पालतू डॉग को लेकर केदारनाथ धाम पंहुचा श्रद्धालु...पंजे से छुआए नंदी की पैर, अब होगी कार्यबाही!

चार धामों में शामिल केदारनाथ धाम, हिन्दू आस्था का एक बड़ा केंद्र है। कहा जाता है कि केदारनाथ मंदिर जहां केदार बाबा विराजमान हैं उसे पांडवों ने बनवाया था। उन्हीं पांडवों के बारे में एक कथा और प्रचलित है। कहा जाता है कि पांडव जब स्वर्ग की यात्रा पर निकले थे तब उनके साथ एक कुत्ता भी था। जो धर्मराज युधिष्ठर की सत्यता का प्रतीक माना गया।
धर्मराज युधिष्ठिर उस स्वामी भक्त कुत्ते से इतना प्रेम करते थे कि उसको अपने साथ स्वर्ग लेकर जाने पर अड़ गए थे। लेकिन अब कलयुग में पांडवों द्वारा बनवाए गए उसी केदारनाथ मंदिर में एक कुत्ते के जाने पर बवाल मचा हुआ है। इतना ही नहीं, जिसके साथ बह कुत्ता मंदिर गया उस ब्यक्ति पर FIR दर्ज कर कार्यबाही की बात कही जा रही है। तो आइये जानते है कि क्या है पूरा मामला? और कुत्ते को लेकर क्यों बबाल कटा हुआ है।
अपने डॉग को केदारनाथ ले गया था शख्स!
सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक नोएडा का सख्स अपने पालतू हस्की को लेकर केदारनाथ धाम पहुंचा दिखाई देता है। ये शख्स, अपने कुत्ते नवाब को लेकर चार धाम यात्रा में शामिल हुआ। इतना ही नहीं, शख्स ने नवाब के पंजों से केदारनाथ के नंदी के पैर भी छुआए। जिसके बाद इस सख्स और पालतू कुत्ते का वीडियो का सोशल मीडिया पर किसी आग की तरह फ़ैल गया।

बस इसी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला कटा हुआ है। जिसमे बहुत से लोगों ने आरोप लगाया, कि ये शख्स लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वंही कुछ लोग युवक के समर्थन में भी खड़े दिखाई दिए। लेकिन युवक के समर्थन से ज्यादा विरोधी नजर आये। नतीजन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के कहने पर कमेटी के सीईओ ने युवक के खिलाफ FIR दर्ज करा दी।
नवाब त्यागी है नाम, एक लाख रुपये में खरीदा था!

आज तक की रिपोर्ट अनुसार, यह कुत्ता नोएडा में रहने वाली हिम्शी त्यागी का है। वायरल वीडियो में कुत्ते के साथ उनके पति रोहन त्यागी उर्फ विकास भी दिखाई दे रहे है। रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिखाई देने बाला डॉगी हस्की ब्रीड का है, जो एक तरह की रशियन ब्रीड है। रिपोर्ट के अनुसार, दंपत्ति डॉगी को बिलकुल अपने बेटे की तरह लाड-प्यार से रखता है, इसीलिए उसे इंसानो जैसा नाम 'नवाब त्यागी' दिया गया।
सोशल मीडिया पर स्टार है ये डॉगी!
नवाब फिलहाल चार साल चार महीने का है। जिसे हिम्शी ने साल 2018 में बेंगलुरु से इम्पोर्ट कर मंगाया था। जिसमे उनके लगभग 1 लाख रूपये खर्च हो गए। जिसमें फ्लाइट का खर्च, कुत्ते की कीमत सब शामिल है। हिम्शी ने बताया कि टिकटॉक पर उसका वैरिफाइड पेज था। वहीं इंस्टाग्राम (huskyindia0) पर भी उसके 76 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हिम्शी के मुताबिक उनका कुत्ता भारत में पैराग्लाइडिंग करने वाला पहला डॉग है। जिसके वीडियोज पहले से ही वायरल हैं।
चार साल से मंदिरों के दर्शन कर रहा है नवाब!
Kedarnath Temple: कुत्ते से कराई केदारनाथ मंदिर में नंदी की पूजा, लेकिन अब आगे क्या होगा? #ATDigital #Kedarnath (@shubhankrmishra) pic.twitter.com/wqmrMNu8wD
— AajTak (@aajtak) May 19, 2022
हिम्शी के अनुसार, उनका डॉगी "नवाब त्यागी" पिछले कई सालो से लगातार हमारे साथ अलग-अलग जगहों की यात्राएं कर चुका है। जिसमे कई सारे हिन्दू मंदिरो की यात्रा भी शामिल रही। हम जहां भी जाते हैं अपने डॉग नवाब को साथ लेकर जाते हैं। वह हमारे साथ मनाली, शिमला, हरिद्वार, बद्रीनाथ भी गया है। इसके अलावा नवाव शादी हो या कोई अन्य समारोह उसमें भी वह हमारे साथ ही जाता है।
'लोग शनिदेव और भैरव बाबा का रूप बता रहे थे'
हिम्शी के अनुसार, इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग से बह परेशान हैं। बीते चार सालों से नवाब मंदिरों के दर्शन कर रहा है अचानक ये सब ड्रामा क्यों? भगवान केदारनाथ से पहले बाबा भैरव को पूजा जाता है और डॉग तो खुद भगवान भैरव का रूप है। हिम्शी ने कहा, 'केदारनाथ बड़ा मंदिर है, भीड़ और सिक्योरिटी ज्यादा रहती है। लेकिन इनसबके बाबजूद मंदिर परिसर में "नवाव" का भरपूर स्वागत हुआ। उनके कुत्ते को सबने बेहद प्यार दिया।

कोई उससे डर नहीं रहा था. कई ने उसके साथ फोटोज क्लिक करवाई। भक्त तो भक्त यहां तक कि पुजारी भी अच्छा बर्ताव कर रहे थे। हिम्शी के मुताबिक, कुछ लोगों ने तो नवाब के पैर तक छुए और कहा कि वह भैरव बाबा का रूप है। कुछ बुजुर्ग नवाब को भाग्यवान भी बोल रहे थे। कि नवाव को इस जन्म में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य मिल गया।
हिम्शी के मुताबिक, कुल तीन कुत्ते उस दिन केदारनाथ यात्रा पर पहुंचे थे। जिसमे दो हस्की और एक लैब्रा ब्रीड का डॉग शामिल था। लैब्रा काले रंग का था, जिसे बंहा लोग शनिदेव का प्रतीक बोल रहे थे। हिम्शी ने एक और बात कही। वह बोलीं कि नवाब या बाकी कोई भी कुत्ता मुख्य मंदिर के अंदर नहीं गया था। उनको सिर्फ परिसर तक ही लेकर जाया गया था।
पंजे से नंदी के पैर छुए, पंडित ने कुत्ते के माथे पर तिलक लगाया!
हिम्शी के मुताबिक, जैसा कि वायरल वीडियो में भी दिख रहा है कि नवाव मंदिर परिसर के बाहर मौजूद नंदी के दर्शन करके खुश था। उसने बंहा नंदी बाबा के चरण स्पर्श किये, जिसके बाद बंहा मौजूद पंडित ने ख़ुशी-खुशी नवाव के माथे पर तिलक लगाया! वंहा मौजूद हर सख्स नवाव की तारीफ ही कर रहा था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग सवाल उठाने लगा गए। जो कि पूर्णतः गलत है।

हिम्शी के मुताबिक, कुछ लोग सोशल मीडिया पर हमें आस्था के नाम पर टारगेट कर रहे है। जो कि नहीं होनी चाहिए। कुछ ट्रोलर्स बोल रहे हैं कि अब उनको उत्तराखंड में घुसने तक नहीं देंगे। हिम्शी कहती हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और ऐसे लोग उनको रोकने वाले कौन होते हैं। यह विषय मेरी आस्था और भगवन का है।
हिम्शी के मुताबिक, बह और उनके हस्बैंड डॉग लवर है। बह ना सिर्फ अपने डॉगी का ख़याल रखते है बल्कि सोसाइटी में मौजूद कई सारे कुत्तो की देखभाल भी बह करते है। हाल ही में उन्होंने छह कुत्तों को पारगो (Pargo) बीमारी से बचाया है।
मंदिर प्रशासन ने क़ानूनी कार्रवाई की मांग की
केदारनाथ मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा मंदिर परिसर में कुत्ते को टहलाने और भगवान नंदी की मूर्ति को कुत्ते से छुए जाने की घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है: रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने ANI को बताया
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2022
शख्स और उसके डॉग के वीडियोज़ वायरल होने के बाद बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की मांग की। NBT की रिपोर्ट अनुसार, मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर मुख्य कार्याधिकारी ने केदारनाथ पुलिस चौकी को दी अपनी शिकायत में युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार इस हरकत से कई श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई है। शख्स के खिलाफ़ FIR भी दर्ज हो चुकी है।