घाघरा नदी में मल्लाह को मिला चांदी का शिवलिंग, चमत्कार मान रहे लोग... पुलिस ने थाने में रखवाया!

 | 
chandi ka shivlinga

सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी बीच यूपी के मऊ जिले में सरयू नदी पुल के नीचे रेत में 30 किग्रा का चांदी का शिवलिंग मिला है। जिसके बाद, जैसे ही आस-पास के लोगो को खबर लगी तो पूरा इलाका शिव के जयकारो से गूंज उठा। चांदी के शिवलिंग का मिलना लोग चमत्कार मान रहे हैं, तो वंही पुलिस शिवलिंग को जब्त करके थाने ले गई। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

सरयू नदी में मिला चांदी का शिवलिंग!

दरअसल, शनिवार सुबह 11 बजे राम मिलन साहनी नामक एक व्यक्ति सरयू नदी में मातेश्वरी घाट के समीप स्नान करने गया। स्नान करते समय नदी में उसे किसी ठोस पदार्थ का अहसास हुआ। जिसके बाद उसने उस जगह को टटोलने की कोसिस की तो बालू में दबी उसे गोलाकार आकृति दिखाई दी। इसके बाद राम मिलन घबरा गया और मदद के लिए लोगो को बुलाने लगा। 

chandi ka shivling
Image Source: Amar UJala

भयभीत राम मिलन ने पास ही मछली मार रहे मल्लाहों को बुलाया। इसके बाद, मल्लाह रामचंद्र और दीनानाथ निषाद ने नदी में शिवलिंग को देखा और मेहनत करके नदी से शिवलिंग को बाहर निकाल लिया। जिसके बाद तो पुरे इलाके में हर हर महादेव के नारे गूंजने लग गए। 

तीस किलो बजनी है चांदी का शिवलिंग!

मल्लाह रामचंद्र और दीनानाथ निषाद समेत लोगो ने जिस अद्भुत शिवलिंग को सरयू से निकाला बह शुद्ध चाँदी से निर्मित है। करीब डेढ़ फुट लंबा और एक फुट चौड़ा चांदी का शिवलिंग पानी के बीच बालू से निकला गया। शिवलिंग को उठाने का प्रयास किया गया। लेकिन शिवलिंग काफ़ी वजनी प्रतीत हो रहा था। इसका वजन 30 किलो से अधिक बताया जा रहा है।

chandi ka shivlinga
Image Source: Bhaskar

जानकारी होने पर मेला राम मंदिर के निकट प्राचीन शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर रहे आचार्य श्यामजी पांडेय वहां पहुंचे और शिवलिंग को मंदिर ले गए। इसी बीच किसी ने चांदी बाले शिवलिंग मिलने की सुचना पुलिस को दे दी। सूचना पाते मौके पर पहुंची पुलिस शिवलिंग को अपने कब्जे में लेकर थाने लाई। 

chandi ka shivlinga
Image Source: Bhaskar

थाने में चांदी का शिवलिंग होने की सूचना पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ थाने में दर्शन के लिए जुट रही है। भक्त अद्भुत चांदी के शिवलिंग के आगे शीश झुका रहे हैं। 

शिवलिंग मिलते ही कस्बे में गूंजा हर-हर महादेव!

सरयू नदी की रेत में मिले चांदी के शिवलिंग ने आस्थावानों में खुशी पैदा कर दी। कस्बा हर हर महादेव से गूंज उठा। हजारोें की संख्या में जुटे लोगों ने शिवलिंग का दर्शन कर पूजन किया। हालांकि पुलिस शिवलिंग को सुरक्षा की दृष्टि से थाने तो ले आई लेकिन श्रद्धालुओं का रेला उस चांदी के शिवलिंग को देखने के लिए उमड़ता रहा। कस्बे की हर गली, नुक्कड़, चौराहे पर लोग शिवलिंग की ही चर्चा करते रहे। 

chandi ka shivlinga
Image Source: Amar Ujala

लोग इसे महादेव का चमत्कार ही बताते रहे कि उन्होंने कस्बावासियों को दर्शन देकर उन्हें श्रावण मास का बेहतर पुण्य दे दिया। 

थाना पुलिस ने क्या बताया?

वंही चांदी के शिवलिंग मिलने पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि शिवलिंग को ससम्मान थाने में लाया गया है और उसकी विधिवत पूजा कराई गई है, जिसके बाद जांच एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई है। 

 

chandi ka shivlinga
Image Source: Bhaskar

विशेषज्ञ एजेंसियों से जांच करा कर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि यह शिवलिंग किस क्षेत्र का है और इसके पीछे क्या बात है। पूरी जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई अन्य बात नहीं आती है तो जिस थाना क्षेत्र के लोगों को यह शिवलिंग मिला है, उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा, लेकिन पहले सभी एजेंसियों से इसकी जांच कराई जाएगी।