गए। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में गनीमत ये रही कि किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा और सभी सुरक्षित वापस लौट आए। 

आनंद महिंद्रा ने कहा- ये वर्ल्ड का बेस्ट बोलेरो ड्राइवर!

anand mahindra

इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर करते हुए रिवर्स में बोलेरो को दौड़ाकर अपनी और सवारियों की जान बचाने वाले इस ड्राइवर की जमकर तारीफ की। महिंद्रा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'यह जाहिर तौर पर पिछले गुरुवार को काबिनी रिजर्व में हुआ। उन्होंने आगे लिखा, मैं ऐलान करता हूं कि इस कार को चला रहा व्यक्ति दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बोलेरो ड्राइवर है और मैं इसका उपनाम 'कैप्टन कूल' रखता हूं। 

कौन है वह ड्राइवर?

  


आनंद महिंद्रा के द्वारा ड्राइवर का नामकरण बाद एक ट्विटर यूजर ने इस ड्राइवर की पहचान बताते हुए आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए एक फोटो शेयर की। यूजर ने एस ड्राइवर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सर, ये बोलेरो का ड्राइवर है और इसका नाम प्रकाश है।'

यूजर्स ने दिए रिएक्शन!

कुल मिलाकर बोलेरो को रिवर्स गियर में दौड़ने वाले प्रकाश ने न केवल हाथी को हराया, बल्कि खुद के साथ गाड़ी में सवार दोनों यात्रियों की जान बचाई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है और यूजर्स आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत बढ़िया और दिमाग का बेहतर उपयोग। एक यूजर ने लिखा कि लगता है हाथी बोर हो गया था इसलिए उसने बोलेरो का पीछा किया होगा। 

anand mahindra

सूरिया नामक यूजर ने लिखा कि ड्राइवर की किस्मत अच्छी थी कि वह बच गया। ऐसे जगहों पर सुरक्षा लेकर चलें और जिंदगी और वन्यजीव से न खेलें। एक अन्य यूजर ने तो यहां तक पूछ लिया कि यह वीडियो महिंद्रा सर तक कैसे पहुंच गया।