मुकेश अंबानी ने जियो के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, जानिए अब कौन संभालेगा इतनी बड़ी कंपनी?

दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैनों में से एक मुकेश अंबानी अपने साम्राज्य को अगली पीढ़ी को सौंपने के प्लान पर काम कर रहे हैं। सायद इसी लिए रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो टेलिकॉम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके बेटे आकाश अंबानी जियो के नए चेयरमैन बनाए गए हैं। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको विस्तार से बताते है।
मुकेश अंबानी ने जियो के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया!
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो टेलिकॉम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। जियो देश का लीडिंग 4G टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी ने सेबी को भी इस बदलाव की सूचना भेज दी है। मुकेश अंबानी ने पिछले साल दिसंबर में कंपनी की लीडरशिप में बदलाव की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए नए नेतृत्व को आगे लाना होगा।
उस समय भी कयास लगाए जा रहे थे कि वे जियो की कमान नई पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं। हालाँकि मीडिया में अंदाजा इस बात का भी लगाया जा रहा है कि मुकेश अंबानी चाहते कि पिता धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद भाई अनिल से हिस्सेदारी के बंटवारे को लेकर जो विवाद हुआ था, वैसा उनके बच्चों के बीच न हो।
आकाश अंबानी बने नए चेयरमैन!
मुकेश अंबानी के इस्तीफ़ा के बाद जियो की कमान उनके बेटे आकाश अंबानी को सौंप दी गई। वंही जियो के बोर्ड ने भी इस नई नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 27 जून को हुई थी जिसमें ये फैसले लिए गए हैं। इससे पहले आकाश अंबानी बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे।
ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक आकाश अंबानी से पहले उनके पिता मुकेश अंबानी रिलायंस जियो के चेयरमैन के नाते काम देख रहे थे। मुकेश अंबानी के चेयरमैन पद से इस्तीफे और आकाश अंबानी की नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि मुकेश अंबानी अभी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे।
Akash Ambani appointed as chairman of Reliance Jio, Mukesh Ambani resigns as director. pic.twitter.com/xDvtl8WKVh
— ANI (@ANI) June 28, 2022
आपको बता दे, जियो के 4G इको सिस्टम को खड़ा करने का काफी हद तक क्रेडिट आकाश अंबानी को ही जाता है। साल 2020 में दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था, वैश्विक निवेश को भारत लाने में भी आकाश ने खूब मेहनत की थी।
कब से मान्य होगा यह फैसला?
मुकेश अंबानी का यह इस्तीफा 27 जून को बाजार बंद होने के बाद से ही मान्य हो गया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नॉन-एक्सीक्यूटिव डाइरेक्टर (Non Executive Director) आकाश अंबानी को चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

बोर्ड ने इसके अलावा रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को अतिरिक्त डाइरेक्टर बनाने की भी मंजूरी दी। इन दोनों को 05 साल के लिए इंडीपेंडेंट डाइरेक्टर नियुक्त किया गया है। इसी तरह बोर्ड ने पंकज मोहन पवार को रिलायंस जियो का मैनेजिंग डाइरेक्टर (Managing Director) बनाने की भी मंजूरी दी।
धीरूभाई की जयंती पर दी थी ये जानकारी!
मुकेश अंबानी ने पिछले साल अपने पिता धीरूभाई अंबानी की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहली बार उत्तराधिकार को लेकर कुछ कहा था। उन्होंने इस बारे में कहा था कि अब रिलायंस की लीडरशिप में बदलाव की जरूरत है। इसके बाद मीडिया में अंदाजा लगाया जाने लगा कि तेल से लेकर टेलीकॉम तक फैले इस कारोबार के लिए उत्तराधिकार में मुकेश अंबानी वाल्टन (Sam Walton) परिवार का रास्ता अपनाएंगे।