जब पत्नी को देख प्रेमिका के बेड में छुप गया पति, फिर हुआ फिल्मी ड्रामा... देखिये वीडियो!

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला का पति दूसरी महिला के साथ इश्क फरमा रहा था। जिसकी भनक पत्नी को लग गई। और फिर वह अपने परिजनों के साथ पति के प्रेमिका के घर पहुंच गई। खिड़की से पत्नी को आते देख पति प्रेमिका के बेड में छुप गया। लेकिन, तमाम कोशिशों को बावजूद वह अपनी पत्नी की नजरों से नहीं बच पाया और पकड़ा गया। घटना का वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
पत्नी को देख प्रेमिका के बेड में छुपा पति!
दरअसल, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमरपुर गढ़ी बसौद गांव के रहने वाले प्रेम सिंह की बेटी अंजलि की शादी 11 जून 2014 को कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बड़का गांव में रहने वाले सोमपाल के बेटे प्रवीण के साथ हुई थी। पति और उसका परिवार काफी समय से अंजलि को दहेज को लेकर परेशान कर रहा था। साथ ही प्रवीण का अफेयर भी चल रहा था, अंजलि को इस बात पर शक था।
बस, फिर क्या था पीड़ित पत्नी अंजली की पति की प्रताड़ना और उसके अवैध संबंधों से परेशान होकर जब पत्नी थाने पहुंची तो पुलिस वालों ने सबूत मांगे। इसके बाद पत्नी को पता चला कि वह पड़ोस की महिला के घर पहुंचा है। जिसके बाद अंजली वहां पहुंच गई। जब पत्नी के आने की भनक पति को लगी तो वह डर के मारे प्रेमिका के घर में रखे बेड में छिप गया।
जबकि प्रेमिका परिजनों को मना करती रही कि यहां कोई नहीं है। पति को विश्वास था कि कोई उसे ढूंढ नहीं पाएगा। अंजलि को पूरा शक था कि उसका पति घर में ही है। ऐसे में उसने घर में छानबीन शुरू कर दी, जब बेड का बॉक्स खोला गया तो पति प्रवीण वहां छुपा बैठा था। पत्नी अंजली और उसके परिजनों ने पति का बेड से निकलते हुए वीडियो भी शूट कर लिया।
दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था पति. पत्नी ने बेड के अंदर से निकाला. बागपत के बडौत क्षेत्र का है मामला. पत्नी ने वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया है और कार्रवाई की गुहार लगाई है. #Baghpat #UpNews
— DNA Hindi (@DnaHindi) August 9, 2022
देखें और वीडियोज़- https://t.co/fIBXlf6EOw pic.twitter.com/wtTIXYN3Vl
यही नहीं परिजनों ने उसे मारा भी। उसके बाद अंजली ने वीडियो और पति को पुलिस के सुपुर्द कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बताते चले कि यह वीडियो 5 अगस्त का है। जोकि अब सामने आया है।
दहेज में चाहिए थे एक लाख रुपये और बाइक!
अंजली की मां ने बताया कि 2014 में अंजली की शादी बड़ौत के रहने वाले प्रवीन से हुई थी। शादी में हम लोगों ने लगभग आठ लाख रुपए खर्च किए थे। इसके बावजूद प्रवीन के घर वाले संतुष्ट नहीं थे। और ससुराल वाले अंजलि को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। वे उससे एक लाख रूपये और मोटरसाईकिल लाने की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग कर उसे मारने पीटने लगे। जिससे वह परेशान रहने लगी।
अंजली की मां सुरेखा बताती है कि ऐसे करते हुए शादी के आठ साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक जीवन सुधरा नहीं है। आए दिन मारपीट करता है। यही नहीं पड़ोस की युवती से उसके अवैध संबंध भी है। 4 अगस्त को अंजलि के मायके वाले आए हुए थे। अंजलि को शक था कि प्रवीण प्रेमिका के घर गया हुआ है।
ऐसे में वह घरवालों के साथ प्रेमिका के घर जा पहुंची। वहां पति बेड के बॉक्स में छुप गया। इस पर अंजलि और परिवारवालों ने उसे ढूंढ लिया और वीडियो भी बना लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।