गहरे दलदल में फंस गया बुजुर्ग, तो फरिश्ता बनकर पहुंचे सिपाही ने जान पर खेलकर यूं बचाई जिंदगी!

यूपी पुलिस जो अपने जाबांज हौसलों के साथ-साथ अपनी दरियादिली के लिए भी जानी जाती है। जंहा कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जो अपनी जान की परवाह किए बिना आम जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसा ही एक मामला आगरा से सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग दलदल में फंस गया, जिसे बचाने के लिए एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है।
बुजुर्ग दलदल में फंसा, सिपाही की जांबाजी ने बचाई जान!
दरअसल, बरहन के एत्मादपुर मार्ग में स्थित इंटर कॉलेज के सामने दलदल में एक बुजुर्ग फंस गया था। इस दौरान बुजुर्ग काफी देर तक बाहर निकलने का प्रयास करता रहा, लेकिन निकल नहीं पा रहा था। उसका सिर्फ सिर ही दलदल से बाहर था। राहगिरों से गुहार लगा रहा था, लेकिन लोग दलदल में धुसने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। वह बचने के लिए हाथ-पैर चलाने लगा और चिल्लाने लगा। मगर, जितना वह बाहर निकलने की कोशिश करता, और फंसता जाता।
इसी बीच, किसी ने पुलिस को सूचना दी। उसकी जान बचाने के लिए यूपी पुलिस का सिपाही संदेश कुमार ने अपनी जान की बाजी लगा दी। वह वर्दी उताकर दलदल में उतर गया। उसने पहले सीढ़ी से बुजुर्ग तक पहुंचने की कोशिश की। मगर, नाकाम होने पर रस्सी का सहारा लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर बुजुर्ग को मौत के मुंह से बाहर निकाल दिया।
बुजुर्ग को दलदल से बचाने का VIDEO!
इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई, जो पुलिस की बहादुरी देखकर उनकी जी भरके प्रशंसा कर रही थी। वंही इस बारे में एसओ बरहन शेर सिंह ने बताया कि, फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। मगर फायर ब्रिगेड को आने में समय लगता। बुजुर्ग गर्दन तक डूब चुका था। कुछ देर और हो जाती तो उसकी जान जा सकती थी।
एक वृद्ध व्यक्ति के दलदल में फंसे होने की सूचना पर थाना बरहन के आरक्षी श्री संदेश कुमार ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए रस्सी आदि की मदद से स्वयं दलदल में उतरकर, दलदल में फंसे वृद्ध को निकाल कर उसकी जान बचाई गई ।
— AGRA POLICE (@agrapolice) July 1, 2022
"आगरा पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर"।#UPPcares@Uppolice pic.twitter.com/i4cfFJPVK2
यह देख सिपाही संदेश कुमार ने अपनी कमर में रस्सी बांधी। वह दलदल में कूद गया। पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे के हाथ पकड़कर चेन बनाई। ताकि अपने साथी और बुजुर्ग दोनों को सकुशल बाहर निकाल सकें। करीब पंद्रह मिनट के रेस्क्यू के बाद बुजुर्ग को बाहर निकाला गया।
बुजुर्ग ने अपना नाम 54 वर्षीय बृजेश सिंह बताया। ताजगंज के मोहल्ला गुम्मट का निवासी है। उसे हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस के रेस्क्यू आपरेशन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब सिपाही की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है। SSP प्रभाकर चौधरी ने भी सिपाही की तारीफ की। सिपाही थाना बरहन में तैनात है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया!
बुजुर्ग का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। बुजुर्ग के सुरक्षित बचने पर परिजनों ने भी पुलिस को धन्यवाद दिया। वंही लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। वीडियो देखकर लोग पुलिस और सिपाही की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अफसरों ने सिपाही को प्रशस्ति पत्र देने की बात कही है।