अंबानी फैमिली ने दुबई में खरीदा सबसे महंगा कथित घर, जानिए कीमत और खासियत!

 | 
mukesh mabani family

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है। रिपोर्ट्स के मुताबिकखबर है कि, अंबानी फैमिली ने कथित तौर पर दुबई में समुद्र के किनारे एक आलीशान विला खरीदा है। इसकी कीमत तकरीबन 80 मिलियन डाॅलर यानी ₹640 करोड़ कीमत बताई जा रही है। इसे दुबई शहर का अब तक का सबसे बड़ा आवासीय संपत्ति डील बताया जा रहा है। तो आइये हम आपको इस बिला से जुडी कुछ ख़ास चीजे बताते है। 

विला में 10 बेडरूम, एक प्राइवेट स्पा और पूल!

भारत के सबसे अमीर शख्सों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कथित तौर पर एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है। खबर है कि मुकेश अंबानी दुबई में बीच साइड विला के मिस्ट्री खरीदार हैं। जिसे उन्होंने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदा है। यह बीच-साइड मेंशन पाम-शेप्ड आर्टिफिशियल आईलैंड के नॉर्थन पार्ट में मौजूद है। इस लग्जरी विला में 10 बेडरूम और एक प्राइवेट स्पा है। इसके अलावा इसमें इंडोर और आउटडोर पूल भी है।

palm jumerah iland
Image Source:Palm Jumeirah

हम आपको स्पष्ट कर दे,  अंबानी की तरफ से दुबई संपत्ति डील को अभी सीक्रेट ही रखा गया है। इस पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं की गई है। वंही देश-दुनिया के कई अखबारों में इस डील को लेकर ख़ासा चर्चा हो रही है, क्यूंकि यह अबतक की सबसे बड़ी रेसिडेंसियल डील बताई जा रही है। 

mukesh ambani
Image Source: India Today

आजतक की रिपोर्ट अनुसार, अंबानी इसे अपने मुताबिक बनाने के लिए और इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाखों डॉलर खर्च करेंगे। लंबे समय से अंबानी के सहयोगी परिमल नाथवानी, समूह में कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक विला का प्रबंधन करेंगे। हालांकि, अंबानी का प्राथमिक निवास मुंबई में 27 मंजिला गगनचुंबी इमारत एंटीलिया ही रहेगा। 

लग्जरी विला में खास जिम और प्राइवेट थिएटर!


भास्कर की रिपोर्ट अनुसार, मुकेश अंबानी फैमिली द्वारा खरीदे गए इस लग्जरी बिला में स्पोर्ट्स और जिम के लिए अलग स्पेस है और एक प्राइवेट थिएटर भी है। ये विला किसी आलीशान 7 स्टार होटल से कम नहीं है। बीच-साइड (समुद्र-तट) पर मौजूद ये हवेली हाथ के आकार वाले मानव-निर्मित द्वीप समूह के उत्तरी हिस्से में है। 

डेविड बेकहम-शाहरुख खान होंगे पडोसी!

आपको बता दे, दुबई अल्ट्रा-रिच लोगों के लिए एक पसंदीदा मार्केट बनता जा रहा है। जिसे सरकार ने लॉन्ग-टर्म 'गोल्डन वीजा' की पेशकश करके और विदेशियों के लिए घर की ओनरशिप पर प्रतिबंधों में ढील देकर और भी ज्यादा आकर्षित बना दिया है। इसीलिए अमीर लोगो के बीच दुबई एक लोकप्रिय बाज़ार के रूप में उभरा है। खबरों की माने तो ब्रिटिश फ़ुटबॉलर डेविड बेकहम अपनी पत्नी विक्टोरिया के साथ, और बॉलीवुड में किंग ख़ान के नाम से मशहूर शाहरुख ख़ान, अंबानी के इस घर के पड़ोसी होंगे। 


बता दे, अनंत अंबानी, मुकेश अंबानी के तीन बच्चों में सबसे छोटे हैं। मुकेश अंबानी अब धीरे-धीरे अपने कारोबार की बागडोर अपने बच्चों के हाथ में सौंप रहे हैं, और साथ ही अंबानी परिवार रीयल-एस्टेट में अपना दख़ल बढ़ा रहा है। BBC की रिपोर्ट अनुसार, मुकेश अंबानी के तीनों ही बच्चे अपने दूसरे घर के लिए पश्चिमी देशों को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। 


हालाँकि मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित घर एंटीलिया भारत की सबसे मशहूर इमारतों में से एक है। 27 माले के इस घर में तीन हैलीपैड, 168 कारों के लिए पार्किंग और 50 सीटों वाला एक मूवी-थिएटर है। इसके अलावा एंटीलिया में एक भव्य बॉलरूम और नौ एलिवेटर्स भी हैं। 

यूके में आकाश अंबानी का घर!

पिछले साल, रिलायंस ने यूके में स्टोक पार्क लिमिटेड को खरीदने के लिए 79 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। इसमें जॉर्जियाई-युग की हवेली है, जिसे बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए खरीदा गया था। आकाश को हाल ही में रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, आकाश की बहन ईशा अंबानी न्यूयॉर्क में एक घर की तलाश कर रही हैं। 

ऐसे मिलता है 10 साल का वीजा!

mukesh ambani
Image Source: News18India

नीले पानी के लुभावने दृश्यों के साथ पाम जुमेराह आइलैंड्स पर लग्जरी होटल, शानदार क्लब, स्पा, रेस्तरां और शानदार अपार्टमेंट टावर बने हैं। इसका निर्माण 2001 में शुरू हुआ था और 2007 के आसपास लोगों ने वहां पर रहना शुरू कर दिया था। दुबई का प्रॉपर्टी मार्केट वहां की अर्थव्यवस्था में लगभग एक तिहाई का योगदान देता है। नए नियमों के तहत निवेशक कम से कम 20 लाख दिरहम की संपत्ति खरीदने पर 10 साल का वीजा प्राप्त कर सकते हैं।