विक्की कौशल और कटरीना कैफ का हुआ कथित रोका, डायरेक्टर कबीर खान के घर गुपचुप हुई सेरेमनी!

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी से जुड़ी खबरें काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, मुंबई में दिवाली के दिन डायरेक्टर कबीर खान के घर पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की एक प्राइवेट और स्पेशल कथित रोका सेरेमनी हो गई। विक्की और कैटरीना के परिवारों की मौजूदगी में कथित रोका सेरेमनी दिवाली के दिन हुई क्योंकि दोनों के परिवार के लोगों ने इसे शुभ तिथि माना।
आपको बता दे, ये सिर्फ खबरे है, जो मीडिया में चल रही है। फ़िलहाल कैटरीना या विक्की कौशल की तरफ से किसी भी तरह का कोई आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है।
कबीर खान के घर हुई कपल की रोका सेरेमनी

ABP News की एक खबर अनुसार, विक्की कौशल और कटरीना कैफ पपाराजी और मीडिया के ध्यान से बचने के लिए अलग-अलग कारों में पहुंचे थे। विक्की और कैटरीना की रोका सेरेमनी काफी सुंदर थी। कैटरीना ने खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था। लाइट और डेकोरेशन भी कमाल का किया गया था। दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त था इसलिए दोनों के परिवारों ने ये सेरेमनी करने का फैसला लिया।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की रोका सेरेमनी में सिर्फ परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। विक्की कौशल की तरफ से उनके भाई सनी कौशल और माता-पिता थे तो कटरीना कैफ की तरफ उनकी बहन और मां सुजैन थीं।
कबीर खान को राखी भाई मानती हैं कटरीना

डायरेक्टर कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, दोनों कैटरीना के लिए परिवार के जैसे हैं। बता दें कि कैटरीना कबीर खान को अपना राखी भाई मानती हैं। उन्होनें कैटरीना-विक्की की रोका सेरेमनी को काफी सुंदर तरह से होस्ट किया।
कबीर खान ने कटरीना कैफ के साथ हिट फिल्मों में साथ काम किया है। कबीर खान ने इस खूबसूरत मौके पर मेजबान की भूमिका निभाने के इच्छुक थे।

दिलचस्प बात ये है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने दीवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं लेकिन इस कपल ने अपनी खुशखबरी को अपने तक ही सीमित रखने का फैसला किया।
शादी की अफवाह और खंडन

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी चर्चा है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर में शादी करने वाले हैं। पहले दोनों विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे, लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते दोनों ने भारत में ही शादी करने का फैसला किया।

कैटरीना रॉयल वेडिंग चाहती थीं इसलिए शादी राजस्थान के एक किले में की जाएगी। विक्की और कैटरीना अपना हनीमून तक स्किप करेंगे, क्योंकि फिलहाल दोनों का शेड्यूल बहुत बिजी है। हालांकि, कटरीना कैफ ने पहले सगाई की खबरों का खडंन किया था लेकिन रिपोर्ट्स में हिंट मिलता है कि शादी की तैयारी जोरों पर हैं।