पालतू डॉग को लेकर केदारनाथ धाम पंहुचा श्रद्धालु...पंजे से छुआए नंदी की पैर, अब होगी कार्यबाही!

 | 
Kedarnath Temple Dog video

चार धामों में शामिल केदारनाथ धाम, हिन्दू आस्था का एक बड़ा केंद्र है। कहा जाता है कि केदारनाथ मंदिर जहां केदार बाबा विराजमान हैं उसे पांडवों ने बनवाया था।  उन्हीं पांडवों के बारे में एक कथा और प्रचलित है। कहा जाता है कि पांडव जब स्वर्ग की यात्रा पर निकले थे तब उनके साथ एक कुत्ता भी था। जो धर्मराज युधिष्ठर की सत्यता का प्रतीक माना गया। 

धर्मराज युधिष्ठिर उस स्वामी भक्त कुत्ते से इतना प्रेम करते थे कि उसको अपने साथ स्वर्ग लेकर जाने पर अड़ गए थे। लेकिन अब कलयुग में पांडवों द्वारा बनवाए गए उसी केदारनाथ मंदिर में एक कुत्ते के जाने पर बवाल मचा हुआ है। इतना ही नहीं, जिसके साथ बह कुत्ता मंदिर गया उस ब्यक्ति पर FIR दर्ज कर कार्यबाही की बात कही जा रही है। तो आइये जानते है कि क्या है पूरा मामला? और कुत्ते को लेकर क्यों बबाल कटा हुआ है। 

अपने डॉग को केदारनाथ ले गया था शख्स!

सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक नोएडा का सख्स अपने पालतू हस्की को लेकर केदारनाथ धाम पहुंचा दिखाई देता है। ये शख्स, अपने कुत्ते नवाब को लेकर चार धाम यात्रा में शामिल हुआ। इतना ही नहीं, शख्स ने नवाब के पंजों से केदारनाथ के नंदी के पैर भी छुआए। जिसके बाद इस सख्स और पालतू कुत्ते का वीडियो का सोशल मीडिया पर किसी आग की तरह फ़ैल गया। 

dog viral video nandi kedarnath temple
Image Source; Social media

बस इसी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला कटा हुआ है। जिसमे बहुत से लोगों ने आरोप लगाया, कि ये शख्स लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वंही कुछ लोग युवक के समर्थन में भी खड़े दिखाई दिए। लेकिन युवक के समर्थन से ज्यादा विरोधी नजर आये। नतीजन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के कहने पर कमेटी के सीईओ ने युवक के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। 

नवाब त्यागी है नाम, एक लाख रुपये में खरीदा था!

dog viral video nandi kedarnath temple
Image Source; Social media

आज तक की रिपोर्ट अनुसार, यह कुत्ता नोएडा में रहने वाली हिम्शी त्यागी का है।  वायरल वीडियो में कुत्ते के साथ उनके पति रोहन त्यागी उर्फ विकास भी दिखाई दे रहे है। रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिखाई देने बाला डॉगी हस्की ब्रीड का है, जो एक तरह की रशियन ब्रीड है। रिपोर्ट के अनुसार, दंपत्ति डॉगी को बिलकुल अपने बेटे की तरह लाड-प्यार से रखता है, इसीलिए उसे इंसानो जैसा नाम 'नवाब त्यागी' दिया गया। 

सोशल मीडिया पर स्टार है ये डॉगी!

नवाब फिलहाल चार साल चार महीने का है। जिसे हिम्शी ने साल 2018 में बेंगलुरु से इम्पोर्ट कर मंगाया था। जिसमे उनके लगभग 1 लाख रूपये खर्च हो गए। जिसमें फ्लाइट का खर्च, कुत्ते की कीमत सब शामिल है। हिम्शी ने बताया कि टिकटॉक पर उसका वैरिफाइड पेज था। वहीं इंस्टाग्राम (huskyindia0) पर भी उसके 76 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हिम्शी के मुताबिक उनका कुत्ता भारत में पैराग्लाइडिंग करने वाला पहला डॉग है। जिसके वीडियोज पहले से ही वायरल हैं। 

चार साल से मंदिरों के दर्शन कर रहा है नवाब!


हिम्शी के अनुसार, उनका डॉगी "नवाब त्यागी" पिछले कई सालो से लगातार हमारे साथ अलग-अलग जगहों की यात्राएं कर चुका है। जिसमे कई सारे हिन्दू मंदिरो की यात्रा भी शामिल रही। हम जहां भी जाते हैं अपने डॉग नवाब को साथ लेकर जाते हैं। वह हमारे साथ मनाली, शिमला, हरिद्वार, बद्रीनाथ भी गया है। इसके अलावा नवाव शादी हो या कोई अन्य समारोह उसमें भी वह हमारे साथ ही जाता है। 

'लोग शनिदेव और भैरव बाबा का रूप बता रहे थे'

हिम्शी के अनुसार, इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग से बह परेशान हैं। बीते चार सालों से नवाब मंदिरों के दर्शन कर रहा है अचानक ये सब ड्रामा क्यों? भगवान केदारनाथ से पहले बाबा भैरव को पूजा जाता है और डॉग तो खुद भगवान भैरव का रूप है। हिम्शी ने कहा, 'केदारनाथ बड़ा मंदिर है, भीड़ और सिक्योरिटी ज्यादा रहती है। लेकिन इनसबके बाबजूद मंदिर परिसर में "नवाव" का भरपूर स्वागत हुआ। उनके कुत्ते को सबने बेहद प्यार दिया। 

dog viral video nandi kedarnath temple
Image Source; Social media

कोई उससे डर नहीं रहा था. कई ने उसके साथ फोटोज क्लिक करवाई। भक्त तो भक्त यहां तक कि पुजारी भी अच्छा बर्ताव कर रहे थे। हिम्शी के मुताबिक, कुछ लोगों ने तो नवाब के पैर तक छुए और कहा कि वह भैरव बाबा का रूप है। कुछ बुजुर्ग नवाब को भाग्यवान भी बोल रहे थे। कि नवाव को इस जन्म में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य मिल गया। 

हिम्शी के मुताबिक, कुल तीन कुत्ते उस दिन केदारनाथ यात्रा पर पहुंचे थे। जिसमे दो हस्की और एक लैब्रा ब्रीड का डॉग शामिल था। लैब्रा काले रंग का था, जिसे बंहा लोग शनिदेव का प्रतीक बोल रहे थे। हिम्शी ने एक और बात कही। वह बोलीं कि नवाब या बाकी कोई भी कुत्ता मुख्य मंदिर के अंदर नहीं गया था। उनको सिर्फ परिसर तक ही लेकर जाया गया था। 

पंजे से नंदी के पैर छुए, पंडित ने कुत्ते के माथे पर तिलक लगाया!

हिम्शी के मुताबिक, जैसा कि वायरल वीडियो में भी दिख रहा है कि नवाव मंदिर परिसर के बाहर मौजूद नंदी के दर्शन करके खुश था। उसने बंहा नंदी बाबा के चरण स्पर्श किये, जिसके बाद बंहा मौजूद पंडित ने ख़ुशी-खुशी नवाव के माथे पर तिलक लगाया! वंहा मौजूद हर सख्स नवाव की तारीफ ही कर रहा था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग सवाल उठाने लगा गए। जो कि पूर्णतः गलत है। 

dog viral video nandi kedarnath temple
Image Source; Social media

हिम्शी के मुताबिक, कुछ लोग सोशल मीडिया पर हमें आस्था के नाम पर टारगेट कर रहे है। जो कि नहीं होनी चाहिए। कुछ ट्रोलर्स बोल रहे हैं कि अब उनको उत्तराखंड में घुसने तक नहीं देंगे। हिम्शी कहती हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और ऐसे लोग उनको रोकने वाले कौन होते हैं। यह विषय मेरी आस्था और भगवन का है। 

हिम्शी के मुताबिक,  बह और उनके हस्बैंड डॉग लवर है। बह ना सिर्फ अपने डॉगी का ख़याल रखते है बल्कि सोसाइटी में मौजूद कई सारे कुत्तो की देखभाल भी बह करते है। हाल ही में उन्होंने छह कुत्तों को पारगो (Pargo) बीमारी से बचाया है।  

मंदिर प्रशासन ने क़ानूनी कार्रवाई की मांग की


शख्स और उसके डॉग के वीडियोज़ वायरल होने के बाद बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की मांग की। NBT की रिपोर्ट अनुसार, मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर मुख्य कार्याधिकारी ने केदारनाथ पुलिस चौकी को दी अपनी शिकायत में युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार इस हरकत से कई श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई है। शख्स के खिलाफ़ FIR भी दर्ज हो चुकी है।