इंडियन बच्चों की खातिर रोमानिया मेयर से भिड़ गए सिंधिया, जमकर हुई तू-तू मैं मैं.... वीडियो वायरल!

 | 
Jyotiraditya Scindia

रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध चल रहा है। जिसकी बजह से सैकड़ो हिंदुस्तानी नागरिक व स्टूडेंट यूक्रेन में फंसे हुए है। इसी बजह से भारत सरकार द्वारा ऑप्रेशन गंगा चलाया गया, जिसके तहत केंद्र सरकार ने अपने चार मंत्रियो को भी यूक्रेन से सटे बॉर्डर इलाको में भेजा ताकि बच्चो को सकुशल इंडिया बापिस लाया जा सके। 

इसीक्रम में भारतीयों को लाने के लिए रोमानिया पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार चर्चा में है। और चर्चा का विषय बना रोमानिया के मेयर के साथ तू-तू मैं मैं। अब क्या है पूरा मामला? बो समझने से पहले आप नीचे दिया वीडियो जरूर देख ले। 

सिंधिया की रोमानिया के मेयर से नोकझोंक

भारतीयों को लाने के लिए रोमानिया पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और रोमानिया के मेयर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंडिया टीवी की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो में सिंधिया और रोमानिया के मेयर के बीच भारतीय छात्रों को लेकर कुछ बहस हो रही है। 

बातचीत के दौरान रोमानिया के मेयर और सिंधिया के बीच थोड़ी गर्मागर्मी साफ़ देखी जा सकती है। हालांकि सिंधिया बातचीत के दौरान रोमानिया प्रशासन की ओर से भारतीय छात्रों को लेकर की गई मदद के लिए शुक्रिया कहते दिख रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?  

बताया जा रहा है कि सिंधिया रोमानिया के एक शहर में ठहराए गए भारतीय बच्चों से मिलने पहुंचे थे। जब वे सरकार के प्रयासों को लेकर छात्रों से बात कर रहे थे तभी सिटी के मेयर तल्ख़ लहजे में उन्हें टोक दिया। इसी दौरान रोमानिया मेयर ने उन्हें झिड़क भी दिया। साथ ही तीखी बहस करने लगे हैं। 

jyotiraditya scindia
Image Source: Social Media

रोमानिया के मेयर कहते हैं कि आप सिर्फ अपनी बात कीजिए। वीडियो में दिखता है कि इस पर सिंधिया थोड़ा असहज होते हैं और एक तरह से चिढ़कर कहते हैं कि मैं क्या बोलूंगा यह मैं तय करूंगा? मेयर फिर से उन्हें करारा जवाब देते हुए कहते हैं कि आप अपनी बात कीजिए, हम इन बच्चों के रहने और खाने का प्रबंध कर रहे हैं, आप नहीं। आप इन्हें ये बताईये कि घर कब ले जा रहे हैं?

इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते हैं कि मैं सब समझ रहा हूं। ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब सुनकर रोमनिया मेयर दूसरी तरफ चले जाते हैं। वंही वीडियो में दिखता है कि मेयर की बात पर वहां बैठे छात्र ताली बजाकर उनका समर्थन करते हैं। 

jyotiraditya scindia
Image Source: Social Media

इसके बाद भारतीय छात्रों से ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते हैं कि हमारा प्लान है कि हम हर कैंप से सभी भारतीय छात्रों को निकालकर ले जाएंगे। इसके लिए रोमानिया सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद। हालांकि, The Hindu Times इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार को घेरना शुरू किया!

आपको बता दे, वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया जमकर ट्रोल हो रहे हैं। रोमानिया के मेयर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तू तू-मैं मैं के इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने कई नेताओं ने ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।  


कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि जुमला भारत में काम करता है लेकिन विदेश की धरती पर नहीं। देखिए राहत शिविर में रोमानिया मेयर ने कैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया को पाठ पढ़ाया, कहा कि आप कब यहां से जाओगे। राहत शिविर में जगह और खाना में हम दे रहे हैं, आप नहीं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान छात्रों ने ताली बजाई।

भारत सरकार ने चला रखा है ऑपरेशन गंगा

आपकी जानकारी के लिए बता दे, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित घर बापसी करवाने के लिए मोदी सरकार ने ऑप्रेशन गंगा चालू कर रखा है। जिसके तहत युद्ध छेत्र में फंसे हर भारतीय नागरिक को निकाल कर बापस इंडिया लाया जा रहा है। एक मीडिया खबर के मुताबिक 20000 छात्रों में से लगभग 18000 छात्रों को यूक्रेन से निकल सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जा चुका है। 

 

इसके अतिरिक्त 3500 छात्रों को इंडिया भी बापस लाया जा चुका है। वंही भारत सरकार के आदेश पर इंडियन एयरलाइन्स के साथ-साथ भारतीय बायु सेना भी इस ओपरेशन गंगा में अहम् योगदान दे रही है। जिसकी बजह से दिन-रात एक करके सरकार निरंतर प्रयास में जुटी है कि किसी भी भारतीय को कोई नुकसान ना पहुंचे।