Actress Payal Rohatgi Arrested: एक्ट्रेस पायल रोहतगी को पुलिस ने गिरफ्तार क्यों कर लिया?

पायल रोहतगी (Actress Payal Rohatgi Arrested): पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस है। उन्हें अहमदावाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब क्यों किया ऐसा… ये कहानी शार्ट में आपको समझाते है।
अभिनेत्री पायल रोहतगी ‘ढोल’ जैसी कुछ फ़िल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया है। ‘बिग बॉस’,’सर्वाइवर इंडिया’ जैसे शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं। बह अक्सर अपने बयानों को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रहती है, और इस बार भी उन पर एक आरोप लगा और पुलिस ने उन्हें उठा लिया।
Payal Rohatgi को Police ने क्यों किया गिरफ्तार?

पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) पर आरोप है कि उन्होंने सोसाइटी के चेयरमैन के साथ गाली-गलौच की। उन पर सोसायटी के चेयरमेन के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया में गाली देने का आरोप है। पायल ने बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया था।
इसके साथ ही पायल पर सोसायटी के लोगों को साथ बार-बार झगड़ा करना, चेयरमेन को जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी है।

मीडिया खबरों के अनुसार, सोसाइटी में 4-5 साल पहले पायल के पिता ने घर खरीदा था, ये सोसाइटी हाल में ही बनी है। पायल पर इल्जाम है कि सोसाइटी की सदस्य नहीं होने के बावजूद पायल 20 जून को सोसाइटी की एजीएम में पहुंचीं।
और जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया था। ऐसे में जब उन्हें बोलने नहीं दिया गया तो उन्होंने वहां मीटिंग में गाली-गलौच और झगड़ा किया।

पायल सोसाइटी में बच्चों के खेलने के सिलसिले में भी अक्सर बच्चों के अभिभावकों से लड़ती रहती हैं। सोसाइटी की शिकायत के मुताबिक पायल पहले भी कई बार लड़ाई-झगड़ा कर चुकीं हैं।
नेहरु-गांधी लेकर पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है Payal

अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने बाली पायल को एक बार पहले भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, और उस समय गिरफ्तार किया था, राजस्थान की बूंदी पुलिस ने।
साल 2019 में उन्हें नेहरु-गांधी परिवार के बारे में एक पोस्ट डाली थी, वीडियो में पूर्व स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।

इसी को लेकर गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने इस मामले में उन्हें हिरासत में भी भेजा था लेकिन एक दिन में ही राजस्थान कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
Payal Rohatgi का फिल्मी करियर कैसा है अबतक?

काम की बात करें तो रोहतगी ने फेमिना मिस इंडिया पेजेंट का हिस्सा बनकर अपने करियर की शुरुआत की।
पायल रोहतगी की फिल्मे
- रिफ्यूजी।
- तुमसे मिलकर।
- रक्त।
- तौबा तौबा।
- 36 चाइना टाउन।
- ढोल।
- अलगी और पगली।
- दिल कबड्डी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
इसके अलावा वो टीवी में भी काम कर चुकी हैं। वो बिग बॉस में दिखीं थी, जहां से उन्हें चर्चा मिली थी। वो फियर फेक्टर इंडिया 2 में नजर आई।
Payal Rohatgi प्राइवेट लाइफ कैसे है?

2011 से ये अभिनेत्री पहलवान संग्राम सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं। इन दोनों की मुलाकात रियलिटी शो इंडिया के सेट पर हुई थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों ने सगाई कर ली थी।