सारा अली को बाइक पर घुमाकर बुरा फंसे विक्की कौशल, भारी पड़ गई इंदौर में लुका छुपी!

 | 
sara ali khan vicky kaushal

एक्टर विक्की कौशल इंदौर में सारा अली खान को बाइक पर घुमाकर फंस गए हैं।  खबर आ रही है कि इंदौर के रहने वाले एक शख्स ने विक्की के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। क्या है पूरा मामला? आइये जानते है। 

सारा अली संग बाइक पर घूमने निकले बिक्की कौशल 

दरअसल, विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग, जिसमें एक्टर विक्की कौशल इंदौर में सारा अली खान को बाइक पर घुमाकर फंस गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर शूटिंग की तस्वीरें वायरल होने के बाद इस नंबर के असल मालिक ने पुलिस में शिकायत कर दी है।

sara ali khan vicky kaushal

सीन में इस्तेमाल की गई गाड़ी में जो नम्बर दर्ज है, वो एक एक्टिवा गाड़ी का नम्बर है। गाड़ी मालिक का कहना है कि वायरल फोटोज के जरिये उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि मेरी गाड़ी के नंबर पर कोई मोटरसाइकल चला रहा है। जो गैर क़ानूनी है। 

और अब इस सीन को लेकर विक्की कौशल और फिल्म डायरेक्टर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक्टिवा का नंबर इस्तेमाल किए जाने की शिकायत RTO में भी की गई है। RTO ने भी इसे गैर-कानूनी माना है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

नंबर के असली मालिक ने जताई नाराजगी

रविवार सुबह राजवाड़ा और जवाहर मार्ग क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा को पीछे बिठाकर विक्की जो मोटरसाइकिल चला रहे थे, उसका नंबर एमपी-09 यूएल 4872 बताया गया है। मामले में जब पड़ताल की तो यह बाणगंगा इलाके के सुंदर नगर निवासी जय सिंह यादव की स्कूटर (एक्टिवा) का निकला।  

sara ali khan

वही जय सिंह यादव ने बताया कि एमपी-09 यूएल 4872 उनकी ही स्कूटर का नंबर है। ये गाड़ी उन्होंने एरोड्रम स्थित शोरूम से 25 मई 2018 को खरीदी थी शिकायतकर्ता जय सिंह यादव ने कहा:- 

“फिल्म सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया वाहन नंबर मेरा है; पता नहीं फिल्म यूनिट को इसकी जानकारी है या नहीं...यह अवैध है, बिना अनुमति के मेरी नंबर प्लेट का उपयोग नहीं कर सकते। मैंने स्टेशन पर एक ज्ञापन दिया है। मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए।"

यादव को जब फिल्मवालों द्वारा की गई नंबर की इस ''हेराफेरी का पता चला तो वे भी चौंक गए। बोले- ऐसा नहीं हो सकता। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिल्म वालों ने कैसे मेरी स्कूटर का नंबर बाइक पर लगाया। उस गाड़ी से कुछ घटना-दुर्घटना हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा, फंसूंगा तो मैं ही। 

पुलिस का क्या बयान सामने आया?

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट अनुसार, इंदौर RTO जितेंद्र रघुवंशी के मुताबिक ऐसा करना गलत है। किसी भी वाहन का नंबर कोई अन्य व्यक्ति चाहकर भी इस्तेमाल नहीं कर सकता। चाहे वाहन मालिक सहमति भी दे दे। उन्होंने कहा कि मामले कि जानकारी मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


एएनआई से बाणगंगा के एसआई राजेंद्र सोनी ने कहा कि “हमारे पास विक्की कौशल के खिलाफ शिकायत आई है। इस मामले की जांच की जाएगी और देखा जाएगा किनंबर प्लेट का दुरुपयोग किया गया था या नहीं। मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। अगर फिल्म इकाई इंदौर में है, तो उनकी भी जांच की जाएगी।