यूपी में अनोखी चोरी: शाहजहांपुर में रुपये, जेवर नहीं...60 किलो नीबू चुरा ले गए चोर!

उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर से एक चौकाने बाला मामला सामने आया है। खबर है कि यंहा चोरों ने प्याज और लहसुन के साथ 60 किलो नींबू पर किए हाथ साफ कर दिया। वंही बढ़ते दामों के बीच 60 किलो नींबू चोरी होने का मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्या है पूरा मामला? आइये जानते है।
सब्जी दुकान से 60 किलो नींबू चोरी!
मामला, उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के छेत्र तिलहर का बताया जा रहा है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट अनुसार, यंहा सब्जी मंडी बाजार में मनोज कश्यप की सब्जी की दुकान है। उसी दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने मनोज की दुकान से 60 किलो नींबू के साथ 40 किलो प्याज और 10 किलो लहसन सहित अन्य दुकान से जुड़ी चीजों को चोरी कर लिया।
#शाहजहांपुर- नीबू पर लगी चोरों की नजर, सब्जी मंडी में 60 किलो नींबू चोरी होने से मचा हड़कंप, नींबू के साथ-साथ तराजू बाट तक ले गए चोर, नींबू की अनोखी चोरी में बनी चर्चा का विषय, व्यापारियों में भारी रोष, नींबू की महंगाई के चलते चोरों ने घटना को दिया है अंजाम, तिलहर के मंडी की घटना
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) April 11, 2022
मनोज कश्यप शनिवार शाम को ही बाजार से नींबू का बोरा खरीदकर लाया था। उसने अपने गोदाम में बोरा रखने के बाद ताला डाल दिया था। मनोज ने बताया कि सुबह गोदाम पर आने पर चोरी की जानकारी हुई। 200 रुपये किलो थोक में नींबू को खरीदकर लाए थे, जिसकी 60 किलो नींबू कीमत 12,000 रुपये बनती है।
शाहजहांपुर
— भारत समाचार (@bstvlive) April 11, 2022
➡शाहजहांपुर में चोरी की बड़ी वारदात
➡सब्जी विक्रेता के गोदाम से नीबू चोरी
➡60 किलो नींबू पर चोरों ने हाथ साफ किया
➡नीबू महंगा होने की वजह से की चोरी
➡एक नीबू की कीमत लगभग 5 से 10 रुपए।#Shahjahanpur pic.twitter.com/fVhywCyFSI
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चोरों ने सब्जी दुकान से 60 किलो नींबू चुराया।
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) April 11, 2022
शाहजहांपुर में एक सब्जी विक्रेता के गोदाम से 60 किलो नींबू चोरों ने चुरा लिया
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) April 10, 2022
#शाहजहांपुर- नीबू पर लगी चोरों की नजर,सब्जी मंडी में 60 किलो नींबू चोरी होने से मचा हड़कंप, नींबू के साथ-साथ तराजू बाट तक ले गए चोर,नींबू की अनोखी चोरी में बनी चर्चा का विषय व्यापारियों में भारी रोष,नींबू की महंगाई के चलते चोरों ने घटना को दिया है अंजाम,तिलहर के मंडी की घटना
— PoliceMediaNews (@policemedianews) April 11, 2022
जनपद शाहजहांपुर के कस्बा तिलहर की बाजार में अनोखी चोरी बनी चर्चा का विषय महंगाई की मार pic.twitter.com/4BojJHUdFT
— राहुल देव सागर एडवोकेट (@sagarrahuldev) April 11, 2022
शाहजहांपुर में चोरों ने सब्ज़ी मंडी से 60 किलो नींबू चुराया, तराज़ू-बाट भी साथ ले गए। 🤦🏻♂️
— Kamal Tiwari (@iKamalTiwari) April 11, 2022
शाहजहांपुर‼️‼️
— प्रमोद मिश्रा (@PramodM38703490) April 11, 2022
➡️सब्जी विक्रेता के गोदाम से नींबू चोरी
➡️60 किलो नींबू पर चोरों ने हाथ साफ किया
➡️नीबू महंगा होने की वजह से की चोरी
➡️एक नीबू की कीमत लगभग 5 से 10 रुपए
अब नींबू की चोरी 👀 pic.twitter.com/KcEkeF60VU
— Anshuman Singh. (@AnshumanSP) April 11, 2022
मनोज ने बताया कि नींबू के अतिरिक्त चोर दुकान से प्याज, लहसुन और कांटा बांट भी चुरा ले गए। गौरतलब है कि इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। विशेष तौर पर नींबू ₹300 किलो तक इन दिनों बाजार में बिक रहा है। चोरों द्वारा 60 किलो नींबू की बोरी ले जाने का मामला नगर वासियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस ने मामले की जानकारी से किया इन्कार!
आपको बता दे, सब्जी व्यापारी मनोज कश्यप द्वारा इस चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने से इनकार किया गया है। वहीं दूसरी तरफ कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी ने भी नींबू चोरी जैसी किसी भी घटना की जानकारी होने से इंकार किया है। वंही चोरी की सूचना मिलने पर इकट्ठे होकर व्यापारियों ने नाराजगी जताई।