सीएम योगी ने गोरखपुर से दर्ज की बंपर जीत... भाजपा को यूपी में मिला प्रचंड बहुमत!

 | 
cm yogi

गोरखपुर, उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 की सबसे हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट से सीएम योगी की उम्‍मीदवारी ने दुनिया के कोने-कोने से लोगों को इसके बारे में जानने के लिए उत्‍सुक कर दिया है। वंही अब खबर आ रही है कि सीएम योगी ने यंहा से बपंर जीत दर्ज की है। रुझान में भाजपा के आगे होने पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जश्न शुरु हो गया है। 

CM योगी गोरखपुर से जीते!

सीएम योगी की अनुमानित जीत की चर्चा पाकिस्तानी मीडिया में भी हो रही है। वोटों की गिनती जारी है। सीएम योगी ने यंहा से बंपर जीत दर्ज की है. यह जीत उन्होंने सपा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला को हराकर दर्ज की है। 

दोबारा यूपी के सीएम बनेगे योगी 

इसी के साथ सीएम योगी के सर जीत का ताज सज गया है। क्यूंकि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सीएम योगी की सरकार बनते हुए दिख रही है। रुझानों ने इसके संकेत दे दिए हैं। अब तक के रुझानों (UP Election Result Trends) में यूपी में भाजपा की सरकार बनतती दिख रही है, यहां तक कि भगवा पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा भी पार कर लिया ह। 


फिलहाल, फाइनल नतीजों का इंतजार है। रुझानों में एक तरह से देखा जाए बाबा के बुलडोजर के आगे अखिलेश की साइकिल पूरी तरह से पस्त हो गई। 

चंद्रशेखर आजाद हारे चुनाव 

योगी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) उर्फ रावण चुनाव हार गए है। उन्हें योगी के मुकाबले करारी हार का सामना करना पड़ गया है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ने इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। भीम आर्मी के चंद्रशेखर की स्थिति ऐसी है कि उनकी जमानत तक जब्त हो सकती है।

यूपी में जीत दर्ज करने बाले कुछ बड़े चेहरे 

  • श्रीनगर विधानसभा से बीजेपी की मंजू त्यागी जीती। 
  • धौराहरा विधानसभा से बीजेपी विनोद शंकर अवस्थी जीते। 
  • शिकारपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल शर्मा की जीत। 
  • डिबाई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश सिंह की जीत। 
  • स्याना विधानसभा से भाजपा के देवेंद्र सिंह लोधी जीते। 
  • प्रतापगढ़ के कुंडा से राजा भैया चुनाव जीत गए। 
  • गौतमबुद्ध नगर विधानसभा जेवर से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह जीते। 
  • राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा से चुनाव जीत गए। 

आपको बता दे, भाजपा से अलग होकर सपा में शामिल होने बाले कद्दावर नेता कहे जाने बाले स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से चुनाव हार गए है।