शाहरुख खान सर... आप भारत छोड़िये और परिवार संग पाकिस्तान आ जाइये!

 | 
shahrukh khan and waqar zakar pakistani offer

मशहूर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) इस वक्त ड्रग्स केस (Drugs Case) में मुंबई (Mumbai) की आर्थर रोड जेल में बंद है, और उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है। बीते 4 अक्टूबर को एनसीबी (NCB) ने आर्यन खान को हिरासत में लिया था। एनसीबी अभी इस केस की जांच कर रही है। एनसीबी का आरोप है कि आर्यन खान ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं। 23 साल के आर्यन खान की गिरफ्तारी का मुद्दा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी छाया हुआ है। 

गौरतलब है कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में भी आर्यन खान के केस को लेकर काफी चर्चा है। इस बीच पाकिस्तान के एक एंकर ने एक्टर शाहरुख खान को भारत छोड़कर पाकिस्तान में बसने की सलाह दी है। 

पाकिस्तान से मिला शाहरुख़ खान को सपोर्ट 


पाकिस्तान के एक मशहूर एंकर वकार ज़ाका ने भी शाहरुख खान के समर्थन में ट्वीट किया है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा:-

"शाहरुख खान सर, आप भारत छोड़िए और अपने परिवार के साथ पाकिस्तान आकर बस जाइए। नरेंद्र मोदी सरकार आपके परिवार के साथ जो कर रही है, वह बिल्कुल गलत है। मैं शाहरुख खान के साथ खड़ा हूं।" 

इस ट्वीट के बाद वो जमकर हुए ट्रोल 

वकार के इस ट्वीट को लेकर कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया। वकार ज़का के इस ट्वीट पर लोगों ने उसकी जमकर क्लास लगाई। एक पाकिस्तानी यूजर ने ट्वीट किया कि भाई उसको फायदा नहीं होगा। यहां उसको फिल्में नहीं मिलेंगी। हमारी इंडस्ट्री का हाल आपको मालूम है।  लोग यहां अच्छे कंटेट की उम्मीद छोड़ चुके हैं। 


जीशान वारसी नाम के यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, हां शाहरुख प्लीज पाकिस्तान आइए और हम टीवी चैनल के किसी चाय पान के ड्रामे में काम करें, मतलब कुछ भी, आपसे ऐसी फिजूल ट्वीट की उम्मीद नहीं थी।


 

इसके अलावा यूनिक ब्रिक नाम की एक यूजर ने लिखा कि इसको बस अटेंशन गेन करने का शौक है। ये इमोशनल फूल है, वकार ज़का हमे पागल बना रहा है। 


आपको बता दे, आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान के साथ खड़े नजर आए हैं। आर्यन खान जिस दिन हिरासत में लिए गए, उसी दिन सलमान खान शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंचे थे। इसके अलावा कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने-अपने तरीके से शाहरुख़ का सपोर्ट किया। 

shahrukh khan son aryan khan

वंही बात करे पाकिस्तान की तो बंहा अक्सर हिंदुस्तानी मुद्दे को धर्म के चश्मे से देखने की पुरानी आदत है। इस बात का सबूत पाकिस्तानी अखवारो में देखा जा सकता है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कुछ दिन पहले एक आर्टिकल छापा था और सवाल किया था कि क्या आर्यन खान की गिरफ्तारी भारत के सबसे बड़े मुस्लिम हीरो को निशाना बनाने की कोशिश है?