यूपी में अनोखी चोरी: शाहजहांपुर में रुपये, जेवर नहीं...60 किलो नीबू चुरा ले गए चोर!

 | 
nimbu chori

उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर से एक चौकाने बाला मामला सामने आया है। खबर है कि यंहा चोरों ने प्याज और लहसुन के साथ 60 किलो नींबू पर किए हाथ साफ कर दिया। वंही बढ़ते दामों के बीच 60 किलो नींबू चोरी होने का मामला  नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्या है पूरा मामला? आइये जानते है। 

सब्जी दुकान से 60 किलो नींबू चोरी!

मामला, उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के छेत्र तिलहर का बताया जा रहा है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट अनुसार, यंहा सब्जी मंडी बाजार में मनोज कश्यप की सब्जी की दुकान है। उसी दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने मनोज की दुकान से 60 किलो नींबू के साथ 40 किलो प्याज और 10 किलो लहसन सहित अन्य दुकान से जुड़ी चीजों को चोरी कर लिया। 


मनोज कश्यप शनिवार शाम को ही बाजार से नींबू का बोरा खरीदकर लाया था। उसने अपने गोदाम में बोरा रखने के बाद ताला डाल दिया था। मनोज ने बताया कि सुबह गोदाम पर आने पर चोरी की जानकारी हुई। 200 रुपये किलो थोक में नींबू को खरीदकर लाए थे, जिसकी 60 किलो नींबू कीमत 12,000 रुपये बनती है। 


मनोज ने बताया कि नींबू के अतिरिक्त चोर दुकान से प्याज, लहसुन और कांटा बांट भी चुरा ले गए। गौरतलब है कि इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। विशेष तौर पर नींबू ₹300 किलो तक इन दिनों बाजार में बिक रहा है। चोरों द्वारा 60 किलो नींबू की बोरी ले जाने का मामला नगर वासियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

पुलिस ने मामले की जानकारी से किया इन्कार!

आपको बता दे, सब्जी व्यापारी मनोज कश्यप द्वारा इस चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने से इनकार किया गया है। वहीं दूसरी तरफ कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी ने भी नींबू चोरी जैसी किसी भी घटना की जानकारी होने से इंकार किया है। वंही चोरी की सूचना मिलने पर इकट्ठे होकर व्यापारियों ने नाराजगी जताई।