रवीना टंडन खरीदने जा रही हैं 'थार', आनंद महिंद्रा बोले- आपने तो मुझे मजबूर कर दिया कि मैं...!

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन लैविश लाइफस्टाइल की शौकीन हैं। आलीशान घर के साथ-साथ गैरेज में खड़ी बेशकीमती गाड़ियां एक्ट्रेस की इस रॉयल लाइफ में सबसे अहम हिस्सा निभाती हैं। यानी रवीना टंडन को कार कलेक्शन में बेहद रुचि है, और अब इसी कलेक्शन को बढ़ाते हुए रवीना "महिंद्रा थार" को भी जोड़ना चाहती है। इसके लिए रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया और दिलचस्प बात ये हैं कि इस ट्वीट पर आनंद महिंद्रा ने भी रिएक्शन दिया है। जो अब वायरल हुआ पड़ा है। तो क्या है पूरा माजरा? चलिए हम आपको बताते है।
यंहा से सुरु हुआ मामला!
दरअसल, पूरी बात जाने से पहले शुरुआत से सुरु करते है, तो इसके लिए हमे एक ट्वीट देखना पड़ेगा जिसमे बह महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की कंपनी क्लब महिंद्रा (Club Mahindra) के एक एड (Advertisement) को रिप्रेजेंट करती दिख रही है। इस विज्ञापन में रवीना टंडन कहती हैं कि क्लब महिंद्रा के भारत में 80 से भी अधिक रिजॉर्ट्स हैं। इस विज्ञापन में वह लोगों को क्लब महिंद्रा की मेंबरशिप लेने और कंपनी के रिसॉर्ट्स को घूमने के लिए कह रही हैं।
I’m embarrassed to admit that I haven’t been able to visit more than 10% of our resorts. But OK @TandonRaveena you’ve convinced me…I’m packing my bags… pic.twitter.com/oNwM8ffjHi
— anand mahindra (@anandmahindra) August 29, 2022
बस पूरा मामला यंही से सुरु होता है, क्यूंकि इस विज्ञापन बाले वीडियो को आनंद महिंद्रा ने खुद शेयर करते हुए पहले जो रियेक्ट किया बह वायरल हो गया। दरअसल हुआ यूँ कि, आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट में क्लब महिंद्रा का यह विज्ञापन ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, 'मुझे यह मानते हुए शर्म आ रही है कि मैं अपने 10% से भी ज्यादा रिजॉर्ट नहीं घूमा हूं। रवीना टंडन आपने मुझे कनविंस कर दिया है। मैं अपने अपने बैग्स पैक कर रहा हूं।'
यानी रवीना के कहने पर आनंद महिंद्रा को अपने ही रिजॉर्ट्स की जानकारी हुई, और बह अपना बैग करके निकलना चाहते है घूमने के लिए। लेकिन इसी ट्वीट के जवाव में रवीना ने फिर एक रिएक्शन दे दिया, जो सोशल मीडिया से लेकर तमाम मीडिया जगत की सुर्खियां बन गया। बो क्या है? तो जानिए नीचे।
रवीना खरीदने जा रही 'थार'
विज्ञापन में आप रवीना टंडन को क्लब महिंद्रा की मेंबरशिप लेने और रिजॉर्ट्स के बारे में बात कर रही हैं। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'मुझे ये मानते हुए शर्म आ रही है कि मैंने भी हमारे 10% से ज्यादा रिजॉर्ट नहीं घूमे हैं। लेकिन रवीना टंडन आपने मुझे मना लिया है. मैं अपने बैग पैक कर रहा हूं।'
Sir, me too gearing up and buying the new Thar too! 😍#tharmahindra . Learnt my driving ( and my first vehicle in college) on a Mahindra jeep and want to continue.. @anandmahindra 😄👍🏻 https://t.co/Q1CGvO7zlK
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 29, 2022
इसके जवाब में रवीना टंडन ने ट्वीट किया, 'सर मैं भी मेंबर बन रही हूं और एक नई थार भी खरीद रही हूं। मैंने महिंद्रा जीप को चलाकर ही ड्राइविंग सीखी थी और यही कॉलेज में मेरी पहली गाड़ी भी थी और मैं इसी को आगे बढ़ाने वाली हूं।'
रवीना और आनंद महिंद्रा का सोशल मीडिया पर जलवा!
देश के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। अक्सर वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर अपने विचार, दिलचस्प फोटोज और मजेदार वीडियोज शेयर करते रहते हैं। ट्विटर पर उनके 96 लाख फॉलोअर्स हैं।
वंही रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रवीना अक्सर अपने अलग-अलग लुक को फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले व्हाइट एंड पिंक कलर का फ्यूजन आउटफिट चर्चा में आया था। इसके अलावा वह अपनी टीम के साथ मध्यप्रदेश के पेंच फॉरेस्ट में छुट्टियां मनाने में गई थीं। यहां रवीना को सफारी पर जाती और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करते देखा गया था। उन्होंने एक तेंदुए की फोटो को शेयर भी किया था।