गोरखनाथ मंदिर: घायल जवानों से मिलने पहुंचे सीएम योगी, घटना और उनकी हालत की ली जानकारी!

 | 
cm yogi adityanath gorakhnath

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमले में घायल जवानों से मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। अहमद मुर्तजा अब्बासी ने जिन दो पुलिसकर्मियों पर अचानक हमला कर घायल किया था उनसे मिलने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। 

उनके साहस और पराक्रम की सराहना की। आश्वस्त किया कि उनके इलाज की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। इस दौरान घायलों के परिजनों से मुलाकात भी की। यूपी एटीएस एसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही, घटना की जांच में आतंकी कनेक्शन को देखते हुए एनआईए (NIA) और आईबी (IB) को भी लगाया गया है।

सिपाहियों को मिलेगा इनाम!

हमलावर को बाइक से मंदिर छोड़ने वाले दो युवकों को एटीएस ने महराजगंज जिले से उठाया है। दोनों संदिग्ध बताए जा रहे हैं। पीएसी के इन आरक्षियों और नागरिक पुलिस के आरक्षी अनुराग राजपूत के लिए पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा मुख्यमंत्री ने सोमवार दोपहर में ही कर दी थी। साथ ही, तीनों जवानों को शौर्य पदक देने की संस्तुति की जा रही है।


एडीजी विधि व्यवस्था प्रशांत कुमार ने गोरखनाथ मंदिर पर हमला मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों पर जानलेवा हमला किया गया। इस घटना के आतंकी एंगल की जांच की जा रही है। 

14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी 


आरोपी हमलावर अहमद मुर्तुजा अब्बासी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया।  जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वंही इस गोरखपुर मामले को लेकर गृह विभाग में विशेष बैठक हो रही है। इसमें गोरखनाथ मंदिर पर हमले के मामले की स्थिति को लेकर चर्चा हुई है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से बैठक ली जा रही है। 

आईआईटी इंजीनयर है आरोपी 

आपको बता दे, मंदिर में अहमद मुर्तजा अब्बासी नाम के युवक ने घुसने का प्रयास किया। धारदार हथियार लेकर पहुंचे इस युवक ने धार्मिक नारा लगाते हुए पीएसी जवानों को निशाना बनाया। उनसे हथियार छीनने की कोशिश की। बाद में उसे लोगों और पुलिस की मदद से काबू किया गया। 


अहमद मुर्तजा अब्बासी ने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था। अक्तूबर 2020 से गोरखपुर आकर रहने लगा। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि अहमद मुर्तजा अब्बासी शनिवार को ही घर से निकला था। 


गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार और गोरखनाथ थाने की तरफ लगे सीसी टीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से जांच को आगे बढ़ा रही है। एसीएस अवस्थी पुलिस के अलग-अलग अधिकारियों के साथ बैठक किए और पूरी स्थिति की जानकारी ली।

पिता ने मानसिक स्थिति बताई खराब

परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि अहमद मुर्तजा अब्बासी अपने कमरे से भी बहुत कम निकलता था। घर में किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा के पिता ने बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह रोता रहता था। बहुत दुखी था। हम उसकी मानसिक स्थिति को समझ नहीं पाए। परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उसकी मानसिक स्थिति खराब होने की बात कही।


परिवार ने बताया कि नौकरी न होने और पारीवारिक कारणा से बेटे के मानसिक स्थिति खराब रहती है। फ़िलहाल पुलिस ने अहमद मुर्तजा अब्बासी के घर व उसके कमरे की तलाशी भी ली गई है। शनिवार को ही मुर्तजा के पिता मुंबई से घर लौटे हैं। उसके बाद पिता ने बेटे से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी थी।