जब ATM से निकलने लगा 5 गुना ज्यादा कैश, खबर फैली तो पैसे निकालने के लिए लग गई होड़!

अगर आप ATM से पैसे निकालने जाएं और आपको एंटर की गई गई राशि से 5 गुना ज्यादा राशि मिल जाए तो कैसा रिएक्शन होगा? जाहिर सी बात है कि आप चौंक जायेंगे। लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है और बह भी नागपुर जिले के खापरखेड़ा कस्बे में। जंहा कस्टमर द्वारा 500 रूपये मांगने पर ATM ने 2500 थमाए। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है।
ATM से निकलने लगा 5 गुना ज्यादा कैश!
यह घटना बुधवार की है और मामला महाराष्ट्र के नागपुर जिले से 30 किलोमीटर दूर खापरखेड़ा का है। जंहा एक निजी बैंक के एटीएम से 5 गुना राशि निकलने लगी। यहां एक व्यक्ति ने ATM से 500 रुपए निकालने की कोशिश की और उसे 500 रुपए के 5 नोट मिले यानी 5 गुना ज्यादा 2500 रूपये। जिसके बाद उसी ब्यक्ति ने फिर से 500 रुपये निकालने का प्रयास किया लेकिन फिर से उसे 2,500 रुपये प्राप्त हुए।

500 रुपए माँगने पर 2500
— Shehla J (@Shehl) June 15, 2022
भईये ऐसी मशीन कहीं दिल्ली में नहीं लगी क्या ?
नागपुर में एक एटीएम से 500 रुपए माँगने पर 2500 रू निकलने के बाद ATM पर लम्बी लाइन गई जिसकी खबर मिलते ही नागपुर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर एटीएम को बंद कर दिया... pic.twitter.com/McJlnl3sWB
जिसके बाद ये खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और जल्द ही ATM के बाहर विड्रॉल के लिए भारी भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते एक लंबी लाइन लग गई। वहीं बैंक के एक ग्राहक ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और एटीएम को बंद कर दिया गया।
ATM से क्यों निकल रहे थे ज्यादा पैसे?
खापरखेड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने बैंक को सूचित किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण एटीएम से अतिरिक्त नकदी निकल रही थी। बैंक ने कहा कि ATM में पैसे डालने वाले कर्मचारी ने गलती से 500 रुपए के नोट 100 रुपए वाली ट्रे में रख दिए गए थे।

जिसकी बजह से जो भी इंसान 100 रूपये फीड कर रहा था उसको 500 प्राप्त हो रहे थे। वंही जो 500 फीड कर रहा था उसको 100 के 5 नोटों की जगह 500 के 5 नोट प्राप्त हो रहे थे। आपको बता दे, पुलिस ने बताया कि फ़िलहाल इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं!
एटीएम द्वारा मिस्टेक करना तकनीक व मानवीय दोनों ख़ामी हो सकती है। हालाँकि इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। भास्कर की रिपोर्ट अनुसार, इससे पहले साल 2021 में भी उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के केनरा बैंक के ATM से 500 रुपए निकालने पर 2500 रुपए निकल रहे थे। कई बैंकों के 30 ATM कार्ड धारकों ने 3 लाख 42 हजार रुपए निकाल लिए थे।

वंही सबसे हैरान करने बाली बात यंहा ये रही थी कि किसी कस्टमर ने इसकी सुचना बैंक को नहीं दी। और चुपचाप पैसे निकाल चलते बने। हालाँकि बैंक ने ज्यादा पैसे निकालकर ली जाने बाले ग्राहकों की पहचान कर उनसे बसूली कर ली थी।