अपनी 90 लांख की प्रॉपर्टी "राम मंदिर निर्माण" के लिए दान करना चाहता है ये मुस्लिम परिवार!

ईद के दिन एक तस्वीर ट्विटर और फेसबुक पर खूब वायरल हुई थी। जिसमे एक मुस्लिम शख्स भगवा कपडे पहन मस्जिद में नमाज अदा करता दिखा। जब उस तस्वीर के बारे में पता किया गया तो पता चला वो तस्वीर किसी और की नहीं, मुजफ्फरनगर के मोहम्मद समर गजनी की थी। जिन्हें भगवा पसंद है और वह CM योगी के जबरा फैन हैं।
वंही अब खबर आ रही है गजनी का मुस्लिम परिवार, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी 90 लाख रुपयों की निजी संपत्ति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपने की घोषणा करने बाला है। जिससे की देश-प्रदेश के मुस्लिम समाज में ये संदेश जाये कि मुसलमान अयोध्या और भगवा से प्रेम करता है।
90 लांख की प्रॉपर्टी राम मंदिर के लिए दान करेगा मुस्लिम परिवार!
दरअसल नगर के खालापार निवासी डॉक्टर मौहम्मद समर गजनी ने शुक्रवार को ये घोषण की कि वे अपनी लगभग 90 लाख रुपये की निजी संपत्ति को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपना चाहते हैं। जिससे की इस संपत्ति को बेचकर इसका पैसा राम मंदिर निर्माण में लगाया जा सके। इस बाबत उनका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसे आप नीचे देख सकते है।

गौरतलब है कि समर गजनी वही हैं जो भगवा कपडे़ पहनकर ईद की नमाज अदा कर चर्चा में आए थे। जब उनसे इस भगवा वस्त्र को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि:-
"धर्म को लेकर यूपी में इस समय जो माहौल है, उस पर दोनों धर्म के लोगों को एक साथ लाने के लिए हमने भगवा कुर्ता पहना। CM योगी की सरकार में बिना किसी जाति या धर्म को देखकर नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई हो रही है। इससे डर का माहौल खत्म हो गया है।"
मुज़फ्फरनगर : अपनी 90 लांख रुपये की प्रॉपर्टी को राम मंदिर निर्माण के लिए दान करेगा मुस्लिम परिवार#RamMandir #Ayodhya pic.twitter.com/yhNgNqKOcS
— News24 (@news24tvchannel) May 10, 2022
अयोध्या में दंगा फैलाने की कोशिश करने वाले 7 लड़कों पर सरकार ने NSA की कार्रवाई की। इससे लोगों तक ये बात पहुंची कि योगी जितना प्यार हिंदुओं से करते हैं, उतना ही लगाव उन्हें मुसलमानों से भी है। मैंने सरकार को धन्यवाद देने के लिए ईद पर BJP का पटका और भगवा कुर्ता पहना।
मुस्लमान अयोध्या और भगवा से प्रेम करता है नफरत नहीं!
भास्कर की रिपोर्ट अनुसार, गजनी ने कहा की अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है उसमें सहयोग करने के लिए वह अपनी निजी संपत्ति को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपना चाहते हैं। जिसको वह क्रय कर उसके पैसों को राम मंदिर निर्माण में लगाएं और एक सन्देश पूरे देश के मुसलमानों को जाए की मुस्लमान अयोध्या और भगवा से प्रेम करता है नफरत नहीं करता है।

उन्होंने कहा कि योगी जी किसी धर्म के खिलाफ नहीं है, वे सिर्फ अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ हैं। ये भगवा जो है उत्तर प्रदेश को एक विशेष राज्य बनाना चाहता है जो भारत के इतिहास में दर्ज किया जाए। जो प्रदेश को ऊंचे स्थान पर ले गए और एक सही मायनो में राम राज्य लाना चाहते हैं। जिसके लिए हिन्दुओं और मुस्लिमों को भी आगे बढ़ना होगा और सबको गले लगाना होगा।

उन्होंने आगे कहा, हमारी ये 90 लाख रुपयों की प्रॉपर्टी है, जिसे हम अयोध्या के नाम दान करेंगे और योगी जी को देंगे। जैसे ताजमहल मोहब्बत का प्रतीक है, उसी तरह योगी सरकार सभी धर्मों की एकता का प्रतीक राम मंदिर बना रही है। मैं पूरे परिवार के साथ 10 मई को अयोध्या जाकर अपने 2 प्लॉट राम मंदिर को दान करूंगा। कुल 410 गज की प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत 94 लाख रुपए है।