उद्योगपति आनंद महिंद्रा का बड़ा ऐलान, अग्निवीर बनिए नौकरी हम देंगे!

 | 
agniveer anand mahindra

देशभर में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बवाल जारी है। बीते दिनों कई प्रदर्शनकारी अग्निवीरों के भविष्य को लेकर सवाल उठा चुके हैं। वंही अब अग्निपथ योजना के समर्थन में अब देश के दिग्गज उद्योगपति भी खड़े होने लगे हैं।  आनंद महिंद्रा ने इसके पक्ष में खुलकर अपनी बात रखी है। इस बीच अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा से दुखी महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सोमवार को प्रशिक्षित और योग्य अग्निवीरों (Agniveer) की भर्ती करने की घोषणा की। 

अग्निवीरों' के लिए आनंद महिंद्रा ने की बड़ी घोषणा!

महिंद्रा ग्रुप ने सेना में चार साल की सेवा के बाद 'अग्निवीरों' की भर्तियों का ऐलान किया है। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। उन्होंने 'अग्निपथ' योजना को लेकर जारी हिंसा पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने अग्निवीरों को मिलने वाली ट्रेनिंग को खास बताया है।

anand mahindra
Image Source: Twitter

आनंद ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, 'मैं अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा से दुखी हूं। जब पिछले साल इस योजना को पेश किया गया था, तो मैंने कहा था और मैं दोहराता हूं कि अग्निवीर का अनुशासन और कौशल उन्हें रोजगार पाने योग्य बना देगा। महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के मौके का स्वागत करता है।'

anand mahindra tweet
Image Source: Twitter

आपको बता दे, आनंद महिंद्रा ने इस योजना की खूबियां गिनाते हुए एलान किया कि चार साल देश की सेवा करके आने वाले अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप में नौकरी मिलेगी। 

कौन-कौन से पदों पर महिंद्रा ग्रुप में मिलेगी नौकरी? 

आपको बता दे, आनंद महिंद्रा ने जैसे ही अग्निवीरो को नौकरी देने का ऐलान किया बैसे ही यूजर्स एक्टिव होकर उनसे सवाल पूछने लग गए कि अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप में कौन से पद पर नौकरी दी जाएगी? वंही इस सवाल का जवाव भी आनंद महिंद्रा ने बड़े ही शांति पूर्वक देते हुए यूजर्स का दिल जीता लिया। 

anand mahindra
Image Source: Mint

इसका जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा:-

anand mahindra tweet
Image Source: Twitter

'कॉरपोरेट क्षेत्र में अग्निवीरों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। नेतृत्व की क्षमता, टीम वर्क और शारीरिक दक्षता से लैस युवा हमारे उद्योग को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। ये युवा हमें इंडस्ट्री सॉल्यूशन प्रोवाइड करेंगे, ऑपरेशंस से लेकर मैनेजमेंट और सप्लाई चेन मैनेजमेंट तक के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएंगे।' 

अग्निवीर योजना का देशभर में विरोध, सेना का कड़ा फैसला!

खास बात है कि बीते दिनों कई प्रदर्शनकारी अग्निवीरों के भविष्य को लेकर सवाल उठा चुके हैं। नई व्यवस्था के तहत अग्निपथ के जरिए भर्ती होने वाले अग्निवीरों को चार सालों तक सेना में सेवा का मौका मिलेगा। हालांकि, इस अवधि के बाद सेना ने 25 फीसदी सैनिकों की सेवा में विस्तार की बात कही है।


वंही नए नियम के मुताबिक भर्ती होने वाले युवाओं को छह महीने की ट्रनिंग दी जाएगी। इसके लिए 10वीं या 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकेंगे। 10वीं पास जवानों को सेवाकाल के दौरान 12वीं भी कराई जाएगी। इन नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा। यह तो हुआ सरकारी फैसला!


लेकिन भर्ती का सपना देख रहे युवाओ के बीच सरकार की यह योजना अपनी जगह नहीं बना पा रही है। इसी बजह से इस योजना के लांच होते ही देशभर में विरोध देखने को मिला। जंहा एक तरफ कुछ लोग इस योजना के समर्थन में खड़े दिखाई दिए, वंही युवाओ ने विरोध जताते हुए देशभर में उत्पात मचा दिया। नतीजन रेलवे को हजारो करोड़ की संपत्ति जला दी, तोड़फोड़ कर दी। आम जनमानस को दिक्कते पैदा कर दी। 


जो किसी भी लोकतान्त्रिक देश के खिलाफ है। इसी लिए कई राज्यों की सरकारों ने हिंसा फैलाने बाले युवाओ के प्रति कठोर कार्यबाही करते हुए उन्हें जेल भेजा। वंही सेना की तरफ से भी साफ़ कर दिया गया कि हिंसा में शामिल किसी भी युवा को अग्निवीर बनने का मौका नहीं दिया जायेगा। सेना में भर्ती से पहले पुलिस बेरीफिकेशन होगा, कि युवा हिंसा में शामिल था या नहीं।