शादी से पहले वायरल हुआ कटरीना-विक्की का वेडिंग कार्ड, इस तरह की किया गया है डिजाइन

विक्की कौशल और कटरीना कैफ जल्द एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट बनाने की कोशिश की है। शादी की कोई भी वीडियो या फोटो लीक न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शादी में आने वाले लोगों से लेकर स्टाफ तक को होटल में मोबाइल रखने की इजाजत नहीं है लेकिन बावजूद इसके शादी से जुड़ी एक के बाद एक खबरे आ रही हैं।
यही वजह रही कि अब तक बॉलीवुड के इस स्टार कपल की शादी का कार्ड तक फैंस के सामने नहीं आ सका था, लेकिन अब विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का कार्ड सामने आया है। अब सोशल मीडिया पर कटरीना विक्की की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है।
कटरीना-विक्की की शादी का कार्ड!
अमर उजाला की एक खबर अनुसार, दोनों 9 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। शादी से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वेडिंग कार्ड में दूल्हा-दुल्हन यानी कटरीना और विक्की का नाम गोल्डन कलर से इंग्लिश में लिखा गया है।
कार्ड पर फ्लोरल बॉर्डर का डिजाइन बना है। इस कार्ड को सोशल मीडिया पर katrinakaifinspiration नाम के पेज व अन्य कई सोशल मीडिया पेज पर से शेयर किया गया है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये कार्ड असली है या फिर इसे कटरीना के फैंस ने बनाकर शेयर किया है।
विक्की और कटरीना की शादी का कार्ड पेस्टल थीम पर डिजाइन किया गया है। वहीं कार्ड में गोल्डन कलर से विक्की और कैटरीना का नाम लिखा हुआ है, जिसे फूलों से सजाया गया है। कटरीना और विक्की की शादी का ये कार्ड शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन दिया गया है, 'ओह माय गॉड, ये रहा इनविटेशन।
फैंस दे रहे है अपनी प्रतिक्रिया!
शादी के कार्ड की तस्वीर सामने आने के बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ के फैंस उसको काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी फेवरेट स्टार्स को शादी के लिए बधाई दे रहे हैं। वंही कुछ फैंस का कहना है कि ये कार्ड फेंक हैं तो वहीं एक यूजर ने लिखा, मुझे नहीं लगता कि ये फेंक है। एक अन्य यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ये सब इंस्टाग्राम पर लिखा है, इसका फॉन्ट देखों। हो सकता है कि उनकी शादी हो रही हो लेकिन ये कार्ड फेंक है।
आपको बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के फंक्शन कल यानी 7 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। खबरों के मुताबिक 7 तारीख को कटरीना का मेहंदी फंक्शन और संगीत सेरेमनी हुई थी जिसे विक्की की मां ने होस्ट किया था।
कैटरीना के हांथो पर विक्की के नाम की मेहँदी
वहीं कटरीना कैफ के हाथों पर वीना नागदा ने मेहंदी लगाई है। अभिनेत्री के हाथों पर विक्की के नाम की महंदी लगाकर वीना अपने अगले डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। वीना इससे पहले कई अभिनेत्रियों के हाथों पर दुल्हन की मेहंदी लगा चुकी हैं।
शादी में लगी कई तरह पाबंदियां
मीडिया खबरों के अनुसार, बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना कैफ की शादी की तस्वीरें किसी तरह बाहर ना आ सके इसके लिए मेहमानो के लिए कुछ सख्त हिदायते दी गई है। मीडिया खबरों के अनुसार, शादी में मोबाईल तक बैन है, कोई फोटो नहीं खींची जा सकती है। मीडिया खबरे यंहा तक बात कर रहे है कि दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो किसी बड़े ओटीटी प्लेटफार्म को बेच दी है, जिसकी अच्छी खासी कीमत विक्की और कैटरीना की मिल रही है।